सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. अंग्रेजों ने सांभर झील के लिए नमक समझौता कब किया?
Question Asked : RPSC Exam

(A) 1869
(B) 1865
(C) 1879
(D) 1889

2. भारतीयों के लिए सिल्क मार्ग किसने आरम्भ किया?

(A) कनिष्क
(B) हर्ष
(C) अशोक
(D) फाह्यान

3. भीष्म पितामह को इच्छा मृत्यु का वरदान किसने दिया था?

(A) राजा महाभिष
(B) महाराज शांतनु
(C) वशिष्ठ ऋषि
(D) परशुरामजी

4. विश्व व्यापार संगठन के महानिदेशक कौन है?

(A) डेविड नबारो
(B) टैड्रोस ऐडरेनॉम ग़ैबरेयेसस
(C) डॉक्टर मार्गरेट चैन
(D) रॉबर्टो अजेवेडो

5. विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

(A) हेग, नीदरलैंड्स
(B) जेनेवा, स्विटजरलैंड
(C) दुबई, यूएई
(D) रोम, इटली

6. विश्व व्यापार संगठन की स्थापना कब हुई थी?

(A) 7 अप्रैल 1948
(B) 1 जनवरी 1995
(C) 23 जून 1894
(D) 1 जनवरी 1996

7. वर्तमान समय में डब्ल्यूटीओ WTO के कितने सदस्य देश हैं?

(A) 162 देश
(B) 164 देश
(C) 165 देश
(D) 168 देश

8. विश्व स्वास्थ्य संगठन का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

(A) हेग, नीदरलैंड्स
(B) जेनेवा, स्विटजरलैंड
(C) दुबई, यूएई
(D) रोम, इटली

9. विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना कब हुई?

(A) 7 अप्रैल 1948
(B) 7 जून 1948
(C) 23 जून 1894
(D) 7 अप्रैल 1946

10. भारतीय उच्चतम न्यायालय के कौनसे न्यायाधीश अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में भी रहे हैं?

(A) दलवीर भंडारी
(B) डॉ नागेन्द्र सिंह
(C) जी. वी. मावलंकर
(D) बेनेगल रामाराव

11. अंतरराष्ट्रीय न्यायालय की स्थापना कब हुई थी?

(A) 18 अप्रैल 1946
(B) 26 जून 1945
(C) 23 जून 1894
(D) 3 अप्रैल 1946

12. अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में कितने न्यायाधीश होते हैं?

(A) 13 न्यायाधीश
(B) 15 न्यायाधीश
(C) 18 न्यायाधीश
(D) 20 न्यायाधीश

13. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में नियुक्त प्रथम भारतीय न्यायाधीश कौन है?

(A) दलवीर भंडारी
(B) डॉ नागेन्द्र सिंह
(C) जी. वी. मावलंकर
(D) बेनेगल रामाराव

14. अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में प्रथम भारतीय न्यायाधीश कौन है?

(A) दलवीर भंडारी
(B) डॉ नागेन्द्र सिंह
(C) जी. वी. मावलंकर
(D) बेनेगल रामाराव

15. अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कौन है?

(A) दलवीर भंडारी
(B) अब्दुलकवी अहमद यूसुफ
(C) ज़्यू हनकिन
(D) पीटर टॉमका