राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. त्रिपुरा के राज्यपाल का नाम क्या है?

(A) पदमनाभ बालकृष्‍ण आचार्य
(B) तथागत राय
(C) देवानंद कोंवर
(D) वक्कोम पुरुषोत्तमन

2. उत्‍तर प्रदेश के राज्यपाल का नाम क्या है?

(A) टी॰वी॰ राजेश्वर
(B) अज़ीज़ कुरैशी
(C) राम नाईक
(D) बनवारी लाल जोशी

3. पश्चिमी बंगाल के राज्यपाल का नाम क्या है?

(A) केशरी नाथ त्रिपाठी
(B) देवानन्द कोंवर
(C) मयंकोटे केलथ नारायणन
(D) गोपालकृष्ण गाँधी

4. कर्नाटक के राज्यपाल का नाम क्या है?

(A) रामेश्वर ठाकुर
(B) त्रिलोकी नाथ चतुर्वेदी
(C) हंस राज भारद्वाज
(D) वाजूभाई वाला

5. मिज़ोरम के राज्यपाल का नाम क्या है?

(A) केशरी नाथ त्रिपाठी
(B) लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) निर्भय शर्मा
(C) अजीज कुरेशी
(D) कुम्मानम राजशेखरन

6. ओडिशा के राज्यपाल का नाम क्या है?

(A) मुरलीधर चन्द्रकान्त भंडारे
(B) एस सी जमीर
(C) प्रो. गणेशी लाल
(D) सत्यपाल मलिक

7. भारत का सबसे कम जनसंख्या घनत्व वाला राज्य कौन-सा है?

(A) गोवा
(B) सिक्किम
(C) त्रिपुरा
(D) अरुणाचल प्रदेश

8. भारत में किन राज्यों में ‘थारू जनजाति’ निवास कर रही है?

(A) बिहार तथा मध्य प्रदेश
(B) झारखण्ड तथा बिहार
(C) छत्तीसगढ़ तथा हिमाचल प्रदेश
(D) उत्तराखण्ड तथा उत्तर प्रदेश

9. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के द्वारा अस्पृश्यता की समाप्ति की व्यवस्था की गई है?

(A) अनुच्छेद-14
(B) अनुच्छेद-15
(C) अनुच्छेद-16
(D) अनुच्छेद-17

10. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्नलिखित में से किस राज्य में साक्षरता सर्वाधिक थी?

(A) मणिपुर
(B) पंजाब
(C) असम
(D) मध्य प्रदेश

11. वर्ष 2011 की जनगणना में निम्नलिखित में से किस राज्य की जनसंख्या में कमी आई?

(A) नागालैण्ड
(B) केरल
(C) सिक्किम
(D) मणिपुर