राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. संवैधानिक सरकार का अर्थ क्या है?
Question Asked : Civil Service Pre Exam 2020

(A) किसी राष्ट्र की परिसंघीय संरचना वाली एक प्रतिनिधि सरकार
(B) कोई सरकार, जिसके प्रमुख के पास नाममात्र की शक्तियां हों
(C) कोई सरकार, जिसके प्रमुख के पास वास्तविक शक्तियां हों
(D) कोई सरकार, जो संविधान की सीमाओं से परिबद्ध हो

2. भारत का वर्तमान रेल मंत्री कौन है 2023

(A) राजनाथ सिंह
(B) राम विलास पासवान
(C) पीयूष गोयल
(D) धर्मेंद्र प्रधान

3. भारत में कुल कितने मतदाता है?

(A) 17.32 करोड़
(B) 45.67 करोड़
(C) 67.40 करोड़
(D) 94.50 करोड़

4. 22वें विधि आयोग के अध्यक्ष कौन है?

(A) विनय मित्तल
(B) अरविंद सक्सेना
(C) डॉ. बलबीर सिंह चौहान
(D) रितु राज अवस्थी

5. भारत में वहाबी आंदोलन का महत्वपूर्ण केंद्र कहां था?

(A) लाहौर
(B) पटना
(C) अमृतसर
(D) पुणे

6. भारत के संविधान में नीति निर्देशक सिद्धांत कहां से लिए गए हैं?

(A) ब्रिटेन से
(B) आयरलैंड से
(C) यू.एस.एस.आर. से
(D) फ्रांस से

7. नीति निर्देशक तत्व किस देश से लिया गया है?

(A) फ्रांस
(B) आयरलैंड
(C) जापान
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका

8. परिसीमन आयोग का अध्यक्ष कौन है?

(A) सुशील चंद्रा
(B) रंजना प्रकाश देसाई
(C) अमित शाह
(D) केके शर्मा

9. राज्यसभा के वर्तमान उपसभापति 2023

(A) सुमित्रा महाजन
(B) हरिवंश नारायण सिंह
(C) बी के हरिप्रसाद
(D) पी जे कुरियन

10. हिमाचल प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है?

(A) वीरभद्र सिंह
(B) जयराम ठाकुर
(C) सुखविंदर सिंह सुक्खू
(D) प्रेम कुमार धूमल

11. राज्यसभा के सभापति कौन है 2023

(A) वीरेन्द्र कुमार
(B) पीयूष गोयल
(C) जगदीप धनखड़
(D) गिरिराज सिंह

12. राज्यसभा के वर्तमान सभापति कौन है?

(A) जगदीप धनखड़
(B) पीयूष गोयल
(C) वीरेन्द्र कुमार
(D) गिरिराज सिंह

13. राज्य सभा में सदस्य बनने के लिए किसी भी व्यक्ति की कम से कम आयु कितनी होनी चाहिए?
Question Asked : MP Police Constable (General Duty) Exam 2017

(A) 30 वर्ष
(B) 35 वर्ष
(C) 25 वर्ष
(D) 21 वर्ष

14. भंडारी समिति किससे संबंधित है?

(A) केद्र-राज्यों का संबंध
(B) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की पुनर्संरचना
(C) पंचायती राज संस्थाएं
(D) बैंकिंग सुधार

15. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग में अधिकतम कितने सदस्य होते हैं?

(A) चार सदस्य
(B) पाँच सदस्य
(C) छह सदस्य
(D) सात सदस्य