रोचक प्रश्न

रोचक प्रश्न (Interesting Questions) श्रृंखला में सामान्य ज्ञान के रोचक प्रश्नोत्तर का संग्रह दिया गया है। यह रोचक किसी भी विषय इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थशास्त्र, विज्ञान, कला, फिल्म, गणित आदि पर हो सकते है। प्रतियोगी परीक्षाओं, क्विज प्रोग्राम, इंटरव्यू में अक्सर इस तरह के प्रश्न पूछे जाते है। मजेदार प्रश्न में अपडेट रहकर उनका सटीक उत्तर देकर आप अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय दे सकते है।

1. एवरेस्ट की ऊंचाई कितनी है?

(A) 8,800 मीटर
(B) 8,858 मीटर
(C) 8,848 मीटर
(D) ज्ञात नहीं की गयी

2. आसमान की ऊंचाई कितनी है?

(A) 14,00,00,000 किलोमीटर
(B) 14,50,00,000 किलोमीटर
(C) 14,96,00,000 किलोमीटर
(D) ज्ञात नहीं की जा सकती

3. ताजमहल में कितने कमरे है?

(A) 22 कमरें
(B) 32 कमरें
(C) 50 कमरें
(D) रिकॉर्ड मौजूद नहीं

4. ताजमहल की ऊँचाई कितनी है?

(A) 70 मीटर
(B) 72 मीटर
(C) 73 मीटर
(D) 75 मीटर

5. ताजमहल का डिजाइनर कौन था?

(A) शाह अब्दाली
(B) मोहम्मद अहमद
(C) अहमद लाहौरी
(D) ज्ञात नहीं

6. ताजमहल किस मिस्त्री ने बनाया था?

(A) शाह अब्दाली
(B) मोहम्मद अहमद
(C) अहमद लाहौरी
(D) ज्ञात नहीं

7. शाहजहां के बेटे का नाम क्या था?

(A) जहाँगीर
(B) औरंग़ज़ेब
(C) ओरंगजेब
(D) हुमायूँ

8. शाहजहां के पिता का नाम क्या था?

(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) ओरंगजेब
(D) हुमायूँ

9. शाहजहाँ की माता का क्या नाम था?

(A) मुमताज महल
(B) जोधाबाई
(C) मुमताज़ बेगम
(D) हसीना बेगम

10. शाहजहाँ किसका पुत्र था?

(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) हुमायूँ
(D) औरंगजेब

11. शाहजहाँ किसका बेटा था?

(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) हुमायूँ
(D) औरंगजेब

12. शाहजहाँ का जन्म कब हुआ था?

(A) 1 जनवरी 1592
(B) 5 जनवरी 1592
(C) 15 जनवरी 1592
(D) 25 जनवरी 1592

13. शाहजहां का मकबरा कहाँ है?

(A) दिल्ली
(B) आगरा
(C) जयपुर
(D) मथुरा

14. शाहजहाँ का वास्तविक नाम क्या था?

(A) मोहम्मद शाहजहाँ
(B) अबुल मुजफ्फर खुर्रम
(C) शाहब उद-दीन मोहम्मद शाहजहाँ
(D) अल् आजाद अबुल मुजफ्फर शाहब उद-दीन मोहम्मद खुर्रम

15. अकबर के घोड़े का क्या नाम था?

(A) चेतक
(B) रहबर
(C) अल्लाहो
(D) सारंग