अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य

1. 11वां विश्व हिंदी सम्मेलन 2018 कहां आयोजित हुआ?

(A) भोपाल, भारत
(B) जोहांसबर्ग, दक्षिण अफ्रीका
(C) पोर्ट लुई, मॉरीशस
(D) नई दिल्ली, भारत

2. ओलंपिक खेलों में राष्ट्रीय गान प्रथम बार कब बजाया गया?

(A) वर्ष 1912
(B) वर्ष 1924
(C) वर्ष 1932
(D) वर्ष 1952

3. अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष कौन है?

(A) ज़ैद राद अल हुसैन
(B) एंटोनियो गुटेरेश
(C) मिशेल बैशलेट
(D) बुतरस घाली

4. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग का मुख्यालय कहाँ है?

(A) नई दिल्ली, भारत
(B) ढाका, बांग्लादेश
(C) काठमांडु, नेपाल
(D) जिनेवा, स्विट्जरलैंड

5. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष कौन है?

(A) ज़ैद राद अल हुसैन
(B) एंटोनियो गुटेरेश
(C) मिशेल बैशलेट
(D) बुतरस घाली

6. बिम्सटेक शिखर सम्मेलन 2018 की मेजबानी कौन सा देश करेगा?

(A) भारत
(B) बांग्लादेश
(C) नेपाल
(D) भूटान

7. बिम्सटेक की स्थापना कब हुई?

(A) वर्ष 1996
(B) वर्ष 1997
(C) वर्ष 1979
(D) वर्ष 1998

8. बिम्सटेक के सदस्य देश कितने है?

(A) 5 सदस्य देश
(B) 6 सदस्य देश
(C) 7 सदस्य देश
(D) 8 सदस्य देश

9. बिम्सटेक का मुख्यालय कहाँ है?

(A) नई दिल्ली, भारत
(B) ढाका, बांग्लादेश
(C) काठमांडु, नेपाल
(D) थिम्फू, भूटान

10. यूनेस्को के महानिदेशक कौन है?

(A) मार्गरेट चॉन
(B) आद्रे जुओले
(C) ऑड्रे एजोले
(D) रॉबर्ट एजोले

11. विश्व में पहली बार महिला विदेश मंत्रियों की बैठक कहां होगी?

(A) कनाडा
(B) ब्रिटेन
(C) बेल्जियम
(D) स्विट्जरलैंड

12. विश्व की सबसे बड़ी खुफिया एजेंसी कौनसी है?

(A) RAW, भारत
(B) MOSSAD, इजराइल
(C) MSS, चीन
(D) CIA, अमेरिका

13. संयुक्त राष्ट्र संघ दिवस कब मनाया जाता है?
Question Asked : Bihar Police Sub Inspector Exam 2018

(A) 24 अक्टूबर
(B) 22 अक्टूबर
(C) 21 दिसम्बर
(D) 22 नवम्बर

14. सर क्रीक विवाद किन दो देशों के मध्य है?
Question Asked : Bihar Police Sub Inspector Exam 2018

(A) भारत-पाकिस्तान
(B) अफगानिस्तान-पाकिस्तान
(C) चीन-भारत
(D) भारत-बांग्लादेश

15. जिम्बाब्वे के नए राष्ट्रपति कौन है?

(A) रॉबर्ट मुगाबे
(B) इमर्सन मनांगाग्वना
(C) मॉर्गन स्वानगिरई
(D) अरिपोव अब्दुल्ला