राष्ट्रीय परिदृश्य

1. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष 2023

(A) कुशाल सिंह
(B) स्तुति नारायण कक्कड़
(C) जरीना उस्मानी
(D) प्रियंक कानूनगो

2. राज्यसभा के वर्तमान सभापति कौन है?

(A) जगदीप धनखड़
(B) पीयूष गोयल
(C) वीरेन्द्र कुमार
(D) गिरिराज सिंह

3. जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश कौन है?

(A) जस्टिस राजेश बिंदल
(B) जस्टिस ताशी रबस्तान
(C) जस्टिस एलएन स्वामी
(D) जस्टिस अली मोहम्मद मागरे

4. भारत का सबसे बड़ा तैरता हुआ सौर ऊर्जा संयंत्र किस राज्य में है?

(A) कर्नाटक
(B) बिहार
(C) पंजाब
(D) तेलंगाना

5. हाल ही में देश में सबसे कम उम्र के विधानसभा अध्यक्ष कौन बने है?

(A) रामराजे निम्बलाकर
(B) अजित पवार
(C) राहुल नार्वेकर
(D) देवेंद्र पणडवीस

6. ब्ल्यू ड्यूक किस राज्य की राजकीय तितली घोषित की गई है?

(A) तेलंगाना
(B) महाराष्ट्र
(C) सिक्किम
(D) मणिपुर

7. मद्रास हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश कौन है?

(A) अमरेश्वर प्रताप साही
(B) रवि शंकर झा
(C) मुनीश्वर नाथ भंडारी
(D) इन्द्रजीत महांति

8. केरल में किस पार्टी की सरकार है 2022

(A) भारतीय जनता पार्टी
(B) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)
(C) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी)
(D) कांग्रेस

9. विधान परिषद् कितने राज्यों में है 2022

(A) 5 राज्यों में
(B) 9 राज्यों में
(C) 6 राज्यों में
(D) 7 राज्यों में

10. इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश कौन है?

(A) जस्टिस संजय यादव
(B) जस्टिस रवि शंकर झा
(C) जस्टिस राजेश बिंदल
(D) जस्टिस इन्द्रजीत महांति

11. केरल के मुख्यमंत्री किस पार्टी के हैं?

(A) भारतीय जनता पार्टी
(B) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी)
(C) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)
(D) कांग्रेस

12. केरल के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है?

(A) उम्मन चांडी
(B) वी. एस अच्युतानान्तन
(C) पिनरई विजयन
(D) ए के एंटोनी

13. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का गठन कब हुआ था?

(A) 17 अगस्त, 2006
(B) 27 सितंबर, 2006
(C) 07 सितंबर, 2007
(D) 27 अक्टूबर, 2010

14. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण किस मंत्रालय के अधीन कार्य करता है?

(A) कृषि मंत्रालय
(B) गृह मंत्रालय
(C) शहरी विकास मंत्रालय
(D) वित्त मंत्रालय

15. दीन दयाल उपाध्याय-ग्रामीण कौशल्य योजना (DDU-GKY) क्या है?

(A) यह एक कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम है।
(B) यह गरीब परिवारों के ग्रामीण युवाओं के लिए है।
(C) इसका उद्देश्य मजदूरी रोजगार देना है।
(D) यह सरकारी एजेन्सियों द्वारा दिए जाने वाले कौशल प्रशिक्षण पर पूर्णरूप से निर्भर है।