मनोविज्ञान

मनोविज्ञान प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शिक्षा मनोविज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर शिक्षक पात्रता परीक्षा, UPTET, CTET, UKTET, MPTET, CHTET, BTET, JTET, RTET, PTET, HTET जैसी परीक्षाओं के लिए। बाल​ मनोविज्ञान, बाल विकास, शिक्षा शास्त्र संबंधी प्रश्नों पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर शिक्षक बनने का सपना पूरा कर सकते है।

1. मानव जाति में विकास कब तक होता है?

(A) किशोरावस्था के अंत तक
(B) बाल्यावस्था के अंत तक
(C) प्रौढ़ावस्था के प्रारंभ तक
(D) जीवनपर्यंत

2. बच्चा ईर्ष्या का प्रदर्शन किस आयु में करता है?

(A) 6 माह की आयु में
(B) 12 माह की आयु में
(C) 18 माह की आयु में
(D) 24 माह की आयु में

3. खिलौनों की आयु किसे कहते हैं?

(A) पूर्व बाल्यवस्था को
(B) उत्तर बाल्यवस्था को
(C) शैशवावस्था को
(D) इनमें से सभी।

4. व्यावहारिक बुद्धि का अर्थ है कि बुद्धि संस्कृति का उत्पाद होती है किसने कहा?

(A) स्टर्नबर्ग
(B) वाइगॉट्स
(C) सैलोवी
(D) मेयर

5. मनोविज्ञान की प्रयोगशाला किस मनोवैज्ञानिक ने स्थापित की?

(A) ऐस्किवरल
(B) स्पीयर मैन
(C) हॉल्स
(D) वुण्ट

6. द्वितत्व सिद्धान्त के प्रतिपादक कौन थे?

(A) स्पीयरमैन
(B) जेम्स ड्रेवर
(C) हॉल्स
(D) वेल्स

7. बालक का मानसिक स्वास्थ्य किस पर निर्भर करता है?

(A) विद्यालय पर
(B) परिवार पर
(C) समुदाय पर
(D) इनमें से सभी पर

8. बालक का सामाजिक विकास किससे प्रभावित होता है?

(A) सामाजिक आर्थिक स्तर
(B) विद्यालय
(C) परिवार
(D) इनमें से सभी से

9. बालक की प्रथम पाठशाला क्या है?

(A) परिवार
(B) समाज
(C) गांव
(D) विद्यालय।

10. ‘प्रयास व त्रुटि’ में सबसे महत्वपूर्ण क्या है?

(A) अभ्यास
(B) प्रेरणा
(C) लक्ष्य
(D) वाद-विवाद

11. भाषा शिक्षण की प्रथम कक्षा किसे माना जाता है?

(A) पूर्व प्राथमिक कक्षा को
(B) प्लेवे विद्यालय को
(C) घर को
(D) ये सभी

12. वृद्धि को प्रभावित करने वाले कारक कौन कौन से हैं?

(A) पर्यावरण
(B) स्वास्थ्य
(C) आहार
(D) ये सभी

13. बुद्धि के बहुकारक सिद्धांत के प्रतिपादक कौन हैं?

(A) मैक्डूगल
(B) टर्मन
(C) थॉर्नडाइक
(D) बर्ट

14. डाइलेक्सिया (Dyslexia) क्या है?

(A) पढ़ने की अक्षमता
(B) लिखनले की अक्षमता
(C) सीखने की अक्षमता
(D) सुनने की अक्षमता

15. बुद्धि लब्धि मापन के जन्मदाता कौन है?

(A) स्टर्न
(B) बिने
(C) टर्मन
(D) इनमें से कोई नहीं