करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023

करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 : अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी में लगे है और पहले ही प्रयास में सफलता चाहते है। तो इसके लिए करेंट अफेयर्स में आपकी पकड़ मजबूत होनी चाहिए। डेली करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न एक दिवसीय परीक्षा एसएससी, पटवारी, पुलिस, आर्मी अग्निवीर परीक्षा, पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा आदि में भी उपयोगी साबित होगे। नीचे दिये गये करेंट अफेयर्स के प्रश्नों के माध्यम से आप अपनी तैयारी को भलि भांति जांच सकते है।

प्रश्न 1. फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन (FLO) के 40वें अध्यक्ष कौन बने है?

  • (A) सुधा शिवकुमार
  • (B) जय यशवर्धन
  • (C) अजय कपूर
  • (D) सौम्या स्वामीनाथन

प्रश्न 2. सावरकर के जन्मदिन को 'स्वतंत्र वीर गौरव दिवस' के रूप में कौनसा राज्य मनायेगा?

  • (A) गुजरात
  • (B) उत्तराखंड
  • (C) महाराष्ट्र
  • (D) उत्तर प्रदेश

प्रश्न 3. नौसेना संचालन के महानिदेशक का कार्यभार किसने ग्रहण किया है?

  • (A) महेश सिंह
  • (B) अतुल आनंद
  • (C) अजीत कुमार
  • (D) संजय जसजीत सिंह

प्रश्न 4. हाल ही में किस भारतीय ने विश्व शतरंज आर्मगेडन एशिया और ओशिनिया इवेंट का टाइटल जीता है?

  • (A) हर्षित राजा
  • (B) संकल्प गुप्ता
  • (C) डी गुकेश
  • (D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 5. IPL में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय कौन बने हैं?

  • (A) दीपक चाहर
  • (B) भुवनेश्वर कुमार
  • (C) हर्षल पटेल
  • (D) रोहित शर्मा

प्रश्न 6. इंडिया जस्टिस रिपोर्ट-2022 में किस राज्य ने शीर्ष स्थान हासिल किया है?

  • (A) कर्नाटक
  • (B) उत्तर प्रदेश
  • (C) महाराष्ट्र
  • (D) तमिलनाडु

प्रश्न 7. सर्वश्रेष्ठ सार्वजनिक परिवहन वाले शहरों की सूची में कौन शीर्ष पर है?

  • (A) टोक्यो
  • (B) प्राग
  • (C) बर्लिन
  • (D) बैकांक

प्रश्न 8. 'मराठा उद्योगरत्न 2023 पुरस्कार' किसने जीता है?

  • (A) अमित मिश्रा
  • (B) नीलेश सांबरे
  • (C) सी आर राव
  • (D) आकाश सांबरे

प्रश्न 9. राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस कब मनाया जाता है?

  • (A) 09 अप्रैल
  • (B) 11 अप्रैल
  • (C) 10 अप्रैल
  • (D) 15 अप्रैल

प्रश्न 10. भारतीय संविधान के डोगरी संस्करण का पहला संस्करण किसने जारी किया?

  • (A) नरेंद्र मोदी
  • (B) राजनाथ सिंह
  • (C) किरण रिजिजू
  • (D) अमित शाह

प्रश्न 11. 'ऑरलियंस मास्टर्स 2023' पुरुष एकल खिताब किसने जीता है?

  • (A) केंटा निशिमोतो
  • (B) मैग्नस जोहानसन
  • (C) प्रियांशु राजावत
  • (D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 12. 'सांख्यिकी 2023 में अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार' किसने जीता है?

  • (A) अमित मिश्रा
  • (B) सी आर राव
  • (C) हरि बालकृष्णन
  • (D) नीलेश सांबरे

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted