वस्तुनिष्ठ करेंट अफेयर्स क्विज | Daily Current Affairs Quiz in Hindi

डेली करेंट अफेयर्स क्विज हिंदी में 2023 : इस वर्ष 2023 की सभी आगामी सभी सरकारी परीक्षाओं के लिए डेली करेंट अफेयर्स से आप अपनी तैयारी को जांच सकते है। जिससे आप पहले ही प्रयास में पक्की सफलता पा सकते है। यहां 15 करेंट अफेयर्स से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल दिये है। आइये देखते है इनमें से कितने सवालों का आप सही जवाब दे पाते है–

प्रश्न 1. भारत में पहले इंटरनेशनल क्वांटम कम्युनिकेशन कॉन्क्लेव का आयोजन किस शहर में किया गया?

  • (A) नई दिल्ली
  • (B) भुवनेश्वर
  • (C) कोलकाता
  • (D) आगरा

प्रश्न 2. किस राज्य की 'कांगड़ा चाय' को यूरोपीय GI टैग मिला है?

  • (A) असम
  • (B) हिमाचल प्रदेश
  • (C) सिक्किम
  • (D) पश्चिम बंगाल

प्रश्न 3. T20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन बने हैं?

  • (A) टिम साउदी
  • (B) शाकिब अल हसन
  • (C) राशिद खान
  • (D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 4. शेख मंसूर बिन जायद अल नाहयान किस देश के नए उपराष्ट्रपति बने हैं?

  • (A) मोरक्को
  • (B) सऊदी अरब
  • (C) UAE
  • (D) कतर

प्रश्न 5. QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटीज रैंकिंग 2023 के अनुसार एशिया में सबसे अधिक प्रतिनिधित्व वाला देश कौनसा है?

  • (A) भारत
  • (B) चीन
  • (C) बांग्लादेश
  • (D) नेपाल

प्रश्न 6. अंतर्राष्ट्रीय शून्य अपशिष्ट दिवस कब मनाया जाता है?

  • (A) 28 मार्च
  • (B) 30 मार्च
  • (C) 29 मार्च
  • (D) 31 मार्च

प्रश्न 7. आर्टन कैपिटल द्वारा जारी पासपोर्ट इंडेक्स 2023 में कौन शीर्ष पर रहा है?

  • (A) जर्मनी
  • (B) स्वीडन
  • (C) UAE
  • (D) दक्षिण अफ्रीका

प्रश्न 8. किस टेनिस खिलाड़ी ने अपना पहला मियामी ओपन खिताब जीता है?

  • (A) इगा स्विटेक
  • (B) एलेना रिबाकिना
  • (C) पेट्रा क्वितोवा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 9. यूरोपीय यूनियन ने हाल में किस देश को उच्च जोखिम वाले तृतीय देश क्षेत्राधिकारों की सूची से हटाया है?

  • (A) श्री लंका
  • (B) पाकिस्तान
  • (C) अफगानिस्तान
  • (D) चीन

प्रश्न 10. हाल ही में कौनसा देश भारतीय रुपये में व्यापार करने पर सहमत हुए हैं?

  • (A) उज्बेकिस्तान
  • (B) मलेशिया
  • (C) तुर्कमेनिस्तान
  • (D) कतर

प्रश्न 11. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने 'स्कूल चलो अभियान 2023’ शुरू किया है?

  • (A) राजस्थान
  • (B) उत्तर प्रदेश
  • (C) हिमाचल प्रदेश
  • (D) मध्य प्रदेश

प्रश्न 12. भारत और फिलीपींस के बीच चौथी रक्षा सहयोग की बैठक कहां आयोजित हुयी?

  • (A) नई दिल्ली
  • (B) मनीला
  • (C) हैदराबाद
  • (D) आगरा

प्रश्न 13. किस अंतरिक्ष एजेंसी के वैज्ञानिकों को सूर्य पर एक विशाल काला क्षेत्र मिला है?

  • (A) ISRO
  • (B) SpaceX
  • (C) NASA
  • (D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 14. नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार तापमान वृद्धि में योगदान के मामले में कौनसा देश शीर्ष पर रहा है?

  • (A) चीन
  • (B) अमेरिका
  • (C) भारत
  • (D) फ्रांस

प्रश्न 15. ग्रीस में भारत के अगले राजदूत कौन नियुक्त हुए हैं?

  • (A) कौस्तव चटर्जी
  • (B) अरविंद चित्रंबरम
  • (C) रुद्र टंडन
  • (D) संजय शर्मा

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted