करेंट अफेयर्स क्विज | Daily Current Affairs Quiz in Hindi

डेली करेंट अफेयर्स क्विज हिंदी में : इस वर्ष 2023 की सभी आगामी सभी सरकारी परीक्षाओं के लिए डेली करेंट अफेयर्स से आप अपनी तैयारी को जांच सकते है। जिससे आप पहले ही प्रयास में पक्की सफलता पा सकते है। यहां 15 करेंट अफेयर्स से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल दिये है। आइये देखते है इनमें से कितने सवालों का आप सही जवाब दे पाते है–

प्रश्न 1. किस राज्य के कडप्पा जिले में 13वीं शताब्दी के मंदिर की खोज की गयी है?

  • (A) केरल
  • (B) आंध्र प्रदेश
  • (C) कर्नाटक
  • (D) तमिलनाडु

प्रश्न 2. भारत के किस राज्य में 1300 साल पुराना बौद्ध स्पूत मिला है?

  • (A) ओडिशा
  • (B) केरल
  • (C) कर्नाटक
  • (D) तेलंगाना

प्रश्न 3. हेकानी जखालू नें किस राज्य में पहली महिला विधायक बनकर इतिहास रच दिया है?

  • (A) त्रिपुरा
  • (B) मेघालय
  • (C) नागालैंड
  • (D) कर्नाटक

प्रश्न 4. एडेनोवायरस नामक एक नया वायरस किस राज्य में पाया गया है?

  • (A) केरल
  • (B) पश्चिम बंगाल
  • (C) महाराष्ट्र
  • (D) त्रिपुरा

प्रश्न 5. पहली बार महिला प्रीमियर लीग की शुरूआत कहां से हुयी है?

  • (A) गुरुग्राम
  • (B) दिल्ली
  • (C) नवी मुंबई
  • (D) जयपुर

प्रश्न 6. दुनियां का पहला बांस बैरियर किस देश ने लगाया है?

  • (A) फ्रांस
  • (B) कनाडा
  • (C) भारत
  • (D) चीन

प्रश्न 7. किस देश में 2022 नोबेल शांति पुरस्कार विजेता एलेस बालियात्सकी को 10 साल की सजा सुनाई गयी है?

  • (A) स्पेन
  • (B) बेलारूस
  • (C) स्वीडन
  • (D) चीन

प्रश्न 8. पहली 'लेबर- 20' बैठक कहां आयोजित की जायेगी?

  • (A) मुंबई
  • (B) दिल्ली
  • (C) अमृतसर
  • (D) जयपुर

प्रश्न 9. सेवलॉन इंडिया ने दुनियां का पहला ‘हैंड एम्बेसडर’ किसे बनाया है?

  • (A) अक्षय कुमार
  • (B) सचिन तेंदुलकर
  • (C) अमिताभ बच्चन
  • (D) सोनू सूद

प्रश्न 10. 2023 में किसने नए 'लेखा महानियंत्रक' के रूप में कार्यभार संभाला है?

  • (A) राजेश राय
  • (B) शैलेश पाठक
  • (C) एस एस दुबे
  • (D) ओम प्रकाश शर्मा

प्रश्न 11. अमेरिका की एक जिला अदालत का पहला न्यायधीश किस इंडो अमेरिकन महिला को नामित किया गया है?

  • (A) गौरी बिंदल
  • (B) अफशां खान
  • (C) तेजल मेहता
  • (D) काजल शर्मा

प्रश्न 12. किस राज्य ने 54 साल बाद संतोष ट्रॉफी जीती है?

  • (A) बिहार
  • (B) मेघालय
  • (C) कर्नाटक
  • (D) उत्तर प्रदेश

प्रश्न 13. 2022 का BBC इंडियन स्पोर्ट्सवुमेन ऑफ़ द इयर का ख़िताब किसने जीता है?

  • (A) पीवी सिंधु
  • (B) साइना नेहवाल
  • (C) मीराबाई चानू
  • (D) सानिया मिर्ज़ा

प्रश्न 14. मऊगंज किस राज्य का 53वां जिला बनाया गया है?

  • (A) मध्य प्रदेश
  • (B) उत्तर प्रदेश
  • (C) कर्नाटक
  • (D) आंध्र प्रदेश

प्रश्न 15. ‘नौसेना कमांडरों' का पहला संस्करण किसने शुरू किया है?

  • (A) नरेंद्र मोदी
  • (B) राजनाथ सिंह
  • (C) अमित शाह
  • (D) पीयूष गोयल

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted