करंट अफेयर्स 2023 इन हिंदी क्वेश्चन आंसर आगामी परीक्षाओं हेतु

करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 : आगामी परीक्षाओं में सफलता पाने के लिए करंट अफेयर्स (current affairs in Hindi) के संबंधित नये सवालों का यहां दिया जा रहा है। भारत तथा विश्व की समसामयिक घटनाओं पर आधारित इन सवालों के सही जवाब देकर आप अपनी तैयारी को परख सकते है। यह केंद्र व राज्यों की परीक्षाओं के अलावा एसएससी, पटवारी, पुलिस, आर्मी अग्निवीर परीक्षा, पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा आदि में भी उपयोगी साबित होगे। तो बिना देरी किये सभी प्रश्नों का हल करें और नीचे आये परिणाम से आप अपना स्कोर चेक करे।

प्रश्न 1. ADR की नवीन रिपोर्ट के अनुसार देश में सबसे अधिक संपत्ति वाले मुख्यमंत्री कौन हैं?

  • (A) जगन मोहन रेड्डी
  • (B) पेमा खांडू
  • (C) अशोक गहलौत
  • (D) अरविंद केजरीवाल

प्रश्न 2. भारत की पहली अंडर वाटर मेट्रो ट्रेन का सफल ट्रायल कहां किया गया?

  • (A) जयपुर
  • (B) कोलकाता
  • (C) बेंगलुरु
  • (D) वाराणसी

प्रश्न 3. ड्रोन ‘TCG अनादोलु' किस देश का सबसे बड़ा युद्धपोत और दुनियां का पहला ड्रोन वाहक बना है?

  • (A) स्पेन
  • (B) यूक्रेन
  • (C) तुर्की
  • (D) ईरान

प्रश्न 4. किस देश के शहर में पहला 'रैट जार' नियुक्त किया गया है?

  • (A) रोम
  • (B) पेरिस
  • (C) न्यूयॉर्क
  • (D) मैड्रिड

प्रश्न 5. वर्ष 2023 में G20 वित्त मंत्रियों की दूसरी बैठक कहां आयोजित की गई?

  • (A) मैड्रिड
  • (B) वाशिंगटन डीसी
  • (C) बेंगलुरु
  • (D) मालद्वीव

प्रश्न 6. सतलुज जल विद्युत निगम किस देश में 669 मेगावाट लोअर अरुण हाइड्रो प्रोजेक्ट बनायेगा?

  • (A) भूटान
  • (B) श्री लंक
  • (C) नेपाल
  • (D) रूस

प्रश्न 7. 'हाथी बचाओ दिवस' कब मनाया जाता है?

  • (A) 14 अप्रैल
  • (B) 16 अप्रैल
  • (C) 15 अप्रैल
  • (D) 26 अप्रैल

प्रश्न 8. ‘द ग्रेट बैंक रॉबरी: एनपीएस स्कैम एंड द फ्यूचर ऑफ़ रेगुलेशन' पुस्तक के लेखक कौन है?

  • (A) हुसैन जै
  • (B) आरसी भार्गव
  • (C) वी पट्टाभि राम
  • (D) राजनाथ सिंह

प्रश्न 9. भारत गौरव पर्यटक ट्रेन को कहां से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया?

  • (A) पुणे
  • (B) नई दिल्ली
  • (C) नासिक
  • (D) जयपुर

प्रश्न 10. 'हिमाचल प्रदेश राज्य दिवस' कब मनाया जाता है?

  • (A) 13 अप्रैल
  • (B) 15 अप्रैल
  • (C) 14 अप्रैल
  • (D) 25 अप्रैल

प्रश्न 11. 'क्रैब नेबुला' की तस्वीर किस अंतरिक्ष एजेंसी ने जारी की?

  • (A) ISRO
  • (B) CNSA
  • (C) NASA
  • (D) SpaceX

प्रश्न 12. 'एक्सपोर्ट इंपोर्ट बैंक ऑफ़ कोरिया' के साथ MoU पर किस बैंक ने हस्ताक्षर किये है?

  • (A) एक्सिस बैंक
  • (B) ICICI बैंक
  • (C) HDFC बैंक
  • (D) SBI बैंक

प्रश्न 13. 'विश्व कला दिवस' कब मनाया जाता है?

  • (A) 13 अप्रैल
  • (B) 15 अप्रैल
  • (C) 14 अप्रैल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 14. भारत में सबसे ऊंची भीमराव आंबेडकर की मूर्ति का अनावरण किस राज्य में हुआ?

  • (A) तेलंगाना
  • (B) महाराष्ट्र
  • (C) मध्य प्रदेश
  • (D) केरल

प्रश्न 15. ‘SEBI ने अपना 35वां स्थापना दिवस कब मनाया?

  • (A) 10 अप्रैल
  • (B) 12 अप्रैल
  • (C) 11 अप्रैल
  • (D) 22 अप्रैल

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted