करंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्नावली 2023 | Daily Current Affairs Quiz in Hindi

करंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023 : इस वर्ष 2023 की सभी आगामी सभी सरकारी परीक्षाओं के लिए डेली करेंट अफेयर्स से आप अपनी तैयारी को जांच सकते है। जिससे आप पहले ही प्रयास में पक्की सफलता पा सकते है। यहां 15 करेंट अफेयर्स से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल दिये है। आइये देखते है इनमें से कितने सवालों का आप सही जवाब दे पाते है–

प्रश्न 1. वर्ष 2023 में दुनियां का सबसे व्यस्त एअरपोर्ट किसे घोषित किया गया है?

  • (A) डेनवर
  • (B) हर्ट्स फील्ड जैक्सन अटलांटा
  • (C) डलास / फोर्ट वर्थ
  • (D) इंदिरा गांधी एयरपोर्ट

प्रश्न 2. किस राज्य के 'नागरी दुबराज चावल' को GI टैग मिला है?

  • (A) राजस्थान
  • (B) उत्तराखंड
  • (C) छत्तीसगढ़
  • (D) उत्तर प्रदेश

प्रश्न 3. ICC मेंस T20I क्रिकेट में अंपायर बनने वाली पहली महिला कौन बनीं हैं?

  • (A) नेलिस वार्टिस
  • (B) एरिक लेसी
  • (C) किम कॉटन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 4. किस राज्य की 'वुड कार्निंग' को GI टैग मिला है?

  • (A) लद्दाख
  • (B) राजस्थान
  • (C) आंध्र प्रदेश
  • (D) उत्तर प्रदेश

प्रश्न 5. हाल ही में वित्त वर्ष 2022-23 में GI टैग सूची में कौन शीर्ष पर रहा है?

  • (A) बिहार
  • (B) महाराष्ट्र
  • (C) केरल
  • (D) उत्तर प्रदेश

प्रश्न 6. एप्पल इंक अपना पहला भारतीय स्टोर कहाँ खोलेगी?

  • (A) बेंगलुरु
  • (B) मुंबई
  • (C) नई दिल्ली
  • (D) जयपुर

प्रश्न 7. किस देश के राष्ट्रपति को पोलैंड का शीर्ष पुरस्कार मिला है?

  • (A) स्पेन
  • (B) फ्रांस
  • (B) यूक्रेन
  • (D) स्वीडन

प्रश्न 8. हाल ही में विकास और शांति के लिए अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस कब मनाया गया है?

  • (A) 04 अप्रैल
  • (B) 06 अप्रैल
  • (C) 05 अप्रैल
  • (D) 09 अप्रैल

प्रश्न 9. ईरान ने आठ वर्षों में पहला राजदूत कहां नियुक्त किया है?

  • (A) फ्रांस
  • (B) UAE
  • (C) जर्मनी
  • (D) इजरायल

प्रश्न 10. नवीनतम 'इंडिया जस्टिस रिपोर्ट 2022' में कौनसा राज्य शीर्ष पर रहा है?

  • (A) कर्नाटक
  • (B) राजस्थान
  • (C) आंध्र प्रदेश
  • (D) असम

प्रश्न 11. फ़्रांस के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?

  • (A) अंजलि शर्मा
  • (B) सुधा शिवकुमार
  • (C) किरण नादर
  • (D) प्रमिला सिन्हा

प्रश्न 12. किस देश को संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च सांख्यिकी आयोग का सदस्य चुना गया है?

  • (a) जापान
  • (b) अर्जेन्टीना
  • (c) भारत
  • (d) पाकिस्तान

प्रश्न 13. भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (NRAI) के अध्यक्ष के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया है?

  • (a) कलिकेश नारायण सिंह देव
  • (b) अनुभव सिन्हा
  • (c) अजय राजन
  • (d) राज्यवर्धन सिंह राठौर

प्रश्न 14. किस देश को पुरुषों के अंडर -17 फीफा विश्व कप की मेजबानी से हटा दिया गया है?

  • (a) ब्राजील
  • (b) भारत
  • (c) पेरू
  • (d) चीन

प्रश्न 15. कौन सा देश नाटो (NATO) का 31 वां सदस्य बना है?

  • (a) फिनलैंड
  • (b) स्वीडन
  • (c) जापान
  • (d) ब्राजील

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted