करेंट अफेयर्स क्विज इन हिंदी 2023 उत्तर के साथ

करेंट अफेयर्स क्विज हिंदी में उत्तरों के साथ : GKPrashnUttar.com यहां आगामी सभी सरकारी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है। जिससे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों पहले ही प्रयास में सफलता पा सके। नीचे दिये 15 करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर से आप 2 नंबर पक्के कर सकते है।

प्रश्न 1. महिला T20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाली खिलाड़ी कौन बनी है?

  • (A) शबनीम इस्माइल
  • (B) आन्या श्रुबसोल
  • (C) पूनम यादव
  • (D) निदा डार

प्रश्न 2. वर्ष 2023 के मार्कोनी अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया है?

  • (A) राज रेड्डी
  • (B) आर्थर सी. क्लार्क
  • (C) हरि बालकृष्णन
  • (D) सर्गी ब्रिन

प्रश्न 3. कौनसा मेट्रो पहला वर्चुअल शॉपिंग एप लांच करेगा?

  • (A) जयपुर मेट्रो
  • (B) लखनऊ मेट्रो
  • (C) दिल्ली मेट्रो
  • (D) आगरा मेट्रो

प्रश्न 4. वर्ष 2023 में क्रिप्टो को अपनाने के किए सातवें सबसे बड़े राष्ट्र के रूप में कौन उभरा है?

  • (A) फ्रांस
  • (B) भारत
  • (C) जापान
  • (D) सिंगापुर

प्रश्न 5. एंटरप्रेन्योर ऑफ़ द इयर 2022 का खिताब किसने जीता है?

  • (A) रामदरश मिश्रा
  • (B) सज्जन जिंदल
  • (C) गिरीश चन्द्र मुर्मू
  • (D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 6. भारत का पहला हाइब्रिड रॉकेट कहाँ लांच किया गया है?

  • (A) हरियाणा
  • (B) तमिलनाडु
  • (C) राजस्थान
  • (D) आंध्र प्रदेश

प्रश्न 7. किस देश में पहली बार भारतीय पनडुब्बी INS सिंधुकेसरी डॉक की गयी है?

  • (A) यूक्रेन
  • (B) सिंगापुर
  • (C) इंडोनेशिया
  • (D) जापान

प्रश्न 8. जलवायु के लिए कृषि नवाचार मिशन में कौनसा देश शामिल हुआ है?

  • (A) फ्रांस
  • (B) भारत
  • (C) जापान
  • (D) दक्षिण कोरिया

प्रश्न 9. मैनहोल साफ़ करने के लिए ‘रोबोटिक स्कैवेंजर्स’ का उपयोग करने वाला पहला राज्य कौनसा बना है?

  • (A) गुजरात
  • (B) असम
  • (C) केरल
  • (D) तमिलनाडु

प्रश्न 10. ‘बेस्ट एडवेंचर टूरिज्म डेस्टिनेशन’ का अवार्ड किसे मिला है?

  • (A) उत्तराखंड
  • (B) जम्मू कश्मीर
  • (C) हिमाचल प्रदेश
  • (D) केरल

प्रश्न 11. किस देश ने संचार उपग्रह झोंगशिंग-26 का प्रक्षेपण किया है?

  • (A) जापान
  • (B) दक्षिण कोरिया
  • (C) चीन
  • (D) फ्रांस

प्रश्न 12. IAF ने किस नाम से स्वदेशी डेटा लिंक संचार विकसित किया है?

  • (A) राष्ट्रलिंक
  • (B) सेनालिंक
  • (C) वायुलिंक
  • (D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 13. केंद्रीय उत्पाद शुल्क दिवस कब मनाया गया है?

  • (A) 22 फरवरी
  • (B) 24 फरवरी
  • (C) 23 फरवरी
  • (D) 21 फरवरी

प्रश्न 14. पूर्व जस्टिस एस अब्दुल नजीर ने किस राज्य के राज्यपाल के रूप में शपथ ली है?

  • (A) ओडिशा
  • (B) मिजोरम
  • (C) राजस्थान
  • (D) आंध्र प्रदेश

प्रश्न 15. कतर ओपन टेनिस 2023 का टाइटल किस खिलाड़ी ने जीता?

  • (A) कार्लोस अल्कराज
  • (B) डेनियल मेदवेदेव
  • (C) एंडी मरे
  • (D) नोवाक जोकोविच

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted