Environment Current Affairs Quiz in Hindi with Answers

एनवायरनमेंट करेंट अफेयर्स क्विज में सरकारी परीक्षा संबंधी महत्वपूर्ण पर्यावरण के प्रश्न दिये गये है। क्योंकि सभी परीक्षाओं में पर्यावरण से जुड़े कई प्रश्न पूछे जाते हैं। इसका अध्ययन आपको यूपीएससी, एसएससीए, बैंकिंग, रेलवे परीक्षा, डिफेंस परीक्षा या अन्य परीक्षाओं में कामयाबी पाने के लिये आपका पर्यावरण संबंधी सामान्य ज्ञान मजबूत करेगा।

1. दो नदियों के बीच की उपजाऊ भूमि को क्या कहा जाता है?

  • (A) जलविभाजक
  • (B) जलविभाजन
  • (C) दोआब
  • (D) तराई

2. कावेरी जल का बटवारा किन राज्यों के बीच का विवाद है?

  • (A) कर्नाटक एवं आंध्र प्रदेश
  • (B) तमिलनाडु एवं आंध्र प्रदेश
  • (C) तमिलनाडु एवं कर्नाटक
  • (D) कर्नाटक महाराष्ट्र

3. प्रसिद्ध ‘गिर’ वन कहां स्थित है?

  • (A) मैसूर
  • (B) कश्मीर
  • (C) गुजरात
  • (D) केरल

4. निम्नलिखित पर्वतों में से कौन राइन नदी के किनारे अवस्थित है?

  • (A) पैरेनीज
  • (B) एपिनाइन्स
  • (C) कार्पेथियन
  • (D) ब्लैक फॉरेस्ट

5. उत्तर अमेरिकी महाद्वीप की सर्वोच्च पर्वत चोटी कौन-सी है?

  • (A) माउंट एवरेस्ट
  • (B) माउंट एल्बुर्श
  • (C) माउंट मैकिनले
  • (D) माउंट एकांकागुआ

6. निर्विवादित भारतीय सीमा क्षेत्र की सबसे ऊँची चोटी कौन सी है?

  • (A) नंगा पर्वत
  • (B) नंदा देवी
  • (C) कंचनजंगा
  • (D) माउंट एवेरेस्ट

7. वायुमण्डल में दैनिक मौसम परिवर्तन किसके कारण होते हैं?

  • (A) क्षोभ मण्डल
  • (B) मध्य मण्डल
  • (C) आयन मण्डल
  • (D) समताप मण्डल

8. नीली क्रांति किससे सम्बन्धित है?

  • (A) मछली उत्पादन
  • (B) दुग्ध उत्पादन
  • (C) तेल उत्पादन
  • (D) खाद्यान उत्पादन

9. विषुवत रेखा किस देश से होकर गुजरती है?

  • (A) कनाड़ा
  • (B) सऊदी अरब
  • (C) ब्राजील
  • (D) चीन

10. निम्न में से कौन-सी कायान्तरित चट्टान है?

  • (A) ग्रेनाइट
  • (B) शैल
  • (C) संगमरमर
  • (D) बेसाल्ट

11. एक देशांतर से दूसरे देशांतर के बीच कितना समयान्तराल होता है?

  • (A) 04 मिनट
  • (B) 01 घण्टा
  • (C) 15 मिनट
  • (D) 02 घण्टे

12. ध्वनि की किस तीव्रता को किसी शहर के लिए शोर का सुरक्षित स्तर माना जाता है?

  • (A) 60 डेसिबेल
  • (B) 45 डेसिबेल
  • (C) 30 डेसिबेल
  • (D) 75 डेसिबेल

13. भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान कौन-सा है?

  • (A) मनस
  • (B) हेमिस
  • (C) कान्हा किसली
  • (D) जिम कार्बेट

14. पारिस्थितिक संतुलन बनाये रखने के लिये भारत में वन क्षेत्र कितने अनुपात में होना चाहिए?

  • (A) 11.1 प्रतिशत
  • (B) 22.2 प्रतिशत
  • (C) 33.3 प्रतिशत
  • (D) 44.4 प्रतिशत

15. निम्न में से कौन-सा परम्परागत ऊर्जा का स्रोत है?

  • (A) बायोगैस
  • (B) ज्वारीय ऊर्जा
  • (C) सौर ऊर्जा
  • (D) कोयला

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted