पर्यावरण पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी

पर्यावरण पर आधारित महत्वपूर्ण 20 प्रश्नों की प्रश्नोत्तरी हमने उन प्रतियोगियों के लिए बनाया है जो कि यूपीएससी, एसएससीए, बैंकिंग, रेलवे परीक्षा, डिफेंस परीक्षा जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। क्योंकि यही पर्यावरण के प्रश्न बहुत ज्यादा पूछे जाते हैं। उम्मीद है कि यह सेट आपकी मदद करेगा।

1. विश्व का अधिकतम समाचार पत्र कागज कहां से प्राप्त होता है?

  • (A) पर्णपाती वन
  • (B) मानसून वन
  • (C) मैंग्रोव वन
  • (D) वर्षा वन

2. ऑपरेशन फ्लड किससे संबंधित है?

  • (A) दूध उत्पादन
  • (B) गेहूँ उत्पादन
  • (C) बाढ़ नियंत्रण
  • (D) जल संचयन

3. एशिया की सबसे लम्बी नदी कौन-सी है?

  • (A) सिंधु
  • (B) ब्रह्मपुत्र
  • (C) यांग्टीसी
  • (D) ह्वांगहो

4. दक्षिण अमेरिका महाद्वीप का सर्वोच्च पर्वत शिखर कौन-सा है?

  • (A) माउंट कैकिन्ले
  • (B) माउंट एकांकागुआ
  • (C) माउंट एल्बुर्ज
  • (D) माउंट कोस्युस्को

5. अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा का निर्धारण किस वर्ष किया गया था?

  • (A) 1662 ई.
  • (B) 1754 ई.
  • (C) 1884 ई.
  • (D) 1910 ई.

6. निम्न में से सतपुड़ा और विंध्य के बीच कौन-सी नदी बहती है?

  • (A) गोदावरी
  • (B) गंडक
  • (C) ताप्ती
  • (D) नर्मदा

7. पृथ्वी तल के नीचे के पिघले हुये पत्थर को क्या कहा जाता है?

  • (A) लेकोलिथ
  • (B) बेसाल्ट
  • (C) लावा
  • (D) मेगमा

8. खनिज तेल एवं कोयला किन चट्टानों में पाया जाता है?

  • (A) अवसादी
  • (B) आग्नेय
  • (C) कायान्तरित
  • (D) ये सभी

9. पृथ्वी की आयु का आकलन किसके द्वारा किया जाता है?

  • (A) यूरेनियम डेटिंग विधि
  • (B) कार्बन डेटिंग विधि
  • (C) परमाणिक घड़ियों द्वारा
  • (D) जैव घड़ियों द्वारा

10. विश्व वानिकी दिवस कब मनाया जाता है?

  • (A) 21 मार्च
  • (B) 08 मार्च
  • (C) 04 अक्टूबर
  • (D) 12 अगस्त

11. पारिस्थितिकी विज्ञान केन्द्र कहां स्थित है?

  • (A) दिल्ली
  • (B) देहरादून
  • (C) बेंगलूरू
  • (D) मुम्बई

12. निम्नलिखित में से पृथ्वी किस गैलेक्सी का भाग है?

  • (A) उर्सा माइनर
  • (B) स्कल्पचर
  • (C) ड्रेको
  • (D) मिल्की वे

13. सौरमण्डल में किस ग्रह में जीवन की संभावना विद्यमान है?

  • (A) चन्द्रमा
  • (B) फोबोस
  • (C) टाइटन
  • (D) यूरोपा

14. किस स्थान पर भागीरथी और अलकनंदा मिलकर गंगा बन जाती है?

  • (A) कर्ण प्रयाग
  • (B) देव प्रयाग
  • (C) रूद्र प्रयाग
  • (D) गंगोत्री

15. दुलहस्ती पॉवर स्टेशन निम्नलिखित में से किस नदी पर आधारित है?

  • (A) व्यास
  • (B) चिनाब
  • (C) रावी
  • (D) सतलज

16. भारत का सबसे बड़ा ज्वारनद मुख किस नदी के मुहाने पर स्थित है?

  • (A) हुगली
  • (B) भागीरथी
  • (C) गेदावरी
  • (D) कृष्णा

17. किस नदी को उसकी पवित्रता के कारण दक्षिण भारत की गंगा कहा जाता है?

  • (A) महानदी
  • (B) गोदावरी
  • (C) कृष्णा
  • (D) कावेरी

18. भारत का क्षेत्रफल सम्पूर्ण विश्व के क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है?

  • (A) 2.4
  • (B) 2.9
  • (C) 3.4
  • (D) 1.2

19. ‘संसार की छत’ किसे कहा जाता है?

  • (A) पामीर का पठार
  • (B) माउण्ट एवरेस्ट
  • (C) के-2
  • (D) एम्पायर स्टेट बिल्डिंग

20. निम्नलिखित में से हम कुनैन किस पेड़ से प्राप्त करते हैं?

  • (A) यूकेलिप्टस पेड़
  • (B) सिनकोना पेड़
  • (C) नीम पेड़
  • (D) सीक्योइया

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted