Himachal GK Question in Hindi

1. हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले का मुख्यालय कहां पर है?

  • (A) कल्पा
  • (B) केलांग
  • (C) सोलन
  • (D) नाहन

2. प्रदेश में अनुसूचित जनजातियों की जनसंख्या सबसे कम किस जिले में है?

  • (A) मंडी
  • (B) सोलन
  • (C) सिरमौर
  • (D) Una

3. हिमाचल देश का सबसे बड़ा मछली पालन केंद्र कौन से जिले में स्थित है?

  • (A) चंबा
  • (B) ऊना
  • (C) शिमला
  • (D) बिलासपुर

4. दुग्ध उत्पादन का संबंध किस क्रांति के साथ है?

  • (A) श्याम क्रांति
  • (B) हरित क्रांति
  • (C) श्वेत क्रांति
  • (D) भूरी क्रांति

5. पराशर झील किस जिले मैं है?

  • (A) मंडी
  • (B) कुल्लू
  • (C) बिलासपुर
  • (D) काँगड़ा

6. तैरते हुए टापू किस झील में अवस्थित हैं?

  • (A) गोबिंद सागर
  • (B) रिवालसर
  • (C) कुमारवाह
  • (D) पराशर

7. पब्बर नदी का उद्गम स्थान कौन सा है?

  • (A) चिरगावं चोटी
  • (B) हामटा दर्रा
  • (C) चांसल चोटी
  • (D) पिन दर्रा

8. सतलुज नदी हिमाचल प्रदेश के किस ज़िले में सबसे पहले प्रवेश करती है?

  • (A) किन्नौर
  • (B) शिमला
  • (C) बिलासपुर
  • (D) कुल्लू

9. सतलुज नदी तिब्बत में हिमाचल प्रदेश में किस स्थान पर प्रवेश करती है?

  • (A) शिपकी
  • (B) मकोड़ी दर्रा
  • (C) लूरी
  • (D) हड़सर जोत

10. वैदिक काल में किस नदी को पुरुष्णी के नाम से भी जाना जाता था?

  • (A) सतलुज
  • (B) झेलम
  • (C) रावी
  • (D) यमुना

11. सुकेती नदी किसकी सहायक नदी है?

  • (A) सतलुज
  • (B) यमुना
  • (C) ब्यास
  • (D) रावी

12. कौन सी नदी हिमाचल प्रदेश से होकर बहती है?

  • (A) तीस्ता
  • (B) ब्यास
  • (C) यमुना
  • (D) सोन

13. हिमाचल प्रदेश के किस ज़िले में सबसे कम वर्षा होती है?

  • (A) किन्नौर
  • (B) ऊना
  • (C) लाहौल और स्पीति
  • (D) हमीरपुर

14. पर्यटन मानचित्र पर हिमाचल प्रदेश को किस नाम से जाना जाता है?

  • (A) देवभूमि
  • (B) पुण्यभूमि
  • (C) तपोभूमि
  • (D) आर्षभूमि

15. प्राचीन ग्रंथो में शिवालिक पर्वत को किस नाम से जाना जाता है?

  • (A) मैनाक पर्वत
  • (B) धौलाधार
  • (C) पीर जंजाल
  • (D) जास्कर

16. हिमाचल प्रदेश किन पहाड़ों में स्थित है?

  • (A) पश्चिमी हिमालय
  • (B) उत्तरी हिमालय
  • (C) दक्षिणी हिमालय
  • (D) मध्य हिमालय

17. खिब्बर गावं (किब्बर गावं) किस घाटी में स्थित है?

  • (A) चंबा
  • (B) काजा
  • (C) सांगला
  • (D) बल्ह

18. हिमाचल प्रदेश का राज्य वृक्ष कौन सा है?

  • (A) देवदार
  • (B) आम
  • (C) चील
  • (D) सेब

19. हिमाचल के कौन से जिले की सीमा सिरमौर, उत्तरांचल, सोलन और मंडी के साथ लगती है?

  • (A) शिमला
  • (B) कुल्लू
  • (C) किन्नौर
  • (D) इनमे से कोई नहीं

20. हिमाचल प्रदेश के पूर्व में कौन सा देश स्थित है?

  • (A) पाकिस्तान
  • (B) रूस
  • (C) अफगानिस्तान
  • (D) तिब्बत (चीन)

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted