Indian Sports Quiz Questions and Answers in Hindi | खेलकूद प्रश्नोत्तरी

भारतीय खेल से प्रश्नोत्तरी (Indian Sports Quiz Questions and Answers in Hindi) : सामान्य ज्ञान की प्रतियोगी परीक्षाओं में कई प्रश्न खेल और खिलाड़ियों पर पूछे जाते है। इसी को ध्यान में रखकर हम यहां खेल संबंधी 30 सवालों की प्रश्नोत्तरी दे रहे है जो आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। आइये, देखते है खेल से जुडे सवालों को–

1. ‘रणजी ट्रॉफी’ प्रतियोगिता की शुरुआत किस वर्ष हुई?

  • (A) 1877 में
  • (B) 1932 में
  • (C) 1933 में
  • (D) 1951 में

2. अंतर्राष्ट्रीय खेल संस्था ‘फिडे’ (FIDE) किस खेल से संबंधित है?

  • (A) फुटबॉल
  • (B) हॉकी
  • (C) शतरंज
  • (D) क्रिकेट

3. अंतर्राष्ट्रीय खेल संस्था ‘फीफा’ (FIFA) का संबंध किस खेल गतिविधि से है?

  • (A) हॉकी
  • (B) फुटबॉल
  • (C) शतरंज
  • (D) क्रिकेट

4. हॉकी की अंतर्राष्ट्रीय संस्था कौन-सी है?

  • (A) FIDE
  • (B) FIFA
  • (C) ICC
  • (D) IHF

5. क्रिकेट की अंतर्राष्ट्रीय संस्था कौन-सी है?

  • (A) FIDE
  • (B) FIFA
  • (C) ICC
  • (D) IHF

6. विश्व कप फुटबॉल के आयोजनों और सर्वोच्च संस्था ‘फीफा (FIFA) की स्थापना का श्रेय किसे है?

  • (A) गोजालो सांचेज
  • (B) जल्स रिमेट
  • (C) माइकल प्लातिनी रमाक
  • (D) एलेन रोडनबर्ग

7. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक संस्था का मुख्यालय कहां है?

  • (A) जेनेवा
  • (B) लौसाने
  • (C) बर्न
  • (D) ओस्लो

8. किस स्थान पर ओलंपिक का संग्रहालय खोला गया है?

  • (A) एथेंस
  • (B) रोम
  • (C) जेनेवा
  • (D) लौसाने

9. राष्ट्रीय खेल संस्थान कहां अवस्थित है?

  • (A) नई दिल्ली
  • (B) ग्वालियर
  • (C) पटियाला
  • (D) कोलकाता

10. लक्ष्मीबाई कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन कहां अवस्थित है?

  • (A) ग्वालियर
  • (B) इन्दौर
  • (C) भोपाल
  • (D) जबलपुर

11. भारत विश्व कप क्रिकेट का चैम्पियन कब बना?

  • (A) 1979 ई.
  • (B) 1983 ई.
  • (C) 1987 ई.
  • (D) 1992 ई.

12. भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) की स्थापना कब हुई थी?

  • (A) 1974 ई.
  • (B) 1978 ई.
  • (C) 1981 ई.
  • (D) 1984 ई.

13. विश्व के सर्वोच्च पर्वत शिखर माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम भारतीय महिला पर्वतारोही कौन है?

  • (A) बछेंद्री पाल
  • (B) संतोष यादव
  • (C) डिकी डोल्मा
  • (D) कुंगा भाटिया

14. बिना ऑक्सीजन के विश्व के सर्वोच्च पर्वत शिखर माउण्ट एवरेस्ट पर चढ़ने वाला प्रथम भारतीय पर्वतारोही होने का गौरव किसे प्राप्त है?

  • (A) तेनजिंग नोर्गे
  • (B) फू दोरजी
  • (C) शेरपा आंगरीटा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

15. विश्व के सर्वोच्च पर्वत शिखर माउंट एवरेस्ट पर सफलतापूर्वक चढ़ने वाली प्रथम पर्वतारोही कौन है?

  • (A) बछेन्द्री पाल
  • (B) संतोष यादव
  • (C) जुनको ताबई
  • (D) डिकी डोल्मा

16. विश्व के सर्वोच्च पर्वत शिखर माउंट एवरेस्ट पर सफलतापूर्वक चढ़ने वाला पर्वतारोही कौन है?

  • (A) तेनजिंग नोर्गे
  • (B) एडमंड हिलेरी
  • (C) उपर्युक्त दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं

17. सबसे पहले किस वर्ष एवरेस्ट शिखर को फतह करने में सफलता मिली?

  • (A) 1948 ई.
  • (B) 1953 ई.
  • (C) 1955 ई.
  • (D) 1957 ई.

18. एवरेस्ट की चोटी पर चढ़ने वाली सबसे कम उम्र की महिला कौन है?

  • (A) संतोष यादव
  • (B) बछेंद्री पाल
  • (C) कुंगा भाटिया
  • (D) डिकी डोल्मा

19. दो बार माउंट एवरेस्ट पर विजय प्राप्त करने वाली प्रथम महिला पर्वतारोही कौन है?

  • (A) बछेन्द्री पाल
  • (B) चंद्रप्रभा ऐतवाल
  • (C) संतोष यादव
  • (D) जया क्षेत्री

20. विंबलडन जूनियर खिताब जीतने वाला प्रथम भारतीय होने का गौरव किसे प्राप्त है?

  • (A) जयदीप मुखर्जी
  • (B) रामनाथन कृष्णन
  • (C) रमेश कृष्णन
  • (D) लिएंडर पेस

21. विंबलडन जूनियर खिताब जीतने वाली प्रथम भारतीय महिला खिलाड़ी कौन है?

  • (A) दिया मिर्जा
  • (B) सानिया मिर्जा
  • (C) निरूपमा वैद्यनाथन
  • (D) शिखा ओबेराय

22. विश्व कप फुटबॉल का प्रथम विजेता देश कौन है?

  • (A) इटली
  • (B) ब्राजील
  • (C) उरूग्वे
  • (D) अर्जेंटीना

23. किसी भी विदेशी फुटबॉल क्लब के लिए खेलने वाले प्रथम भारतीय खिलाड़ी कौन हैं?

  • (A) आई. एम. विजयन
  • (B) शिशिर घोष
  • (C) जियोपाल अंचेरी
  • (D) बाइचुंग भुटिया

24. विश्व कप फुटबॉल का सर्वाधिक बार विजेता होने का गौरव किस देश को प्राप्त है?

  • (A) इटली
  • (B) अर्जेंटीना
  • (C) ब्राजील
  • (D) जर्मनी

25. प्रथम एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच कब खेला गया?

  • (A) 1971 ई.
  • (B) 1972 ई.
  • (C) 1974 ई.
  • (D) 1975 ई.

26. भारत के प्रथम टेस्ट क्रिकेट कप्तान कौन थे?

  • (A) लाला अमरनाथ
  • (B) विजय हजारे
  • (C) सी.के. नायडू
  • (D) वीनू मांकड़

27. प्रथम बार वर्ष 29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में कब मनाया गया?

  • (A) 1993 ई.
  • (B) 1994 ई.
  • (C) 1995 ई.
  • (D) 1996 ई.

28. ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में कोई पदक जीतने वाले प्रथम भारतीय कौन हैं?

  • (A) के.डी. जाधव
  • (B) लिएंडर पेस
  • (C) राज्यवर्द्धन सिंह राठौर
  • (D) मिल्खा सिंह

29. ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाले प्रथम भारतीय कौन हैं?

  • (A) के.डी. जाधव
  • (B) लिएंडर पेस
  • (C) राज्यवर्धन सिंह राठौर
  • (D) अभिनव बिंद्रा

30. टेस्ट क्रिकेट में 6 गेदों का ओवर कब से प्रारम्भ हुआ?

  • (A) 1896 ई.
  • (B) 1900 ई.
  • (C) 1904 ई.
  • (D) 1928 ई.

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted