Latest Sports Quiz Questions and Answers in Hindi 2023

नवीनतम खेल संबंधी प्रश्नोत्तरी (Latest Sports Quiz Questions and Answers) : स्पोर्ट्स करंट अफेयर के प्रश्न लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं एसएससी, यूपीएससी, बैंक पीओ, क्लर्क, आदि में अधिक पूछे जाते हैं। इसी को ध्यान में रखकर हम यहां स्पोर्ट्स जीके और स्पोर्ट्स जनरल अवेयरनेस के प्रश्न जोड़ रहे हैं ताकि उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए अच्छी तरह से तैयार करने में मदद मिल सके। अपनी परीक्षा की तैयारी जांचने के लिए यहां दिये 20 प्रश्नों का हल करें।

1. ओलंपिक ध्वज पर चित्रित हरा वलय किस महाद्वीप को प्रदर्शित करता है?

  • (A) यूरोप
  • (B) एशिया
  • (C) अफ्रीका
  • (D) ऑस्ट्रेलिया

2. ‘थर्ड आई’ खेल शब्दावली किस खेल से संबंधित है?

  • (A) क्रिकेट
  • (B) तीरन्दाजी
  • (C) बिलियर्ड्स
  • (D) हॉकी

3. एशियाई खेल का सर्वप्रथम आयोजन कब हुआ?

  • (A) 1951 ई.
  • (B) 1955 ई.
  • (C) 1960 ई.
  • (D) 1965 ई.

4. प्रथम एशियाई खेल का आयोजन नई दिल्ली स्थित किस स्टेडियम में हुआ था?

  • (A) नेशनल स्टेडियम
  • (B) शिवाजी स्टेडियम
  • (C) तालकटोरा स्टेडियम
  • (D) फिरोजशाह कोटला ग्राउंड

5. ओलंपिक खेलों में शुभंकर की शुरुआत सर्वप्रथम कब हुई?

  • (A) मेक्सिको सिटी ओलंपिक – 1968 ई.
  • (B) म्यूनिख ओलंपिक – 1972 ई.
  • (C) मांट्रियल ओलंपिक – 1976 ई.
  • (D) मास्को ओलंपिक – 1980 ई.

6. ‘हाउ आई प्ले गोल्फ’ (How I play Golf) पुस्तक के लेखक कौन हैं?

  • (A) टाइगर वुड्स
  • (B) ज्योति रंधावा
  • (C) टॉम वाटसन
  • (D) माइकल कैम्पबेल

7. ‘सनी डेज’ (Sunny Days) नामक चर्चित पुस्तक किसकी है?

  • (A) हर्ष भोगले
  • (B) सुनील गावस्कर
  • (C) अजित वाडेकर
  • (D) योगराज थानी

8. ओलंपिक के किसी स्पर्धा के फाइनल तक पहुंचने वाली प्रथम भारतीय महिला
कौन है?

  • (A) कमलजीत संधु
  • (B) मेरी डिसूजा कर
  • (C) शाइनी अब्राहम
  • (D) पी.टी. ऊषा

9. अर्जुन पुरस्कार के अंतर्गत प्रत्येक पुरस्कार विजेता को कितनी धनराशि प्रदान की जाती है?

  • (A) ₹ 75,000
  • (B) ₹ 1,50,000
  • (C) ₹ 3,00,000
  • (D) ₹ 5,00,000

10. खिलाड़ियों को उत्तम प्रशिक्षण देने के लिए व्यक्तियों को कौन-सा पुरस्कार प्रदान किया जाता है?

  • (A)अर्जुन पुरस्कार
  • (B) एकलव्य पुरस्कार
  • (C) द्रोणाचार्य पुरस्कार
  • (D) सी.के. नायडू पुरस्कार

11. द्रोणाचार्य पुरस्कार के अंतर्गत प्रत्येक पुरस्कार विजेता को कितनी धनराशि प्रदान की जाती है?

  • (A) ₹ 75,000
  • (B) ₹ 1,50,000
  • (C) ₹ 3,00,000
  • (D) ₹ 5,00,000

12. द्रोणाचार्य पुरस्कार की शुरुआत किस वर्ष हुई?

  • (A) 1961 ई. में
  • (B) 1965 ई. में
  • (C) 1985 ई. में
  • (D) 1987 ई. में

13. खेलों में सराहनीय प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार किसके द्वारा प्रदान किया जाता है?

  • (A) के.के. बिड़ला फाउंडेशन
  • (B) भारतीय ओलंपिक संघ
  • (C) राजीव गांधी ट्रस्ट
  • (D) खेल एवं युवा मंत्रालय

14. कौन-सा पुरस्कार ‘क्रिकेट का ऑस्कर’ कहलाता है?

  • (A) आई.सी.सी. पुरस्कार
  • (B) विजडन पुरस्कार
  • (C) सिएट पुरस्कार
  • (D) सी.के. नायडू पुरस्कार

15. अर्जुन पुरस्कार एवं द्रोणाचार्य पुरस्कार किसके द्वारा प्रदान किया जाता है?

  • (A) खेल विभाग, मानव संसाधन मंत्रालय भारत सरकार
  • (B) के.के. बिड़ला फाउंडेशन
  • (C) अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति
  • (D) इनमें से कोई नहीं

16. किस महाद्वीप में अब तक एक भी बार ओलंपिक खेल का आयोजन नहीं हुआ है?

  • (A) एशिया
  • (B) यूरोप
  • (C) अफ्रीका
  • (D) दक्षिण अमेरिका

17. आधुनिक ओलंपिक खेल का प्रथम आयोजन कब हुआ?

  • (A) 1886 ई.
  • (B) 1896 ई.
  • (C) 1906 ई.
  • (D) 1916 ई.

18. लेटिन भाषा में ओलंपिक खेलों का आदर्श वाक्य क्या है?

  • (A) Citius, Altius, Fortius
  • (B) Faster, Higher, Stronger
  • (C) Ever Onward
  • (D) Far ever Higher

19. ओलंपिक के मोटो Citius, Altius, Fortius का शाब्दिक अर्थ क्या है?

  • (A) प्रथम, द्वितीय, तृतीय
  • (B) दौड़ो, कूदो, भार उठाओ सातवाणीला का
  • (C) आओ, प्रयास करो, जीतो
  • (D) और तेज, और ऊंचा, शक्ति का भरपूर प्रदर्शन किया

20. ओलंपिक ध्वज पर अंकित / चित्रित आपस में जुड़े पांच विभिन्न रंग के छल्लों में कौन-सा रंग अफ्रीका महाद्वीप को प्रदर्शित करता है?

  • (A) नीला
  • (B) पीला
  • (C) लाल
  • (D) काला

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted