Sports GK Quiz Questions and Answers in Hindi MCQ | खेल संबंधी प्रश्नोत्तरी

खेल संबंधी प्रश्नोत्तरी (Sports Quiz Questions and Answers) : प्रतियोगी परीक्षाओं में कुछ प्रश्न खेल और खिलाड़ियों पर अक्सर पूछे लिये जाते है। इन्हीं सवालों को ध्यान में रखकर हम यहां खेलकूद संबंधी 20 सवालों की प्रश्नोत्तरी दे रहे है, जो सभी सरकारी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। आइये, देखते है खेल से जुडे सवालों को–

1. ‘गुगली’ शब्द किस खेल से संबंधित है?

  • (A) फुटबॉल
  • (B) क्रिकेट
  • (C) हॉकी
  • (D) टेनिस

2. शीतकालीन ओलंपिक 2022 खेलों का आयोजन किस स्थान पर होना था?

  • (A) रियो-डि-जनेरो (ब्राजील)
  • (B) बीजिंग (चीन)
  • (C) टोकियो (जापान)
  • (D) ग्लासगो (इंग्लैंड)

3. ‘ब्रेस्ट स्ट्रोक’ किस खेल से संबंधित है?

  • (A) बास्केटबॉल
  • (B) टेनिस
  • (C) तैराकी
  • (D) वालीबॉल

4. राष्ट्रमंडल खेलों का प्रथम आयोजन कब हुआ?

  • (A) 1925 ई.
  • (B) 1930 ई.
  • (C) 1935 ई.
  • (D) 1940 ई.

5. ‘जिग्गर’ (Jigger) किस खेल से संबंधित है?

  • (A) क्रिकेट
  • (B) टेनिस
  • (C) शतरंज
  • (D) गोल्फ

6. एशियाई खेल पहली बार कहां आयोजित हुए?

  • (A) नई दिल्ली
  • (B) मनीला
  • (C) टोकियो
  • (D) जकार्ता

7. ‘चुक्कर’ (Chukkar) किस खेल से संबंधित है?

  • (A) गोल्फ
  • (B) बिलियर्ड्स
  • (C) पोलो
  • (D) ब्रिज

8. प्रथम एशियाई खेल का शुभंकर क्या था?

  • (A) जंतर-मंतर
  • (B) चाईयो
  • (C) अप्पू
  • (D) दुरिया

9. एशियाई खेलों का उद्देश्य क्या है?

  • (A) हमेशा आगे की ओर
  • (B) शांति और प्रगति
  • (C) आपसी सद्भावना
  • (D) और तेज, और ऊंचा

10. ‘सिली प्वाइंट’ (Silly point) शब्द किस खेल में इस्तेमाल किया जाता है?

  • (A) क्रिकेट
  • (B) हॉकी
  • (C) फुटबॉल
  • (D) बॉलीबॉल

11. ‘रबर’ शब्द किस खेल से संबंधित है?

  • (A) क्रिकेट
  • (B) फुटबॉल
  • (C) हॉकी
  • (D) शतरंज

12. एशियाई खेलों का प्रथम आयोजक देश होने का श्रेय किसे प्राप्त है?

  • (A) जापान
  • (B) दक्षिण कोरिया
  • (C) थाईलैंड
  • (D) भारत

13. ‘गोल’ किस प्रसिद्ध भारतीय हॉकी खिलाड़ी की आत्मकथा है?

  • (A) मेजर ध्यानचंद
  • (B) रूप सिंह
  • (C) के.डी. सिंह
  • (D) राम जयपाल सिंह

14. किस प्रसिद्ध भारतीय हॉकी खिलाड़ी ने अपनी आत्मकथा ‘गोल्डन हैटट्रिक’ नाम से लिखी हैं?

  • (A) अजीत पाल सिंह
  • (B) बलवीर सिंह
  • (C) मोहम्मद शाहिद
  • (D) सुरजीत सिंह

15. ‘डेविस कप’ की शुरुआत कब हुई?

  • (A) 1877 ई.
  • (B) 1900 ई.
  • (C) 1920 ई.
  • (D) 1921 ई.

16. इंग्लैंड के सुपर स्टार फुटबॉल खिलाड़ी डेविड बेकहम की आत्मकथा कौन-सी है?

  • (A) दैट्स आउट
  • (B) माई साइड
  • (C) स्पिनर्स टाम
  • (D) माई लाइफ

17. प्रसिद्ध भारतीय महिला एथलीट पी.टी. ऊषा की आत्मकथा का क्या नाम है?

  • (A) फ्लाइंग गर्ल
  • (B) सिल्वर गर्ल
  • (C) गोल्डन गर्ल
  • (D) प्लेटिनम गर्ल

18. ‘माई बेस्ट गेम ऑफ चेस’ किस शतरंज खिलाड़ी की प्रसिद्ध पुस्तक है?

  • (A) विश्वनाथन आनन्द
  • (B) गैरी कास्पारोव
  • (C) आनातोली कार्पोव
  • (D) बॉबी फिशर

19. अर्जुन पुरस्कार किसलिए प्रदान किया जाता है?

  • (A) साहित्य को बढ़ावा देने के लिए
  • (B) सामाजिक उत्थान के लिए
  • (C) युद्ध भूमि में वीरता प्रदर्शन के लिए
  • (D) खेलों में गौरव बढ़ाने के महत्वपूर्ण योगदान के लिए

20. अर्जुन पुरस्कार की शुरुआत किस वर्ष हुई?

  • (A) 1951 ई. में
  • (B) 1957 ई. में
  • (C) 1961 ई. में
  • (D) 1964 ई. में

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted