Jharkhand Mock Test in Hindi

1. झारखण्ड का सबसे ऊंचा जल-प्रपात हैं?

  • (A) सदनी-घाघ जल-प्रपात
  • (B) दशमू जल-प्रपात
  • (C) बूढ़ा घाघ जल-प्रपात
  • (D) इनमें से कोई नहीं

2. झारखण्ड में "पहाड़ों की रानी" के नाम से प्रसिद्ध हैं?

  • (A) घाटशिला
  • (B) सिंहभूम
  • (C) हजारीबाग
  • (D) नेतरहाट

3. झारखण्ड में एल्युमिनियम उद्योग की स्थापना कब हुई थी?

  • (A) 1940 ई. में
  • (B) 1937 ई. में
  • (C) 1935 ई. में
  • (D) 1942 ई. में

4. सिंदरी (झारखण्ड) में खाद कारखाना कब लगाया गया था?

  • (A) 1955 ई. में
  • (B) 1951 ई. में
  • (C) 1956 ई. में
  • (D) 1964 ई. में

5. झारखंड में कितने सदन हैं?

  • (A) 1
  • (B) 2
  • (C) 3
  • (D) इनमें से कोई नहीं

6. झारखंड राज्य का आकर किसके समान है?

  • (A) चतुर्भुज
  • (B) त्रिभुज
  • (C) आयताकार
  • (D) इनमें से कोई नहीं

7. झारखण्ड का क्षेत्रफल भारत के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत हैं?

  • (A) 3.12%
  • (B) 4.65%
  • (C) 2.42%
  • (D) 5.23%

8. झारखण्ड राज्य का उत्तर से दक्षिण विस्तार कितना हैं?

  • (A) 370 किमी.
  • (B) 323 किमी.
  • (C) 380 किमी.
  • (D) 395 किमी.

9. झारखण्ड के राजमहल क्षेत्र पर कम्पनी का अधिकार कब हुआ था?

  • (A) 1743
  • (B) 1741
  • (C) 1738
  • (D) 1730

10. झारखण्ड के किस क्षेत्र में चुआर विद्रोह हुआ था?

  • (A) पंचेत
  • (B) ढालभूम
  • (C) पलामू
  • (D) रामगढ़

11. झारखण्ड राज्य में कुल कितने प्रमण्डल हैं?

  • (A) 5
  • (B) 9
  • (C) 8
  • (D) 6

12. झारखण्ड में महिला साक्षरता का प्रतिशत कितना हैं?

  • (A) 50.89%
  • (B) 56.21%
  • (C) 58%
  • (D) 60.32%

13. झारखण्ड की किस बिरसा मुण्डा की मृत्यु हुई थी?

  • (A) धनबाद
  • (B) हजारीबाग
  • (C) रांची
  • (D) पलामू

14. झारखण्ड में चुआर विद्रोह किस स्थान पर हुआ था?

  • (A) मानभूम में
  • (B) पंचेत में
  • (C) सिंहभूम में
  • (D) बड़ाभूम में

15. झारखण्ड का राजकीय वृक्ष कौन-सा हैं?

  • (A) अशोका
  • (B) बरगद
  • (C) साल
  • (D) आम

16. झारखण्ड का राजकीय पुष्प कौन-सा हैं?

  • (A) गुलाब
  • (B) पलास
  • (C) रोहिड़ा
  • (D) मोगरा

17. झारखण्ड में किस लोक नृत्य को जन्मोत्सव आदि अवसरों पर पुरुषों के द्वारा किया जाता हैं?

  • (A) जोगीड़ा नृत्य
  • (B) झरनी नृत्य
  • (C) करमा नृत्य
  • (D) पंवडिया नृत्य

18. झारखण्ड के किस जिले मे तेतुलिया उष्ण जलकुण्ड स्थित हैं?

  • (A) रांची
  • (B) हजारीबाग
  • (C) साहिबगंज
  • (D) धनबाद

19. झारखण्ड राज्य में सर्व प्रथम हवाई अड्डे का निर्माण कब और कहां हुआ था?

  • (A) 1934 ई. (हजारीबाग)
  • (B) 1941 ई. (रांची)
  • (C) इनमें से कोई नहीं
  • (D) 1956 ई. (धनबाद)

20. 34वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारम्भ झारखण्ड के किस शहर में हुआ था?

  • (A) हजारीबाग में
  • (B) रांची
  • (C) साहिबगंज
  • (D) जमशेदपुर

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted