Jharkhand Quiz Question in Hindi

1. झारखण्ड में "धुबिया" किसको कहां जाता हैं?

  • (A) चित्रकारी
  • (B) गीत
  • (C) विवाह
  • (D) नृत्य

2. झारखण्ड में ढाल विद्रोह कब शुरु हुआ था?

  • (A) 1768 ई. में
  • (B) 1767 ई. में
  • (C) 1770 ई. में
  • (D) 1765 ई. में

3. राज्य के कुल भौगोलिक क्षेत्र में से कितने प्रतिशत भाग पर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हैं?

  • (A) 28 प्रतिशत
  • (B) 24 प्रतिशत
  • (C) 21 प्रतिशत
  • (D) 32 प्रतिशत

4. झारखण्ड में सिंचाई के लिए किस संसाधान का प्रयोग सर्वाधिक किया जाता हैं?

  • (A) नहर
  • (B) तालाब-झील
  • (C) कुआ
  • (D) नलकूप

5. झारखंड में मुख्यमंत्री ग्राम सेतु किस वर्ष शुरू की गई?

  • (A) 2001
  • (B) 2002
  • (C) 2003
  • (D) 2005

6. झारखंड क्षेत्र स्वागत परिषद का गठन कब हुआ था?

  • (A) 9 अगस्त 1995
  • (B) 7 अगस्त 1999
  • (C) 19 अगस्त 1990
  • (D) इनमें से कोई नहीं

7. राजमहल ट्रैप की औसत ऊंचाई कितनी हैं?

  • (A) 465 मी.
  • (B) 400 मी.
  • (C) 432 मी.
  • (D) 450 मी.

8. झारखण्ड की सबसे नवीन भौतिक संरचना कौन-सी हैं?

  • (A) सोन घाटी
  • (B) राजमहल ट्रैप
  • (C) दामोदर घाटी
  • (D) पाट प्रदेश

9. झारखण्ड में आदिवासी महासभा का नेतृत्व किसने किया था?

  • (A) जयपाल सिंह ने
  • (B) संतसिंह ने
  • (C) राजपाल सिंह ने
  • (D) रामकुमार ने

10. झारखंड में पहली जनगणना किस वर्ष हुई थी?

  • (A) 1800
  • (B) 1850
  • (C) 1872
  • (D) 1990

11. झारखण्ड के किस क्षेत्र में सर्वाधिक वर्षा होती हैं?

  • (A) दामोदर घाटी
  • (B) नेतरहाट
  • (C) राजमहल
  • (D) मासिनराम

12. झारखण्ड की कौन-सी नदी कीकट नाम से प्रसिद्ध हैं?

  • (A) उत्तरी कोयल
  • (B) फल्गु
  • (C) पुनपुन
  • (D) कन्हर

13. औरंगजेब के शासन काल में झारखण्ड क्षेत्र का राजा कौन था?

  • (A) मधुकर शाह
  • (B) शिवनाथ शाह
  • (C) रघुनाथ शाह
  • (D) राम शाह

14. झारखण्ड के किस जिले में सोनपुरा रियासत हैं?

  • (A) सिंहभूम
  • (B) हजारीबाग
  • (C) पलामू
  • (D) खुण्टी

15. झारखण्ड राज्य की सड़को की कुल लम्बाई कितनी हैं?

  • (A) 5342 किमी.
  • (B) 4560 किमी.
  • (C) 4311 किमी.
  • (D) 5643 किमी.

16. झारखण्ड का राजकीय पशु कौन-सा हैं?

  • (A) खरगोश
  • (B) हिरन
  • (C) हाथी
  • (D) शेर

17. झारखण्ड की किस जनजाति में एक पत्नी विवाह प्रचलित हैं?

  • (A) मुण्डा
  • (B) उरांव
  • (C) खरवार
  • (D) संथाल

18. किस जनजाति में पंचायत को पंचेरा कहां जाता हैं?

  • (A) संथाल
  • (B) मुण्डा
  • (C) उरांव
  • (D) खरवार

19. झारखण्ड राज्य में "पतरातु थर्मल" किस जिले में अवस्थित हैं?

  • (A) हजारीबाग
  • (B) जामताड़ा
  • (C) बोकारो
  • (D) धनबाद

20. झारखण्ड से होकर कितने राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरते हैं?

  • (A) 34
  • (B) 13
  • (C) 23
  • (D) 15

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted