Madhya Pradesh GK & Current Affairs Quiz in Hindi Question and Answers

अगर आप MP SSC और मध्य प्रदेश सरकार की नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं। तो मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान के 20 सवालों के जवाब देकर खुद को परखें। मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स व मध्य प्रदेश जीके पर आधारित यह प्रश्न आपको पहली बार में ही MP SSC में सफलता दिलायेगें।

1. मध्य प्रदेश रेलवे का प्रमुख जंक्शन इटारसी मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?

  • (A) खंडवा
  • (B) बैतूल
  • (C) होशंगाबाद
  • (D) देवास

2. महाकालेश्वर का मंदिर कहाँ है?

  • (A) उज्जैन
  • (B) मंदसौर
  • (C) भड़ौच
  • (D) चंदेरी

3. जनसंख्या की दृष्टि से देश में मध्य प्रदेश का कौन-सा स्थान है?

  • (A) तीसरा
  • (B) छठा
  • (C) पांचवा
  • (D) सातवां

4. मध्य प्रदेश का राजकीय वृक्ष कौन-सा है?

  • (A) नीम का वृक्ष
  • (B) बरगद का वृक्ष
  • (C) पीपल का वृक्ष
  • (D) नारियल का वृक्ष

5. मध्य प्रदेश में पंचायत राज व्यवस्था का कौन-सा ढांचा अपनाया गया है?

  • (A) एक-स्तरीय
  • (B) चार-स्तरीय
  • (C) तीन-स्तरीय
  • (D) दो-स्तरीय

6. मध्य प्रदेश उत्सव प्रति वर्ष नई दिल्ली में आयोजित किया जाता है, इसका आयोजन किस वर्ष से शुरू किया गया है?

  • (A) 1976
  • (B) 1981
  • (C) 1983
  • (D) 1987

7. मध्य प्रदेश में जिला पंचायत की संख्या कितनी है?

  • (A) 50
  • (B) 55
  • (C) 60
  • (D) 40

8. मध्य प्रदेश में विकास खंडों की संख्या कितनी है?

  • (A) 230
  • (B) 250
  • (C) 303
  • (D) 313

9. मध्य प्रदेश के बीच से गुजरने वाली कर्क रेखा किस नदी के समानांतर होकर गुजरती है?

  • (A) ताप्ती
  • (B) महानदी
  • (C) गोदावरी
  • (D) नर्मदा

10. मध्य प्रदेश का सर्प्रथम पूर्ण साक्षर जिला कौन सा है?

  • (A) जबलपुर
  • (B) विदिशा
  • (C) इंदौर
  • (D) रतलाम

11. मध्य प्रदेश के किस स्थान में जैन धर्मावलम्बियों का तीर्थं बावनगजा स्थित है?

  • (A) नागदा
  • (B) खैरागढ़
  • (C) बड़वानी
  • (D) चन्देरी

12. मध्य प्रदेश की कौन-सी जनजाति अपने को राजपूत मानती है?

  • (A) कंवर
  • (B) कोरकू
  • (C) बेगा
  • (D) हलवा

13. मध्य प्रदेश में लोक सभा सदस्यों की संख्या कितनी है?

  • (A) 20
  • (B) 25
  • (C) 29
  • (D) 30

14. मध्य प्रदेश में राज्य सभा सदस्यों की संख्या कितनी है?

  • (A) 9
  • (B) 11
  • (C) 12
  • (D) 15

15. मध्य प्रदेश की उत्तरी सीमा चंबल नदी द्वारा बनती है, इस प्रदेश की दक्षिणी सीमा किस नदी से बनती है?

  • (A) नर्मदा
  • (B) महानदी
  • (C) ताप्ती
  • (D) गोदावरी

16. मध्य प्रदेश के भोपाल जिले के किस गाँव को पूर्णतः सौर ऊर्जा पर आधिरत बनाया गया है?

  • (A) शाजपुर
  • (B) कस्तूरबा ग्राम
  • (C) पिपरिया गाँव
  • (D) पीथमपुर

17. मध्य प्रदेश योजना मंडल का पदेन अध्यक्ष कौन होता है?

  • (A) मुख्य मंत्री
  • (B) योजना विभाग के सचिव
  • (C) प्रसिद्ध अर्थशास्त्री
  • (D) योजना मंत्री

18. मध्य प्रदेश की सीमा का अधिकांश भाग किस राज्य में मिला हुआ है?

  • (A) महाराष्ट्र
  • (B) गुजरात
  • (C) राजस्थान
  • (D) उत्तर प्रदेश

19. मध्य प्रदेश के लिए सर्वप्रथम विद्युत योजना किसने बनाई थी?

  • (A) विलियम गैब्रियल
  • (B) थॉमस डैनियल
  • (C) हेनरी हॉवर्ड
  • (D) इनमें से कोई नहीं

20. क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्य प्रदेश का देश में कौन सा स्थान है?

  • (A) पहला
  • (B) दूसरा
  • (C) तीसरा
  • (D) चौथा

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted