राजनीति विज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी

Rajniti Vigyan Prashnottari : राजनीति विज्ञान प्रश्नोत्तरी में Political Science GK के अलावा General Knowledge और Current Affairs के नवीनतम सवाल भी जोड़े गये है जो सरकारी परीक्षाओं में कामयाबी पाने के लिए बहुत जरूरी और आवश्यक है। इसके लिए यहां ‘राजनितिक विज्ञान’ पर आधारित 20 सवालों की Political Science GK क्विज दी गई है। सही उत्तर देकर अपनी तैयारी को अभी जांच सकते है।

1. भारत की संचित निधि से 'धन निर्गम' पर किसका नियंत्रण है?

  • (A) भारत के वित्त मंत्री
  • (B) महानियंत्रक
  • (C) संसद
  • (D) अधिकृत मंत्री

2. किसी संसद सदस्य की अयोग्यता के सन्दर्भ में निर्णय कौन करता है?

  • (A) अध्यक्ष
  • (B) राष्ट्रपति
  • (C) सभापति
  • (D) इनमें से कोई नहीं

3. मंत्रिपरिषद का अध्यक्ष कौन होता है?

  • (A) प्रधानमंत्री
  • (B) राष्ट्रपति
  • (C) गृहमंत्री
  • (D) कैबिनेट सचिव

4. मंत्रिपरिषद में कितने स्तर के मंत्री होते है?

  • (A) 1
  • (B) 2
  • (C) 3
  • (D) 4

5. कोई विधेयक धन विधेयक है कि नहीं इसका विनिश्चय अंतिम रूप से कौन करता है?

  • (A) राष्ट्रपति
  • (B) उपराष्ट्रपति
  • (C) लोकसभा अध्यक्ष
  • (D) वित्त मंत्री

6. लोकसभा में विपक्ष के किसी दल के नेता के रूप में मान्यता किसके द्वारा दी जाती है?

  • (A) प्रधानमंत्री
  • (B) उपराष्ट्रपति
  • (C) राष्ट्रपति
  • (D) लोकसभा अध्यक्ष

7. पंचायत स्तर पर राज्य सरकार का प्रतिनिधित्व कौन करता है?

  • (A) ग्राम सेवक
  • (B) पंचायत समिति
  • (C) सरपंच
  • (D) ग्राम मुखिया

8. पंचायती राज संस्थान के अधिकतम आय का स्रोत क्या है?

  • (A) स्थानीय कर
  • (B) संघीय राजस्व में अंश
  • (C) क्षेत्रीय निधि
  • (D) सरकारी अनुदान

9. भारतवर्ष में मताधिकार की आयु को किस ढंग से 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की गई?

  • (A) कार्यपालक आदेश द्वारा
  • (B) संसदीय आदेश द्वारा
  • (C) संवैधानिक संशोधन के द्वारा
  • (D) राष्ट्रपति के अध्यादेश द्वारा

10. वह संवैधानिक संशोधन कौन-सा है, जिसके द्वारा राजनीतिक दल-बदल पर प्रतिबंध लगाया गया था?

  • (A) 1984 का 50 वाँ संशोधन
  • (B) 1986 का 53वाँ संशोधन
  • (C) 1985 का 52 वाँ संशोधन
  • (D) 1986 का 54वाँ संशोधन

11. प्रथम पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन कब किया गया था?

  • (A) 1950 ई.
  • (B) 1951 ई.
  • (C) 1953 ई.
  • (D) 1957 ई.

12. दल-बदल निरोधक अधिनियम जिस तिथि को पारित हुआ, वह कौन-सी थी?

  • (A) 17 जनवरी 1985
  • (B) 30 मार्च 1985
  • (C) 21 अप्रैल 1985
  • (D) 15 फरवरी 1985

13. इनमें से कौन-सा क्षेत्रीय राजनीतिक दल है?

  • (A) कांग्रेस
  • (B) अकाली दल
  • (C) सी. पी. आई
  • (D) भाजपा

14. दलविहीन लोकतंत्र के पक्ष में कौन था?

  • (A) भूपेन्द्र नाथ दत्त
  • (B) एम. एन. राय
  • (C) जवाहरलाल नेहरू
  • (D) जयप्रकाश नारायण

15. भारत के किस एकमात्र राज्य का अपना संविधान है?

  • (A) असम
  • (B) सिक्किम
  • (C) जम्मू-कश्मीर
  • (D) मणिपुर

16. संविधान की धारा 370 किस राज्य पर लागू होती है?

  • (A) जम्मू-कश्मीर
  • (B) नगालैंड
  • (C) मणिपुर
  • (D) असम

17. अंतर्राज्यीय परिषद की स्थपना कब हुई?

  • (A) 28 मई 1989
  • (B) 28 मई 1990
  • (C) 28 मई, 1991
  • (D) 28 मई, 1992

18. अंतर्राज्यीय परिषद की नियुक्ति कौन करता है?

  • (A) प्रधानमंत्री
  • (B) राष्ट्रपति
  • (C) लोकसभाध्यक्ष
  • (D) केन्द्रीय गृह मंत्री

19. भारत में पंचवर्षीय योजना अन्तिम रूप से अनुमोदित की जाती है?

  • (A) राष्ट्रीय विकास परिषद द्वारा
  • (B) निर्वाचन आयोग द्वारा
  • (C) वित्त आयोग द्वारा
  • (D) योजना आयोग द्वारा

20. वित्त आयोग क्या है?

  • (A) वार्षिक निकाय
  • (B) स्थायी निकाय
  • (C) त्रिवार्षिक निकाय
  • (D) पंचवर्षीय निकाय

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted