रामायण प्रश्नोत्तरी इन हिंदी

Ramayan Prashnottari in Hindi– समय-समय पर लोग अपने घरों में रामायण का पाठ करवाते हैं क्योंकि रामायण राम और सीता की कथा नहीं बल्कि सामाजिक जीवन को जीने के लिए संपूर्ण ज्ञान है। आपको हमेशा जीवन के वास्तविक मूल्यों को नहीं भूलना चाहिए। तो जाचें खुद को कि हम रामायण के बारे में कितना जानते है?

1. रावण ने वानरों के राजा सुग्रीव के पास किसे अपना दूत बनाकर भेजा था?

  • (A) प्रघस
  • (B) महोदर
  • (C) शुक
  • (D) धूम्राक्ष

2. शत्रु द्वारा चलाये हुए अस्त्र को निष्फल करने की विधि का क्या नाम है?

  • (A) रभस
  • (B) रजस
  • (C) यमस
  • (D) नभस

3. उस राक्षस का क्या नाम था, जिसने सीता की हत्या न करने के लिए रावण को समझाया था?

  • (A) महोदर
  • (B) प्रघस
  • (C) सारण
  • (D) सुपार्श्व

4. 'मारुत' किस देवता का नाम है?

  • (A) अग्नि देव
  • (B) इंद्र देव
  • (C) वायु देव
  • (D) शनि देव

5. वह गंधर्वी कौन थी, जिसने अपनी तीन पुत्रियों का विवाह 'माल्यवान', 'सुमाली' और 'माली' (राक्षस) के साथ किया था?

  • (A) केतुमती
  • (B) सुलोचना
  • (C) मंदोदरी
  • (D) नर्मदा

6. "राम ! तुम मधुर फल-मूल से सम्पन्न चित्रकूट पर्वत पर जाओ। मैं उसी को तुम्हारे लिए उपयुक्त निवास स्थान मानता हूँ।" श्रीराम से यह किसने कहा था?

  • (A) अत्रि
  • (B) परशुराम
  • (C) शौनक
  • (D) भारद्वाज

7. रामायण के अनुसार वह कौन-सा देश था, जो सुंदर अश्वों के लिए प्रसिद्ध था?

  • (A) बाह्लीक
  • (B) मिथिला
  • (C) अयोध्या
  • (D) गया

8. सम्पाति और जटायु में कितनी दूरी तक देखने की क्षमता थी?

  • (A) 80 योजन
  • (B) 100 योजन
  • (C) 90 योजन
  • (D)150 योजन

9. किस देवता ने ब्रह्माजी से कहा कि वे लंका में 'अशोक वाटिका 'जाएँ और सीता को दिव्य आहार दें, ताकि उन्हें वर्षों तक भूख न लगे?

  • (A) अग्नि
  • (B) वरुण
  • (C) इन्द्र
  • (D) वायु

10. सुग्रीव के राज्य में भालू सेना का सेनापति कौन था?

  • (A) गवाक्ष
  • (B) धूम्र
  • (C) दुर्मुख
  • (D) गंधमादन

11. हनुमान को इच्छा मृत्यु का वरदान किसने दिया था?

  • (A) वायु देव
  • (B) देवराज इन्द्र
  • (C) ब्रह्मा
  • (D) अग्नि देव

12. 'पंचवटी' किस नदी के तट पर स्थित थी?

  • (A) नर्मदा
  • (B) गोदावरी
  • (C) कावेरी
  • (D) ताप्ती

13. रावण द्वारा सीता के हरण से पूर्व लक्ष्मण ने किस राक्षसी के नाक और कान काट लिये थे?

  • (A) अयोमुखी
  • (B) शूर्पणखा
  • (C) त्रिजटा
  • (D) सिंहिका

14. सीता की खोज के लिए सुग्रीव ने वानर सेना को कितना समय दिया था?

  • (A) दो माह
  • (B) एक माह
  • (C) तीन माह
  • (D) चार माह

15. जब महर्षि वाल्मीकि ने रामायण के पहले छन्द की रचना की थी, उस समय उनके साथ उनके कौन शिष्य थे?

  • (A) वैशंपायन
  • (B) पैल
  • (C) भरद्वाज
  • (D) याज्ञवल्क्य
Tags : रामायण प्रश्नोत्तरी

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted