Ramayana Quiz Questions and Answers in Hindi Language

Ramayana Quiz Questions and Answers in Hindi Language– समय-समय पर लोग अपने घरों में रामायण का पाठ करवाते हैं क्योंकि रामायण राम और सीता की कथा नहीं बल्कि सामाजिक जीवन को जीने के लिए संपूर्ण ज्ञान है। आपको हमेशा जीवन के वास्तविक मूल्यों को नहीं भूलना चाहिए। तो जाचें खुद को कि हम रामायण के बारे में कितना जानते है?

1. भरत की पत्नी का क्या नाम था?

  • (A) मांडवी
  • (B) श्रुतकीर्ति
  • (C) उर्मिला
  • (D) सुचेता

2. लंका नगरी किस पर्वत पर स्थित थी?

  • (A) गंधमादन
  • (B) सुमेरु
  • (C) त्रिकूट
  • (D) कैलास

3. अयोध्या के राजा दशरथ की कितनी पत्नियां और कितने पुत्र थे?

  • (A) एक पत्नियां और दो पुत्र
  • (B) तीन पत्नियां और आठ पुत्र
  • (C) सात पत्नियां और चार पुत्र
  • (D) तीन पत्नियां और चार पुत्र

4. श्री राम जी की माता का क्या नाम था?

  • (A) सुमित्रा
  • (B) कौशल्या
  • (C) कैकेयी
  • (D) इनमे से कोई नहीं

5. श्रीराम को लक्ष्मण के प्राण बचाने के लिए संजीवनी बूटी का रहस्य किस वैद्य ने बताया?

  • (A) अक्रूर
  • (B) विभीषण
  • (C) चरक
  • (D) सुषेण

6. अहल्या के पति का क्या नाम था?

  • (A) गौतम
  • (B) विश्वामित्र
  • (C) बृहस्पति
  • (D) वसिष्ठ

7. मेघनाद का दूसरा नाम क्या था?

  • (A) कुम्भकर्ण
  • (B) विचित्रवीर्य
  • (C) इन्द्रजित
  • (D) दशानन

8. श्री राम की सेना में विश्वकर्मा के अंशावतार कौन थे?

  • (A) जामवन्त
  • (B) नल और नील
  • (C) सुग्रीव
  • (D) अंगद

9. समुद्र मंथन से प्राप्त उस हाथी का क्या नाम था, जो श्वेत वर्ण का था?

  • (A) शत्रुजंय
  • (B) ऐरावत
  • (C) अश्वत्थामा
  • (D) कुवलयापीड

10. उस ब्राह्मण का क्या नाम था, जिसे श्रीराम ने कहा था कि वह अपने दंड (डंडे) को जहाँ तक फेंक सकेंगे, वहाँ तक की गायें उन्हें मिल जायेंगी?

  • (A) त्रिजट
  • (B) कश्यप
  • (C) अश्वकेतु
  • (D) अश्वसेन

11. लंका का राजा रावण किस वाद्य को बजाने में निपुण था?

  • (A) सितार
  • (B) सारंगी
  • (C) वीणा
  • (D) बाँसुरी

12. निम्न में से कौन 'कवितावली' के रचनाकार हैं?

  • (A) तुलसीदास
  • (B) चैतन्य महाप्रभु
  • (C) सूरदास
  • (D) कबीरदास

13. लंका के उस प्रसिद्ध वैद्य का क्या नाम था, जिसे लक्ष्मण की मूर्च्छा दूर करने हेतु हनुमान लंका से उठा लाये?

  • (A) मातलि
  • (B) विश्रवा
  • (C) सुषेण
  • (D) रैभ्य

14. राजा जनक का मूल नाम क्या था?

  • (A) सिरध्वज
  • (B) शतध्वज
  • (C) कपिध्वज
  • (D) मकरध्वज

15. कुबेर के सेनापति कौन थे?

  • (A) मणिमान
  • (B) मणिग्रीव
  • (C) मणिध्वज
  • (D) मणिभद्र
Tags : रामायण प्रश्नोत्तरी

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted