Rajasthan Police GK Test in Hindi Questions and Answers MCQs

Rajasthan Police GK Test in Hindi : राजस्थान सरकार की पुलिस परीक्षाओं में Rajasthan GK के कई प्रश्न पूछे जाते है। इसलिए प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने से पहले यहां दिये Rajasthan GK, General Knowledge के सवालों का सही उत्तर देकर अपने तैयारी की जाचें। इसमें से कई प्रश्न आने की संभावना होने के कारण यह आपके लिए फायदेमंद भी होगा।

1. पुरातत्वज्ञों के अनुसार मानवता का जन्मस्थान कहां पर है?

  • (A) अफ्रीका
  • (B) एशिया
  • (C) अमेरिका
  • (D) ऑस्ट्रेलिया

2. पहले मेकेनिकल कंप्यूटर की खोज किसने की थी?

  • (A) टॉमी फ्लावर्स
  • (B) एलन टूरिंग
  • (C) चार्लस बैबेज केएच एफआरएस
  • (D) जर्मन कॉनरेड ज्यूस

3. राजस्थान पर आक्रमण करने वाले और 16वीं शताब्दी के आरंभ में एक एकीकृत राज्य बनाने के लिए पहले मुगल सम्राट का नाम क्या है?

  • (A) अकबर
  • (B) बाबर
  • (C) बहादुर शाह प्रथम
  • (D) औरंगजेब

4. जोधपुर का लोकप्रिय नाम क्या है?

  • (A) पीली नगरी
  • (B) गुलाबी नगरी
  • (C) नीली नगरी
  • (D) श्वेत नगरी

5. राजस्थान उच्च न्यायालय की मुख्य पीठ (बेंच) कहाँ स्थित है?

  • (A) जयपुर
  • (B) जोधपुर
  • (C) बीकानेर
  • (D) अजमेर

6. राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग ने कब से कार्य करना आरम्भ किया?

  • (A) अप्रैल 2001
  • (B) मार्च 2000
  • (C) मार्च 2002
  • (D) जनवरी 1999

7. ‘कटिबन्धु’ के नाम से कौन सा राजा प्रसिद्ध था?

  • (A) धारावर्ष
  • (B) विग्रहराज चतुर्थ
  • (C) कुम्भा
  • (D) सागा

8. ‘हम्मीरमदमर्दन’ नामक साहित्यिक कृति के लेखक कौन हैं?

  • (A) रूपक
  • (B) जयसिंह
  • (C) गुणभाष
  • (D) रत्नाकर

9. राजस्थान राज्य खेल परिषद द्वारा महिला बास्केटबॉल अकादमी कहां खोली गई?

  • (A) जोधपुर
  • (B) जयपुर
  • (C) अजमेर
  • (D) कोटा

10. राजस्थान में ‘जननी सुरक्षा योजना’ किस वर्ष आग की गई थी?

  • (A) सितंबर 2005
  • (B) दिसंबर 2007
  • (C) जनवरी 2004
  • (D) नवंबर 2008

11. कूटपाद (स्यूडोपोडिया) की मदद से कौन सा जीव चलता है?

  • (A) पैरामीशियम
  • (B) यूग्लीना
  • (C) अमीबा
  • (D) हाइड्रा

12. किस शासक ने टोंक में प्रसिद्ध मंदिर ‘श्री कल्याण जी’ का निर्माण करवाया था?

  • (A) राव सुरजन हाडा
  • (B) राजा दिग्व
  • (C) महाराणा प्रताप
  • (D) राणा राज सिंह

13. ठंडी हवा की परत के जरिए बारिश के पानी के गुजरने पर क्या बनता है?

  • (A) ओला
  • (C) शिलावृष्टि
  • (B) हिमपात
  • (D) मेघगर्जन

14. पौधों में भूमि के नीचे किस भाग से पानी तथा खनिज पदार्थ सोख लिया जाता है?

  • (A) तना
  • (B) जड़
  • (C) पत्ती
  • (D) शाखा

15. टेराकोटा मूर्तियाँ किस से बनायी जाती है?

  • (A) सिरेमिक जैसी मिट्टी से
  • (B) लकड़ी की कला-कृति से
  • (C) लौह अयस्क से
  • (D) प्लास्टिक से

16. तिलवाड़ा (बाड़मेर) राजस्थान के किस लोक देवता से जुड़ा हुआ है?

  • (A) रामदेव जी
  • (B) मल्लिनाथ जी
  • (C) शीतला माता
  • (D) मावाजी

17. राजस्थान का कौन सा भौगोलिक अंचल मालवा के पठार का विस्तार है?

  • (A) हाड़ौती का पठार
  • (B) चंबल का मैदान
  • (C) लूनी का मैदान
  • (D) भोराट का पठार

18. सन् 1730 में राजस्थान के जोधपुर जिले में ‘खेजड़ली आन्दोलन' किसके लिए हुआ था?

  • (A) जल संरक्षण के लिए
  • (B) वन संरक्षण के लिए
  • (C) नदी संरक्षण के लिए
  • (D) मृदा संरक्षण के लिए

19. राजस्थान के किस किले में त्रिनेत्र गणेश मंदिर स्थित है?

  • (A) रणथंभौर
  • (B) चितौड़गढ़
  • (C) जालौर
  • (D) सिवाना

20. राजस्थान की कौन सी शैली ‘श्रावक प्रतिक्रमण सूत्र चूर्णी’ चित्रकला पर आधारित प्राचीन संग्रह है?

  • (A) मेवाड़
  • (B) मारवाड़
  • (C) हाड़ौती
  • (D) ढूंढाड़

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted