राजस्थान में कृषि सामान्य ज्ञान प्रश्नावली- [Rajasthan Agriculture GK Questions]

राजस्थान में कृषि प्रश्नोत्तरी (Rajasthan Agriculture GK Questions)– राजस्थान में कृषि के वस्तुनिष्ठ प्रश्न एग्जाम पैटर्न के हिसाब से दिये गये है। इसमें से कई प्रश्न पिछले कई परीक्षाओं में पूछे भी जा चुके हैं और आने वाले एग्जामों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यह सभी कृषि संबंधी प्रश्न आपके लिये मददगार साबित होगें। आइये देखते है आप राजस्थान में कृषि संबंधी प्रश्नों का कितना सही उत्तर दे पाते है?

1. बेर एवं खजूर अनुसंधान केंद्र कहां स्थापित है?

  • (A) बाड़मेर
  • (B) बीकानेर
  • (C) जोधपुर
  • (D) जयपुर

2. केंद्रीय कृषि फार्म, सूरतगढ़ अगस्त, 1956 में किस देश के सहयोग से स्थापित किया गया?

  • (A) जर्मनी
  • (B) जापान
  • (C) रूस
  • (D) संयुक्त राष्ट्र अमेरिका

3. राजस्थान में बंजर एवं व्यर्थ भूमि का सर्वाधिक क्षेत्र किस जिले में हैं?

  • (A) जोधपुर
  • (B) बीकानेर
  • (C) जैसलमेर
  • (D) बाड़मेर

4. राजस्थान के किन जिलों में सर्वाधिक गेहूं पैदा होता है?

  • (A) उदयपुर, जयपुर
  • (B) जयपुर, गंगानगर
  • (C) गंगानगर, हनुमानगढ़
  • (D) गंगानगर, अलवर

5. राजस्थान का अन्न भंडार कौन-सा जिला है?

  • (A) गंगानगर
  • (B) हनुमानगढ़
  • (C) चुरू
  • (D) जयपुर

6. माही, सुगंधा किसकी सर्वोत्तम उत्पादन वाली किस्म है?

  • (A) चना
  • (B) चावल
  • (C) गेहूं
  • (D) मक्का

7. राजस्थान में सर्वाधिक मक्का उत्पादन वाला जिला कौन-सा है?

  • (A) उदयपुर
  • (B) चित्तौड़गढ़
  • (C) भीलवाड़ा
  • (D) चुरू

8. चैती (दमश्क) गुलाब की खेती राजस्थान के किस क्षेत्र में की जाती है?

  • (A) पुष्कर (अजमेर)
  • (B) खमनौर (राजसमंद)
  • (C) खारा (बीकानेर)
  • (D) खुशखेड़ा (अलवर)

9. राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है?

  • (A) सेवर (भरतपुर) में
  • (B) बहरोड़ (अलवर) में
  • (C) कोटा में
  • (D) नागौर में

10. लवणीय परती भूमि का सबसे अधिक क्षेत्र किस जिले में है?

  • (A) जोधपुर
  • (B) नागौर
  • (C) पाली
  • (D) बीकानेर

11. उपलब्ध क्षेत्र के प्रतिशत की दृष्टि से सर्वाधिक व्यर्थ पठारी क्षेत्र किस जिले के अंतर्गत आता है?

  • (A) जैसलमेर
  • (B) गंगानगर
  • (C) राजसमंद
  • (D) बाँसवाड़ा

12. राजस्थान में प्रमुख गन्ना उत्पादक जिले कौन से है?

  • (A) बूंदी, गंगानगर, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा
  • (B) कोटा, बाराँ, झालावाड़, चित्तौड़गढ़
  • (C) पाली, जोधपुर, भीलवाड़ा, जालौर
  • (D) गंगानगर, अलवर, भरतपुर, बाराँ

13. काजरी का एक क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र राजस्थान के बाहर कहां स्थापित है?

  • (A) सूरत (गुजरात)
  • (B) हिसार (हरियाणा)
  • (C) भुज (गुजरात)
  • (D) भोपाल (मध्यप्रदेश)

14. ‘पीले सोने’ के नाम से प्रसिद्ध जोजोबा (होहोबा) फसल का वैज्ञानिक नाम क्या है?

  • (A) Brassica compefris
  • (B) Simmondsia chinensis
  • (C) Spinacia oferacea
  • (D) Lycopericum esculentume

15. होहोबा (जोजोबा) क्या है?

  • (A) दलहनी फसल
  • (B) खाद्यान्न फसल
  • (C) रेशेदार फसल
  • (D) तिलहन फसल

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted