राजस्थान के मंदिर (Temples of Rajasthan) संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी

Rajasthan Temples GK Questions and Answers Quiz in Hindi– राजस्थान के मंदिर के जुड़े महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न एक्साम पैटर्न के हिसाब से तैयार किये हुए है। इस प्रश्नोत्तरी के प्रश्न चुन-चुन कर लिए गये हैं जो कि पिछले कई एग्जाम में पूछे जा चुके हैं और आने वाले एग्जामो के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। देखते है आप राजस्थान के मंदिर संबंधी प्रश्नों का कितना सही उत्तर दे सकते है?

1. किराडू के सबसे बड़े मंदिर सोमेश्वर मंदिर की स्थापत्य कला किस शैली की है?

  • (A) नागर शैली
  • (B) बीकानेर शैली
  • (C) मेवाड़ शैली
  • (D) उक्त कोई नहीं

2. किस मंदिर में महिषासुरमर्दिनी की 18 भुजावाली मूर्ति राव बीका ने जोधपुर से यहां लाकर स्थापित की थी?

  • (A) नागणेची का मंदिर
  • (B) अंता देवी का मंदिर
  • (C) चतुर्भुज का मंदिर
  • (D) सूसानी देवी का मंदिर

3. जोधपुर में नागणेची माता के मंदिर की प्रतिष्ठा किसने करवाई थी?

  • (A) राव मालदेव
  • (B) महाराजा जसवंतसिंह
  • (C) राव चंद्रसेन
  • (D) राव जोधासिंह

4. भीलवाड़ा में प्राचीन मंदाकिनी मंदिर कहां स्थित है?

  • (A) बिजौलिया
  • (B) मांडल
  • (C) शाहपुरा
  • (D) जहाजपुर

5. ग्वालियर के महाराजा महादजी सिंधिया की पत्नी महारानी गंगाबाई की स्मृति में निर्मित्त बाईसा महारानी का मंदिर कहां स्थित है?

  • (A) बनेड़ा
  • (B) मांडल
  • (C) सहाड़ा
  • (D) गंगापुर

6. कामां, भरतपुर में वैष्णवों के कौनसे आराध्य देव का प्रसिद्ध मंदिर है?

  • (A) चंद्रप्रभुजी
  • (B) गोगाजी
  • (C) कृष्णचंद्रजी
  • (D) गोकुलचंद्रजी

7. पुष्टि मार्गीय वैष्णवों के आराध्य गोकुल चंद्र जी का प्रसिद्ध मंदिर कहां स्थित है?

  • (A) कामां
  • (B) डीग
  • (C) बयाना
  • (D) खानवा

8. 11 सौ वर्ष पुराना देव नारायण का मंदिर भीलवाड़ा में किस नदी के तट पर स्थित है?

  • (A) कोठारी
  • (B) खारी
  • (C) बेड़च
  • (D) बनास

9. ‘तुरताई माता’ के नाम से प्रसिद्ध त्रिपुर सुंदरी मंदिर प्राचीनकाल के किन तीन पुरों के मध्य स्थित था?

  • (A) शक्तिपुर, शिवपुर, विष्णुपुर
  • (B) शिवदासपुर, जयपुर, मदनपुर
  • (C) विष्णुपुर, लक्ष्मीनाथपुर, शिवदासपुर
  • (D) उक्त कोई नहीं

10. चंद्रप्रभु जी का जैन मंदिर कहां स्थित है?

  • (A) तिजारा
  • (B) डीकर
  • (C) पांडुपोल
  • (D) भानगढ़

11. ढंढार वाले हनुमानजी का मंदिर भरतपुर जिले में किस नदी के किनारे स्थित है?

  • (A) रूपारेल
  • (B) ककुन्द
  • (C) गंभीर
  • (D) बाणगंगा

12. भरतपुर स्थित प्रसिद्ध लक्ष्मण मंदिर के निर्माण का श्रेय किसको जाता है?

  • (A) महाराजा ब्रजेन्द्र सिंह को
  • (B) महाराजा जवाहर सिंह को
  • (C) महाराजा सूरजमल को
  • (D) महाराजा बलदेव सिंह को

13. वीरातारा माता का मंदिर कहां स्थित है?

  • (A) चौहटन, बाड़मेर
  • (B) नाकोड़ा, बाड़मेर
  • (C) खेड़, बाड़मेर
  • (D) सिणधरी, बाड़मेर

14. निम्न में से बाड़मेर में स्थित मंदिर कौनसा है?

  • (A) आलमजी का मंदिर
  • (B) हल्देश्वर महादेव, पीपलद
  • (C) वाकल माता का मंदिर
  • (D) उक्त सभी

15. सिद्ध पुरुष खेताराम जी महाराज द्वारा निर्मित ब्रह्मा जी का मंदिर बाड़मेर में कहां स्थित है?

  • (A) बायतु
  • (B) चोहटन
  • (C) आसोतरा
  • (D) धोरीमना

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted