राजस्थान के मंदिर सामान्य ज्ञान प्रश्नावली- [Temples in Rajasthan]

राजस्थान के मंदिर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (Rajasthan Temples GK Questions)– यहां दिये राजस्थान के मंदिर के वस्तुनिष्ठ प्रश्न एक्साम पैटर्न के हिसाब से बने है। इसमें पिछले कई एग्जाम में पूछे जा प्रश्न शामिल हैं जो आने वाले एग्जामो के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यह सभी प्रश्न आपके लिये मददगार साबित होगे। देखते है आप राजस्थान के मंदिर संबंधी प्रश्नों का कितना सही उत्तर दे सकते है?

1. ओसियां के मंदिर समूह के बाद पश्चिमी राजस्थान में कौनसा मंदिर समूह सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि यह खजुराहो के समान कामक्रीड़ाओं के चित्रण के लिए भी विशेष ख्याति प्राप्त है?

  • (A) किराडू के मंदिर
  • (B) दिलवाड़ा के मंदिर
  • (C) रणकपुर के मंदिर
  • (D) उपर्युक्त सभी

2. काचरिया मंदिर कहां है?

  • (A) ब्यावर, अजमेर
  • (B) केकड़ी, अजमेर
  • (C) किशनगढ़, अजमेर
  • (D) पीसांगन, अजमेर

3. सहरिया समाज की आस्था का प्रमुख केंद्र महर्षि वाल्मिकी मंदिर कहां स्थित है?

  • (A) केलवाड़ा, बारां
  • (B) शाहबाद, बारां
  • (C) किशनगंज, बारां
  • (D) बड़ी सादड़ी, चित्तौड़

4. श्री रणछोड़राय जी का मंदिर बाड़मेर में कहां स्थित है?

  • (A) तिलवाड़ा
  • (B) खेड़
  • (C) सिवाना
  • (D) धोरीमना

5. छठी शताब्दी का प्राचीन मंदिर जिसके हर पत्थर पर ओम अंकित है, कहां स्थित है?

  • (A) किशोरी गांव
  • (B) तालवृक्ष
  • (C) मोती डूंगरी
  • (D) डीकर

6. छीपाबड़ौद, बारों में मुकुंदरा की पहाड़ियों में स्थित काकूनी मंदिर किस नदी के किनारे स्थित हैं?

  • (A) हिरन
  • (B) बाणगंगा
  • (C) बनास
  • (D) परवन

7. किस मंदिर को मामा-भांजा का मंदिर कहते हैं?

  • (A) काकूनी मंदिर
  • (B) फूल देवरा मंदिर
  • (C) भण्डदेवरा शिव मंदिर
  • (D) काकूनी मंदिर

8. ऋषभदेव जी का मंदिर कहां स्थित है?

  • (A) कालिंजरा, बांसवाड़ा
  • (B) तिजारा, अलवर
  • (C) कामां, भरतपुर
  • (D) नोखा, बीकानेर

9. विक्रम संवत् की 12वीं शती का ब्रह्मा जी का मंदिर जिसमें ब्रह्मा की आदमकद चतुर्मुखी मूर्ति है, कहां स्थित है?

  • (A) छिंछ (बांसवाड़ा)
  • (B) घोटिया अंबा
  • (C) बड़ोदिया
  • (D) तिलवाड़ा (बाड़मेर)

10. निम्न में से कौनसे मंदिर वागड़ के परमार राजाओं द्वारा निर्मित हैं?

  • (A) काकूनी के मंदिर
  • (B) रणकपुर के मंदिर
  • (C) दिलवाड़ा के मंदिर
  • (D) आथूणा के मंदिर

11. किस मंदिर का निर्माण महारावल पृथ्वीसिंह की राठौड़ राणी अनोपकुँवरी द्वारा 1799 में करवाया गया था?

  • (A) लक्ष्मी नारायण मंदिर
  • (B) भीलेश्वर महादेव का मंदिर
  • (C) त्रिपुर सुंदरी मंदिर
  • (D) सूर्य मंदिर

12. नारायणी माता का स्थल किस जिले में है?

  • (A) भरतपुर
  • (B) सवाई माधोपुर
  • (C) अलवर
  • (D) झुंझुनूं

13. बांसवाड़ा स्थित छिंछ माता के मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?

  • (A) महारावल उग्रसेन
  • (B) देवीदास
  • (C) उदयभाण
  • (D) महारावल पृथ्वीसिंह

14. जैन धर्म से संबंधित ‘रावण पार्श्वनाथ मंदिर’ राजस्थान के किस जिले में स्थित है?

  • (A) बारां
  • (B) अलवर
  • (C) बूंदी
  • (D) कोटा

15. नौगजा जैन मंदिर किस जिले में स्थित है?

  • (A) भरतपुर
  • (B) अलवर
  • (C) टोंक
  • (D) कोटा

16. ‘विजय मंदिर पैलेस’ का निर्माण कब व किसके द्वारा करवाया गया?

  • (A) 1915 – महाराजा विनय सिंह
  • (B) 1965 – महाराजा जगत सिंह
  • (C) 1918 – महाराजा जयसिंह
  • (D) 1590 – महाराजा मानसिंह

17. तिजारा में जैन संप्रदाय के कौनसे भगवान का प्रसिद्ध मंदिर है?

  • (A) आदिनाथ जी
  • (B) महावीर जी
  • (C) मल्लीनाथ जी
  • (D) चंद्रप्रभु जी

18. लोक आस्था का प्रमुख केंद्र ‘बाबा मोहनराम का थान’ कहां स्थित है?

  • (A) मलिकपुर (भिवाड़ी)
  • (B) जैतसर
  • (C) नीमराणा (अलवर)
  • (D) नीम का थाना

19. ‘ऊपर वाला मंदिर’ के नाम से प्रसिद्ध जैन तीर्थंकर शांतिनाथ भगवान का मंदिर राजस्थान के किस जिले में स्थित है?

  • (A) अलवर
  • (B) पाली
  • (C) सिरोही
  • (D) नागौर

20. लाल मंदिर के नाम से क्या प्रसिद्ध है?

  • (A) सोनी जी की नसियां, अजमेर
  • (B) छिंछ, बांसवाड़ा
  • (C) नौगजा का जैन मंदिर, अलवर
  • (D) नन्दिनी माता तीर्थ, बांसवाड़ा

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted