राजस्थान में पंचायती राज GK | Panchayati Raj in Rajasthan MCQ in Hindi

Panchayati Raj in Rajasthan MCQ in Hindi: राजस्थान में पंचायती राज के प्रश्न उत्तर के अध्ययन से आप राजस्थान सरकार की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता पा सकते है। Rajasthan GK में Panchayati Raj in Rajasthan Question Answer MCQs एक उपयोगी टॉपिक है, जिसमें आपकी पकड़ मजबूत होनी चाहिए। इसके लिए यहां 20 सवालों की Panchayati Raj in Rajasthan GK Questions पर क्विज दी गई है। सही उत्तर देकर अपनी तैयारी को अभी जांच सकते है।

1. भारत में पंचायती राज को प्रारम्भ करने वाले राज्यों में राजस्थान का कौनसा स्थान है?

  • (A) पहला
  • (B) दूसरा
  • (C) तीसरा
  • (D) चौथा

2. राजस्थान की पहली देशी रियासत कौनसी थी जहां सर्वप्रथम ग्राम पंचायत अधिनियम पारित कर ग्राम पंचायतों को वैधानिक दर्जा प्रदान किया गया?

  • (A) बीकानेर
  • (B) भरतपुर
  • (C) अलवर
  • (D) जयपुर

3. राजस्थान पंचायती राज नियम, 1996 कब लागू किए गए हैं?

  • (A) 30 नवंबर, 1996
  • (B) 30 दिसंबर, 1996
  • (C) 15 जनवरी, 1997
  • (D) 31 जनवरी, 1996

4. राजस्थान निर्वाचन आयोग की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?

  • (A) मुख्यमंत्री
  • (B) राज्यपाल
  • (C) राष्ट्रपति
  • (D) मुख्य चुनाव आयोग

5. राजस्थान सरकार ने राजस्व से भिन्न मामलों के लिए पंचायत स्तर पर किसे लोक सुनवाई अधिकारी के रूप में अधिसूचित किया है?

  • (A) ग्राम सेवक
  • (B) पटवारी
  • (C) सरपंच
  • (D) वार्ड पंच

6. राजस्थान सरकार द्वारा किस अभिकरण का जिला परिषद में विलय कर दिया गया है?

  • (A) जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डी.आर.डी.ए)
  • (B) महिला विकास अभिकरण
  • (C) जिला मत्स्य विकास अभिकरण
  • (D) उक्त सभी

7. राजस्थान के लिए 2 अक्टूबर, 1959 की तिथि क्यों महत्त्वपूर्ण है?

  • (A) वृहत् राजस्थान में अजमेर-मेरवाड़ा को मिलाया गया था।
  • (B) राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर की स्थापना की गई थी।
  • (C) नागौर जिले में पंचायती राज व्यवस्था का विधिवत प्रारंभ किया गया था।
  • (D) इंदिरा गाँधी नहर के पानी ने राजस्थान में प्रवेश किया था।

8. 73वें संविधान संशोधन के बाद राजस्थान में पंचायती राज का प्रमुख लक्षण क्या हो गया है?

  • (A) पंचायतों का 5 वर्ष का निश्चित कार्यकाल
  • (B) नियमित चुनाव
  • (C) सभी पदों पर महिलाओं के लिए 1/2 स्थानों का आरक्षण
  • (D) उक्त सभी

9. पंचायतीराज व्यवस्था ढांचे में शामिल निगमित निकाय (BodyCorporates) कौन-कौनसे हैं?

  • (A) ग्राम स्तर पर ग्राम पंचायत कार्यकारी संस्था के रूप में
  • (B) खण्ड स्तर पर पंचायत समिति
  • (C) जिला स्तर पर जिला परिषद
  • (D) उक्त सभी@

10. राजस्थान में ग्राम पंचायत के उप-सरपंच, पंचायत समिति के प्रधान व उपप्रधान तथा जिला परिषद के प्रमुख व उपप्रमुख का चुनाव किस विधि द्वारा होता है?

    (A) प्रत्यक्ष
  • (B) परोक्ष
  • (C) 2/3 बहुमत से
  • (D) उक्त कोई नहीं

11. ग्राम पंचायत के अध्यक्ष (सरपंच) का चुनाव किसके द्वारा किया जाता है?

    (A) ग्राम सभा द्वारा निर्वाचित पंचों द्वारा अपने में से
  • (B) ग्राम पंचायत क्षेत्र के पंजीकृत मतदाताओं द्वारा प्रत्यक्ष निर्वाचन द्वारा
  • (C) गांव के सभी नागरिकों द्वारा प्रत्यक्ष रूप से
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

12. राजस्थान में पंचायत समिति के अध्यक्ष को क्या कहते हैं?

  • (A) पंचायत प्रमुख
  • (B) जिला प्रमुख
  • (C) सरपंच
  • (D) प्रधान

13. राजस्थान में ग्राम पंचायत में सरकारी अधिकारी कौन (पदनाम) होता है?

  • (A) ग्राम सचिव (ग्राम सेवक)
  • (B) सरपंच
  • (C) मुख्य कार्यकारी अधिकारी
  • (D) प्रधान

14. 73वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1992 देश में कब लागू किया गया?

  • (A) 20 अप्रैल, 1993
  • (B) 22 दिसंबर, 1992
  • (C) 23 दिसंबर, 1992
  • (D) 24 अप्रैल, 1993

15. पंचायती राज की प्रमुख उपलब्धि कौनसी मानी जाती है?

  • (A) ग्रामीण समृद्धि
  • (B) राजनीतिक चेतना का विकास
  • (C) ग्रामीण विकास
  • (D) ग्रामीण एकता का निर्माण

16. श्री बलवंतराय मेहता समिति की स्थापना कब की गई?

      (A) जनवरी, 1958
    • (B) जून, 1958
    • (C) जनवरी, 1957
    • (D) जून, 1957

    17. भारतीय संविधान के किस भाग में राज्य को पंचायती राज संस्थाओं की स्थापना के लिए निर्देशित किया गया है?

    • (A) मौलिक अधिकार
    • (B) मौलिक कर्त्तव्य
    • (C) संविधान की प्रस्तावना
    • (D) राज्य के नीति निर्देशक तत्त्व

    18. किस समिति की सिफारिश पर ग्रामीण स्वशासन की वर्तमान पंचायती राज व्यवस्था का श्रीगणेश हुआ?

    • (A) अशोक मेहता समिति
    • (B) बलवन्त राय मेहता समिति
    • (C) सादिक अली समिति
    • (D) गिरधारी लाल व्यास समिति

    19. पंचायती राज संस्थाओं की आय के स्त्रोतों में कौनसा स्रोत नहीं है?

    • (A) कृषि आय पर कर
    • (B) सरकार से प्राप्त अनुदान एवं करों में हिस्सा
    • (C) मेलों, सवारियों, मकानों एवं कृषि भूमि पर कर
    • (D) जुर्माने से प्राप्त आय

    20. पंचायतीराज विषय संविधान की कौनसी सूची में शामिल है?

    • (A) संघ सूची
    • (B) राज्य सूची
    • (C) समवर्ती सूची
    • (D) अवशिष्ट सूची
Tags : राजस्थान में पंचायती राज

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted