पर्यावरण और पारिस्थितिकीय जीके क्विज हिंदी में

पर्यावरण और पारिस्थितिकीय संबंधी 15 प्रश्नों का सेट हमने उन प्रतियोगियों के लिए बनाया है जो कि यूपीएससी, एसएससीए, बैंकिंग, रेलवे परीक्षा, डिफेंस परीक्षा जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। क्योंकि यही पर्यावरण के प्रश्न बहुत ज्यादा पूछे जाते हैं। उम्मीद है कि यह सेट आपकी मदद करेगा।

1. विश्व की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील है?

  • (A) विक्टोरिया
  • (B) सुपीरियर
  • (C) बैकाल
  • (D) मिशिगन

2. अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन का मुख्यालय कहां स्थित है?

  • (A) लंदन
  • (B) जेनेवा
  • (C) पेरिस
  • (D) रोम

3. नोकरेक राष्ट्रीय उद्यान कहां पर है?

  • (A) मेघालय
  • (B) सिक्किम
  • (C) असम
  • (D) बिहार

4. निम्नलिखित में से ब्लैक पवर्त अवस्थित हैं?

  • (A) कनाड़ा
  • (B) नॉर्वे
  • (C) स्विट्जरलैण्ड
  • (D) यूएसए

5. श्रीलंका को भारत से पृथक करती है?

  • (A) बंगाल की खाड़ी
  • (B) विन्ध्यन पर्वत श्रेणी
  • (C) पामीर ग्रन्थि
  • (D) मन्नार की खाड़ी

6. निम्नलिखित में से विश्व की सबसे व्यस्त व्यापारिक नदी है?

  • (A) हडसन
  • (B) डेन्यूब
  • (C) टेनिसी
  • (D) राईन

7. भूमध्य रेखा के निकट किस तरह के वन पाये जाते हैं?

  • (A) पतझड़ी वन
  • (B) शंकुधारी वन
  • (C) घास स्थल
  • (D) उष्ण कटिबघीय वन

8. निम्न में से अवशिष्ट पर्वत का उदाहरण है?

  • (A) अरावली
  • (B) सतपुड़ा
  • (C) विन्ध्य
  • (D) अनाईमुदी

9. मध्यप्रदेश में अफीम की खेती किस जिले में होती है?

  • (A) देवास
  • (B) रतलाम
  • (C) मन्दसौर
  • (D) झाबुआ

10. निम्नलिखित में से सिन्धु नदी का उद्गम स्थल है?

  • (A) रोहतांग दर्रा
  • (B) शेषनाग झील
  • (C) मानसरोवर झील
  • (D) सतुंग हिमानी

11. विश्व का बहत्तम डेल्टा निर्मित होता है?

  • (A) गंगा एवं ब्रह्मपुत्र द्वारा
  • (B) मिसिसिपी मिसौरी द्वारा
  • (C) यंगसी कियांग द्वारा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

12. कौन-सा राज्य साइबेरियन सारस के लिये आदर्श प्राकृतिक निवास है?

  • (A) मध्यप्रदेश
  • (B) राजस्थान
  • (C) आंध्रप्रदेश
  • (D) उत्तराखण्ड

13. भारत में प्रोजेक्ट ‘‘टाइगर’’ कब शुरू किया गया?

  • (A) 1973 में
  • (B) 1986 में
  • (C) 1955 में
  • (D) 1966 में

14. ग्रीनविच रेखा तथा विषुवत रेखा का प्रतिवेदन बिंदु अवस्थित है?

  • (A) प्रशांत महासागर
  • (B) अटलांटिक महासागर
  • (C) मेक्सिको की खाड़ी
  • (D) हिन्द महासागर

15. रोडावण पक्षी कहां पाया जाता है?

  • (A) राजस्थान और गुजरात
  • (B) असम
  • (C) जम्मू और कश्मीर
  • (D) तमिलनाडु

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted