अभिज्ञानशाकुंतलम् प्रश्न उत्तर | Abhigyan Shakuntalam Questions Answers

अभिज्ञान शाकुंतलम् प्रश्न उत्तर – महाकवि कालिदास द्वारा रचित सर्वश्रेष्ठ नाटक अभिज्ञान शाकुंतलम् पर आधारित यहां क्विज रूप में 20 सवालों की प्रश्नोत्तरी दी जा रही है। अभिज्ञानशाकुंतलम् जो कि राजा दुष्यंत तथा शकुंतला के प्रणय, विवाह, विरह, प्रत्याख्यान तथा पुनर्मिलन की एक सुंदर कहानी है। अभिज्ञान शाकुंतलम् के इन प्रश्नों का उत्तर देकर आप अपनी तैयारी को जांच सकते है।

1. 'ओषधीनां पति:' कौन है :

  • (A) सूर्य
  • (B) चन्द्रमा
  • (C) अरुण
  • (D) आश्विन वैद्य

2. अभिज्ञानशाकुन्तलम् में 'प्रकृतिवक्र: स:' किसके लिए प्रयुक्त किया गया है :

  • (A) कण्व के लिए
  • (B) दुष्यंत के लिए
  • (C) दुर्वासा के लिए
  • (D) मारीच के लिए

3. अभिज्ञानशाकुन्तलम् के चतुर्थ अड़्क में विष्कम्भक है :

  • (A) अड़्क के अन्त में
  • (B) अड़्क के प्रारम्भ में
  • (C) अड़्क के मध्य में
  • (D) कहीं भी नहीं

4. दुष्यंत के वंश का नाम था :

  • (A) सूर्यवंश
  • (B) यदुवंश
  • (C) पुरुवंश
  • (D) कुरुवंश

5. 'अयं जन: कस्य हस्ते समर्पित:' यह कथन है :

  • (A) शकुंतला का
  • (B) अनसूया का
  • (C) प्रियंवदा का
  • (D) अनसूया प्रियंवदा दोनों का

6. 'अभिज्ञानाभरणदर्शनेन शापो निवर्तिष्यत' यह उक्ति किसकी है :

  • (A) गौतमी की
  • (B) कण्व की
  • (C) दुर्वासा की
  • (D) मारीच की

7. निम्नलिखित में कौन-सा कथन असत्य है :

  • (A) कालिदास वैदर्भी रीति के कवि हैं।
  • (B) अभिज्ञानशाकुन्तलम् में सात सर्ग हैं।
  • (C) शाकुन्तलम् की कक्षा महाभारत के आदिपर्व से ली गयी है।
  • (D) अभिज्ञानशाकुन्तलम् में कण्व, दुर्वासा, मारीच और विश्वामित्र आदि ऋषियों का नाम आया है।

8. कालिदास को किस राजा का आश्रयदाता राजकवि माना जाता है :

  • (A) पुष्यमित्र
  • (B) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
  • (C) अशोक
  • (D) स्कन्दगुप्त

9. 'लोको नियम्यत इवात्मदशान्तरेषु' पद्यांश में अलड़्कार है :

  • (A) उत्प्रेक्षा
  • (B) उपमा
  • (C) अर्थान्तरन्यास
  • (D) रूपक

10. 'अतिस्नेह: पापशड़्की' यह सूक्ति किसने किससे कहा :

  • (A) सखियों ने शकुंतला से
  • (B) गौतमी ने कण्व से
  • (C) दुष्यंत ने सखियों से
  • (D) कण्व ने शकुंतला से

11. राजशेखर ने कितने कालिदासों का उल्लेख किया है :

  • (A) 5
  • (B) 3
  • (C) 2
  • (D) 6

12. अभिज्ञानशाकुन्तलम् की स्त्री-पात्र बोलती हैं :

  • (A) संस्कृत में
  • (B) शौरसेनी प्राकृत में
  • (C) पालि में
  • (D) खड़ी हिन्दी में

13. दुष्यंत की कौन सी रानी पञ्चम अड़्क में सड़्गीत का अभ्यास कर रही है :

  • (A) हंसपदिका
  • (B) वसुमती
  • (C) शकुंतला
  • (D) दाक्षायणी

14. रानी वसुमती के प्रेम में राजा दुष्यंत किसे भूल गया है :

  • (A) हंसपदिका को
  • (B) सानुमती को
  • (C) प्रियंवदा को
  • (D) शकुंतला को

15. राजा दुष्यंत की प्रतीहारी (द्वारपालिका) का क्या नाम है :

  • (A) सानुमती
  • (B) बेतवारानी
  • (C) वेत्रवती
  • (D) सोमवती

16. 'पाटच्चर, किमस्माभिर्र्जाति: पृष्टा' यहां 'पाटच्चर' पद का क्या अर्थ है :

  • (A) चोर
  • (B) श्याल
  • (C) राजा
  • (D) कोतवाल

17. 'दूरीकृता: खलु गुणैरुद्यानलता वनलताभि:' यहां 'वनलताभि:' से किसका सड़्केत किया गया है :

  • (A) रानियों का
  • (B) तापसकुमारियों का
  • (C) जड़्गली पशुओं का
  • (D) उद्यानसेविकाओं का

18. सोमतीर्थ जाते समय अतिथिसत्कार का दायित्व कण्व ने किसको दिया था :

  • (A) शिष्य शारद्वत को
  • (B) गौतमी को
  • (C) शकुंतला को
  • (D) प्रियंवदा को

19. अभिज्ञानशाकुन्तलम् में राजा की मन: स्थिति जानने के लिए मेनका की सखी सानुमती किस अड़्क में आती है :

  • (A) पञ्चम अड़्क में
  • (B) षष्ठ अड़्क में
  • (C) सप्तम अड़्क में
  • (D) इनमें से कोई नहीं

20. 'धर्मारण्यं प्रविशति ……. स्यन्दनालोक भीत:' रिक्तथान की पूर्ति करें :

  • (A) गज:
  • (B) अश्व:
  • (C) ऋषि:
  • (D) कण्व:

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted