General Hindi Grammar Objective Questions and Answers Test in Hindi

1. ‘जिसका उत्साह नष्ट हो गया हो’ वाक्य का ‘एक शब्द’ क्या है?

  • (A) उत्साही
  • (B) उद्यमी
  • (C) हतोत्साहित
  • (D) जिज्ञासु

2. ‘जलज’ शब्द का अनेकार्थी शब्द क्या है?

  • (A) जहाज
  • (B) मछली
  • (C) चतुर
  • (D) हाथी

3. ‘बच्चों ने गृहकार्य किया। वे खेलने लग गए।’ वाक्य का पूर्वकालिक क्रिया परिवर्तन वाक्य क्या बताता है?

  • (A) बच्चे गृहकार्य किये बिना खेलने लग गए
  • (B) बच्चे गृहकार्य के बिना खेलने गए
  • (C) बच्चे गृहकार्य करके खेलने लगे
  • (D) बच्चों ने गृहकार्य किया और खेलने गए

4. ‘हे प्रभु! रक्षा कीजिये।’ में कौन सा कारक है?

  • (A) सम्बोधन कारक
  • (B) अधिकरण कारक
  • (C) सम्बन्ध कारक
  • (D) कर्म कारक

5. ‘बच्चों ने खेल खेला। (भविष्य काल)’ में निर्देशानुसार वाक्य परिवर्तन वाला सही विकल्प क्या है?

  • (A) बच्चे खेल, खेल चुके
  • (B) बच्चे खेल रहे है।
  • (C) बच्चे खेल चुके होंगे।
  • (D) बच्चे खेल खेलेंगे।

6. ‘राजपूत’ शब्द का सही स्त्रीलिंग शब्द क्या है?

  • (A) राजपूतानी
  • (B) रजपूताईं
  • (C) राजपूतरीन
  • (D) राजपूती

7. ‘तपस्वी’ शब्द का सही स्त्रीलिंग शब्द क्या है?

  • (A) तपस्विनी
  • (B) तपस्वीनि
  • C) तपस्वीन
  • (D) तपस्र्वी

8. ‘तलवार’ का बहुवचन रूप क्या है?

  • (A) तलवारें
  • (B) तलवारों
  • (C) तलवार
  • (D) तलवारे

9. ह्रस्व व दीर्घ इनमें से किसके प्रकार हैं?

  • (A) स्वर
  • (B) व्यंजन
  • (C) वर्णमाला
  • (D) संयुक्त व्यंजन

10. इनमें से कौन सा ऊष्म व्यंजन है?

  • (A) य
  • (B) प
  • (C) श
  • (D) ट

11. इसमें से कौन सी जोड़ी सही संज्ञा व उससे बनने वाले विशेषण शब्द की हैं?

  • (A) पक्ष – पाक्षिक
  • (B) प्रेम – प्यार
  • (C) सुख – दुःख
  • (D) स्वर्ण – सोना

12. सर्वनाम वाले वाक्यों में लिंग का पता किससे चलता है?

  • (A) क्रिया
  • (B) कर्म
  • (C) कर्ता
  • (D) वचन

13. जायसी द्वारा रचित प्रसिद्ध रचना कौन सी है?

  • (A) पद्मावत
  • (B) रस विलास
  • (C) विज्ञानगीता
  • (D) श्रृंगार लहरी

14. ‘भारत दुर्दशा’ किस प्रसिद्ध लेखक द्वारा रचित उपन्यास है?

  • (A) वृन्दावनलाल शर्मा
  • (B) देवकीनंदन खत्री
  • (C) अयोध्या सिंह
  • (D) भारतेन्दु हरिश्चंद्र

15. चिदंबरा / उत्तरा / काला और बूढ़ा चाँद / पल्लव रचनाएँ किस कवि की है?

  • (A) सुमित्रानंदन पन्त
  • (B) अज्ञेय
  • (C) केदारनाथ सिंह
  • (D) सुभद्रा कुमारी चौहान

16. सर्वेश्वर दयाल सक्सेना को किस रचना के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार दिया गया था?

  • (A) खूटियों पर टंगे लोग
  • (B) जंगल का दर्द
  • (C) क्या कह कर पुकारूँ
  • (D) गर्म हवाएँ

17. ‘काली घटा का घमंड घटा’ में कौन सा अलंकार है?

  • (A) यमक अलंकार
  • (B) अतिश्योक्ति अलंकार
  • (C) उत्प्रेक्षा अलंकार
  • (D) उमपा अलंकार

18. ‘पतन’ शब्द का सबसे अच्छा विकल्प क्या है?

  • (A) पत्ता
  • (B) गिरना
  • (C) पुत्र
  • (D) घर

19. ‘नाश’ शब्द का सही समान अर्थ वाला शब्द कौन सा है?

  • (A) तबाही
  • (B) उत्कर्ष
  • (C) उत्थान
  • (D) नवीन

20. ‘कपोत’ शब्द का सही तद्भव रूप क्या है?

  • (A) गाल
  • (B) कबूतर
  • (C) काम
  • (D) काज

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted