Biology Question Test in Hindi

1. मनुष्य के शरीर में एन्टअमीबा हिस्टोलिटिका कहाँ पाया जाता है?

  • (A) आंत
  • (B) गला
  • (C) अमाशय
  • (D) फेफड़ा

2. पेचिस या अमीबॉयसिस के लिए हिस्टोलिटिका कहाँ पाया जाता है?

  • (A) अमीबा
  • (B) एन्टअमीबा
  • (C) पैरामीशियम
  • (D) ट्रिपैनोसोमा

3. मच्छड़ में मलेरिया परजीवी का जीवन चक्र किसने खोजा?

  • (A) लुइस पाश्चर ने
  • (B) रोनाल्ड रॉस ने
  • (C) चार्ल्स डार्विन ने
  • (D) ग्रेगर मेण्डल ने

4. सीलेन्ट्रेटा संघ को अन्य किस नाम से जाना जाता है?

  • (A) प्रोटोजोआ
  • (B) पोरीफेरा
  • (C) निडेरिया
  • (D) ऐनीलिडा

5. कोरल रीफ (प्रवाल भित्ति) का निर्माण किसके द्वारा होता है?

  • (A) प्रोटोजोआ
  • (B) सिलेण्ट्रेटा
  • (C) आर्थोपोडा
  • (D) पोरीफेरा

6. किसके अधपके मांस खाने से फीता कृमि मनुष्य की आँत में पहुँचता है?

  • (A) बकरी
  • (B) भेड़
  • (C) गाय
  • (D) सूअर

7. गोल कृमि या सूत्र कृमि को किस संघ के अन्तर्गत रखा गया है?

  • (A) ऐनीलिडा
  • (B) निमैथेल्मिन्थीज
  • (C) प्लेटीहेल्मिन्थिज
  • (D) ऑर्थोपोडा

8. एस्कैरिस द्वारा मनुष्य में कौन-सा रोग उत्पन्न होत है?

  • (A) टीनिआसिस
  • (B) ऐस्कैरिएसिस
  • (C) लीवर रॉट
  • (D) निद्रा रोग

9. फेरीटिमा पोस्थुमा (Pheretima Posthuma) किसका वैज्ञानिक नाम है?

  • (A) जोंक
  • (B) नेरिस
  • (C) केंचुआ
  • (D) फीताकृमि

10. केंचुआ में कौन-सा रक्त वर्णक उपस्थित होता है?

  • (A) हीमोसायनिन
  • (B) हीमाटिन
  • (C) हीमोग्लोबिन
  • (D) सायनिन

11. किस जन्तु में अश्रुग्रन्थि (Tear gland) नहीं होती है?

  • (A) मनुष्य
  • (B) कुत्ता
  • (C) बैल
  • (D) घड़ियाल

12. सांपों की विष ग्रंथियां किसके सदृश होती हैं?

  • (A) मछलियों के वैद्युत अंग
  • (B) किरणों के पुंज
  • (C) स्तनधारियों की वसा/तेल ग्रंथियां
  • (D) कशेरुकियों की लार-ग्रंथियां

13. कीटों में कितनी जोड़ी टांगें होती है?

  • (A) 1
  • (B) 2
  • (C) 3
  • (D) 4

14. मच्छड़ में लाल खून का उभर आना किस पर पोषण के कारण होता है?

  • (A) पौधे
  • (B) तिलचट्टे
  • (C) स्तनधारी
  • (D) केंचुआ

15. रेशम का उत्पादन किससे होता है?

  • (A) रेशम कीट के अण्डे से
  • (B) रेशम कीट के प्यूरा से
  • (C) रेशम कीट के लार्वा से
  • (D) स्वयं कीट से

16. बिच्छू का विष कहाँ पर होता है?

  • (A) पैरों में
  • (B) हाथ में
  • (C) मुँह में
  • (D) डंक में

17. तितली की आँखें रात में क्यो चमकती है?

  • (A) विशेष लेंस के कारण
  • (B) जीन प्रभाव के कारण
  • (C) टेपिटम लुसिडम के कारण
  • (D) कोई स्पष्ट कारण ज्ञात नहीं

18. ऑक्टोपस में भुजाओं (Arms) की संख्या कितनी होती है?

  • (A) 4
  • (B) 5
  • (C) 6
  • (D) 8

19. तारा मछली (Star fish) किस संघ का प्राणी है?

  • (A) मोलस्का
  • (B) मत्स्य
  • (C) ऑर्थोपोडा
  • (D) इकाइनोडर्मेटा

20. समुद्री घोड़ा (Sea Horse) किस वर्ग का उदाहरण है?

  • (A) मत्स्य
  • (B) स्तनधारी
  • (C) सरीसृप
  • (D) मोलस्का

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted