Biology Quiz Questions in Hindi

1. ‘फिलॉसफिक जूलॉजी’ के लेखक कौन है?

  • (A) मेंडल
  • (B) लैमार्क
  • (C) डार्विन
  • (D) डी ब्रीज

2. जीवाणु (Bacteria) की खोज किसने की थी?

  • (A) लुई पाश्चर
  • (B) ल्यूवेनहॉक
  • (C) रॉबर्ट हुक
  • (D) टोरीसेली

3. हरगोविन्द खुराना को किस क्षेत्र में प्रतिष्ठित नोबेल पुरस्कार मिला?

  • (A) जैव-रसायन विज्ञान
  • (B) चिकित्सा विज्ञान
  • (C) साहित्य
  • (D) अर्थशास्त्र

4. स्टेथोस्कोप का आविष्कार किसने किया था?

  • (A) जेनर ने
  • (B) लैनी ने
  • (C) सेबीन ने
  • (D) पाश्चर ने

5. एडवर्ड जेनर किस रोग से जुड़े हैं?

  • (A) विषूचिका
  • (B) आन्त्र ज्वर
  • (C) चेचक
  • (D) लकवा

6. वह वैज्ञानिक कौन हैं, जिसने पहली बार रूधिर परिसंचरण की व्याख्या की थी?

  • (A) ल्यूवेनहॉक
  • (B) हार्वे
  • (C) मेंडल
  • (D) रोनाल्ड रॉस

7. हृदय का पहला प्रतिस्थापन किसके द्वारा किया गया था?

  • (A) डॉ. विलियम हार्वे
  • (B) सर एफ. जी. हॉफकिन्स
  • (C) डॉ. लुई पाश्चर
  • (D) डॉ. क्रिश्चियन बर्नार्ड

8. DNA की संरचना को सबसे पहले किसने रेखांकित किया?

  • (A) मेघनाथ साहा
  • (B) अलेक्जेण्डर फ्लेमिंग
  • (C) वाटसन व क्रिक
  • (D) स्टीफन हॉकिंग

9. ‘विकास का सिद्धान्त’ किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया था?

  • (A) पाश्चर
  • (B) अरस्तू
  • (C) मेंडल
  • (D) डार्विन

10. किसके द्वारा आनुवांशिकता के विज्ञान को ‘आनुवांशिकी’ (Genetics) कहा गया?

  • (A) मेंडल
  • (B) कॉरेन्स
  • (C) मुलर
  • (D) वाटसन

11. आधुनिक ऐन्टीसेप्टिक सर्जरी का जनक कौन है?

  • (A) लिस्टर
  • (B) जेनर
  • (C) पाश्चर
  • (D) हार्वे

12. रेबीज के टीके की खोज किसने की थी?

  • (A) जेनर
  • (B) पाश्चर
  • (C) ए. फ्लेमिंग
  • (D) लिस्टर

13. ‘नेचुरल सलेक्शन’ का सिद्धान्त किसने बनाया?

  • (A) न्यूटन
  • (B) मेंडल
  • (C) डार्विन
  • (D) आर्कमिडीज

14. पेनसिलीन की खोज किसने की?

  • (A) एडवर्ड जेनर
  • (B) बेन्टिंग
  • (C) ल्यूवेनहॉक
  • (D) एलेक्जेंडर फ्लेमिंग

15. बायोलॉजी के जन्मदाता के रूप में कौन जाने जाते हैं?

  • (A) थियोफ्रेस्टस
  • (B) हक्सले
  • (C) लेमार्क
  • (D) अरस्तू

16. किस वैज्ञानिक ने खोज की थी कि मलेरिया मच्छरों द्वारा होता है?

  • (A) रोनाल्ड रॉस
  • (B) सी. वी. रमन
  • (C) ए. फ्लेमिंग
  • (D) मैक्स प्लांक

17. हिस्टोलॉजी (Histology) शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया था?

  • (A) मेयर
  • (B) श्लाइडेन
  • (C) रॉबर्ट हुक
  • (D) मैमन

18. किस प्रकार के ऊतक शरीर की सुरक्षा कवच का कार्य करते हैं?

  • (A) एपिथिलियमी ऊतक
  • (B) पेशीय ऊतक
  • (C) संयोजी ऊतक
  • (D) तंचिकीय ऊतक

19. कौन-सा ऊतक धाव भरने में सहायक होता है?

  • (A) एपिथीलियमी ऊतक
  • (B) पेशीय ऊतक
  • (C) संयोजी ऊतक
  • (D) तंत्रिकीय ऊतक

20. कौन एक शरीर को गर्म रखने हेतु उत्तरदायी है?

  • (A) स्वेद ग्रन्थियाँ
  • (B) संयोजी ऊतक
  • (C) वसामय ऊतक
  • (D) रोम

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted