कृषि विज्ञान

भारतीय कृषि, कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी से सम्बंधित कृषि सामान्य ज्ञान (Krishi Samanya Gyan) पर अबतक पूछे गए और अक्सर पूछे जाने वाले कृषि सवालों (Agriculture GK) का उपयोगी संग्रह पढ़े। साथ ही कृषि से संबंधित प्रश्नों पर आधारित कृषि प्रश्नोत्तरी से जान सकते है कि आप सामान्य कृषि विज्ञान पर कितने अपडेट है और कृषि से संबन्धित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जान सकें।

1. चाय (Tea) का आविष्कार किसने किया था?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (II)

(A) वारेन हेस्टिंग्स
(B) विलियम बैटिक
(C) शेन नुंग
(D) रॉबर्ट क्लाइव

2. चाय का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौनसा है?

(A) भारत
(B) अमेरिका
(C) चीन
(D) जापान

3. बिहार में जूट उत्पादन में अग्रणी जिला कौन है?

(A) किशनगंज
(B) मधुबनी
(C) पटना
(D) बक्सर

4. भारत में इफको के कितने उर्वरक संयंत्र हैं?

(A) 3 संयंत्र
(B) 4 संयंत्र
(C) 5 संयंत्र
(D) 8 संयंत्र

5. एपीकल्चर (Apiculture) किससे संबंधित है?

(A) पशु पालन
(B) फूलों का अध्ययन
(C) मधुमक्खी पालन
(D) पक्षियों का अध्ययन

6. मधुमक्खी पालन क्या कहलाता है?

(A) पिसीकल्चर
(B) सेरीकल्चर
(C) एपीकल्चर
(D) टिश्यूकल्चर

7. भारत के सकल घरेलू उत्पाद में कृषि का योगदान कितना है?
Question Asked : UPSSSC Yuva Kalyan Adhikari Exam 2018

(A) 38 प्रतिशत
(B) 35 प्रतिशत
(C) 25 प्रतिशत
(D) 15 प्रतिशत

8. कपास उत्पादन में भारत का स्थान कौनसा है?

(A) पहला स्थान
(B) दूसरा स्थान
(C) तीसरा स्थान
(D) चौथा स्थान

9. विश्व में सर्वाधिक आलू कहाँ पैदा होता है?

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) रूस
(C) फ्रांस
(D) पोलैंड

10. पीली क्रांति के जनक कौन है?

(A) अरुण कृष्णन
(B) दुर्गेश पटेल
(C) राजीव गांधी
(D) विशाल तिवारी

11. कृषि कर्मण अवार्ड राशि कितनी है?

(A) 50 लाख रु.
(B) 1 करोड़ रु.
(C) 2 करोड़ रु.
(D) 2.5 करोड़ रु.

12. कृषि कर्मण अवार्ड 2018 विजेता राज्य कौन है?

(A) हिमाचल प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) पंजाब

13. कृषि कर्मण अवार्ड की स्थापना कब हुई थी?

(A) वर्ष 2008-09
(B) वर्ष 2009-10
(C) वर्ष 2010-11
(D) वर्ष 2011-12

14. कौनसी फसल भारत में पुर्तगालियों द्वारा लाई गई थी?
Question Asked : UPSC - NDA & NA Exam (II) 2018

(A) अफीम
(B) कॉफी
(C) पान
(D) मिर्च

15. राष्ट्रीय कृषि नीति की घोषणा किस वर्ष की गई थी?

(A) वर्ष 1991
(B) वर्ष 2003
(C) वर्ष 2002
(D) वर्ष 2000