कृषि विज्ञान

भारतीय कृषि, कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी से सम्बंधित कृषि सामान्य ज्ञान (Krishi Samanya Gyan) पर अबतक पूछे गए और अक्सर पूछे जाने वाले कृषि सवालों (Agriculture GK) का उपयोगी संग्रह पढ़े। साथ ही कृषि से संबंधित प्रश्नों पर आधारित कृषि प्रश्नोत्तरी से जान सकते है कि आप सामान्य कृषि विज्ञान पर कितने अपडेट है और कृषि से संबन्धित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जान सकें।

1. भारत में विश्व की कितनी प्रतिशत भैंस पाई जाती है?

(A) लगभग 52%
(B) लगभग 57%
(C) लगभग 60%
(D) लगभग 65%

2. मेहसाणा (Mehsana) किसके बीच की नस्ल है?

(A) नागपुरी और सूरती
(B) मुर्रा और सूरती
(C) मुर्रा और नीली
(D) मुर्रा और नागपुरी

3. नागपुरी भैंस कितना दूध देती है | Nagpuri Buffalo Milk Per Day

(A) 2.5 से 4 किग्रा तक प्रतिदिन
(B) 5.5 से 8 किग्रा तक प्रतिदिन
(C) 9.5 से 12 किग्रा तक प्रतिदिन
(D) 10 से 15 किग्रा तक प्रतिदिन

4. नीली रावी नस्ल की भैंस कितना दूध दे सकती है?

(A) 10 किग्रा दूध प्रतिदिन
(B) 8 किग्रा दूध प्रतिदिन
(C) 15 किग्रा दूध प्रतिदिन
(D) 25 किग्रा दूध प्रतिदिन

5. भैंस की कौन सी नस्ल को छोटा हाथी कहा जाता है?

(A) मुर्रा कर
(B) जाफराबादी
(C) निलिरावी हाक
(D) सुरति

6. हैंड बुक ऑफ एग्रीकल्चर प्रकाशित होती है?
Question Asked : UPPCS Mains, 2012

(A) भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान से
(B) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद से
(C) उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद से
(D) भारतीय विज्ञान एवं औद्योगिक​ अनुसंधान परिषद से

7. वच (Sweet Flag) के फायदे क्या है?
8. कटेरी का पौधा क्या काम आता है?
9. भारत में रेशम का सबसे अधिक उत्पादन करने वाला राज्य कौनसा है?

(A) कर्नाटक
(B) असम
(C) बिहार
(D) पंजाब

10. जापान के कौन से नगर रेशम उत्पादन केंद्र है?

(A) टोकियो
(B) क्योटो
(C) ओसाका
(D) उपयुक्त सभी

11. रेशम उत्पादन में भारत का स्थान कौन सा है?

(A) पहला
(B) पांचवा
(C) दूसरा
(D) तीसरा

12. कोको उत्पादन में प्रथम देश कौन सा है?

(A) कोटे डी आइवर (आईवरी कोस्ट)
(B) मैक्सिको
(C) ब्राजील
(D) वेनेजुएला

13. कोको उत्पादन में प्रथम राज्य कौन सा है?

(A) केरल
(B) पश्चिम बंगाल
(C) आंध्र प्रदेश
(D) तमिलनाडु

14. गाय के मांस को क्या कहते हैं?

(A) चिकन
(B) वेनिसन
(C) बीफ़
(D) मटन

15. भदावरी भैंस कितना लीटर दूध देती है?