बीपीएससी प्रश्न उत्तर

बिहार लोक सेवा आयोग BPSC में अबतक पूछे गए प्रश्नों का उत्तर सहित संग्रह देखें। बीपीएससी में अक्सर पूछे जाने वाले वाले प्रश्नों के साथ महत्वपूर्ण BPSC परीक्षोपयोगी प्रश्नों का उत्तर सहित अवलोकन करें। जो आपके लिए बीपीएससी की आगामी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में लाभकारी सिद्ध होगा।

1. वर्धन राजवंश की स्थापना किसने की थी?

(A) राजवर्धन
(B) आदित्यवर्धन
(C) प्रभाकरवर्धन
(D) पुष्यभूति

2. किस गुप्त शासक ने अपने बड़े भाई की हत्या कर सत्ता प्राप्त की थी?

(A) समुद्रगुप्त
(B) चंद्रगुप्त द्वितीय
(C) स्कंदगुप्त
(D) श्रीगुप्त

3. प्रथम बौद्ध महासभा कहाँ आयोजित हुई थी?

(A) राजगृह
(B) अमरावती
(C) कनगनहल्ली
(D) पाटलिपुत्र

4. बिहार उड़ीसा से कब अलग हुआ था?

(A) वर्ष 1936
(B) वर्ष 1956
(C) वर्ष 2000
(D) वर्ष 1912

5. बिहार का ‘चौरी विद्रोह’ किस वर्ष हुआ था?

(A) 1842 ई.
(B) 1798 ई.
(C) 1784 ई.
(D) 1832 ई.

6. बिहार के प्रथम भारतीय गवर्नर कौन थे?

(A) डॉ. श्रीकृष्ण सिंह
(B) ब्रजकिशोर प्रसाद
(C) बीपी मंडल
(D) सत्येंद्र प्रसन्न सिन्हा

7. बिहार में तुर्क सत्ता का वास्तविक संस्थापक कौन था?

(A) इब्न बख्तियार खिलजी
(B) इब्राहिम
(C) दरिया खां नूहानी
(D) मलिक हुसामुद्दीन

8. मगध शासक बिंबिसार का चिकित्सक कौन था?

(A) विजयसेन
(B) जीवक
(C) मनु
(D) शीलभद्र

9. भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान ‘खुफिया रेडियो’ किसने प्रारम्भ किया?

(A) सुभद्रा कुमारी चौहान
(B) सुचेता कृपलानी
(C) ऐनी बेसेंट
(D) उषा मेहता

10. 1940 में व्यक्तिगत सत्याग्रह के तीसरे सत्याग्रही कौन थे?

(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) राजेंद्र प्रसाद
(C) ब्रह्मदत्त
(D) विनोबा भावे

11. भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव को कब फांसी दी गई थी?

(A) 23 मार्च, 1931
(B) 7 सितंबर, 1931
(C) 4 मार्च, 1931
(D) 12 नवंबर, 1930

12. भारत में प्रथम जनगणना कब प्रारम्भ की गई थी?

(A) वर्ष 1901
(B) वर्ष 1911
(C) वर्ष 1921
(D) वर्ष 1872

13. सर्वप्रथम किस मुगल शासक ने ब्रिटिश के विरुद्ध संघर्ष किया था?

(A) औरंगजेब
(B) शाहजहां
(C) बहादुरशाह जफर
(D) जहांगीर

14. किसने सिंध विजित करने का अनुसरण किया था?

(A) स्लीमन
(B) नेपियर
(C) लॉरेन्स
(D) वेलिंगटन

15. तुगरिल खां ने किसके शासनकाल के दौरान विद्रोह किया था?

(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) फिरोज तुगलक
(C) खिज्र खां
(D) बलबन