बीपीएससी प्रश्न उत्तर

बिहार लोक सेवा आयोग BPSC में अबतक पूछे गए प्रश्नों का उत्तर सहित संग्रह देखें। बीपीएससी में अक्सर पूछे जाने वाले वाले प्रश्नों के साथ महत्वपूर्ण BPSC परीक्षोपयोगी प्रश्नों का उत्तर सहित अवलोकन करें। जो आपके लिए बीपीएससी की आगामी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में लाभकारी सिद्ध होगा।

1. लोकसभा में सामान्यतः कितने सत्र होते हैं?

(A) 4 सत्र
(B) 5 सत्र
(C) 6 सत्र
(D) 3 सत्र

2. भौगोलिक अपरदन चक्र की संकल्पना किसने प्रस्तुत की थी?

(A) डब्ल्यूएम डेविस
(B) एसडब्ल्यू उल्डरीज
(C) कोबर
(D) ए होल्म

3. पृथ्वी की आंतरिक परत के निर्माण में कौन से तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं?

(A) सिलिका और मैग्नीशियम
(B) बेसाल्ट और सिलिका
(C) निकेल और फेरम
(D) सिलिका और एल्युमीनियम

4. सौरमंडल का प्रधान आकाशीय पिंड कौन सा है?

(A) बृहस्पति
(B) शनि
(C) सूर्य
(D) पृथ्वी

5. बिहार के किस जिले को ‘सिल्क सिटी’ कहा जाता है?

(A) भोजपुर
(B) भागलपुर
(C) बांका
(D) कटिहार

6. एशिया की सबसे बड़ी ताजे पानी की झील कौन-सी है?

(A) कनवार झील
(B) अनुपम झील
(C) कुशेशवर झील
(D) घोघा झील

7. बिहार के किस जिले में तिलहर जलप्रपात स्थित है?

(A) नवादा
(B) कैमूर
(C) रोहतास
(D) सासाराम

8. बिहार का शोक किस नदी को कहा जाता है?

(A) गंगा
(B) कोसी
(C) सोन
(D) घाघरा

9. बिहार राज्य का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल कितना है?

(A) 94316 वर्ग किमी
(B) 94163 वर्ग किमी
(C) 94526 वर्ग किमी
(D) 94200 वर्ग किमी

10. भारत में प्रथम कोयला खान कहां खोदी गई थी?

(A) रानीगंज
(B) धनबाद
(C) आसनसोल
(D) झरिया

11. अखबारी कागज उद्योग किस स्थान पर स्थित है?

(A) दुर्गापुर
(B) नेपानगर
(C) कानपुर
(D) सतना

12. करेवा (Karewa) किस प्रकार की खेती के लिए प्रसिद्ध है?

(A) केसर
(B) आम
(C) अंगूर
(D) केला

13. राजस्थान में बहुत कम वर्षा होने का कारण क्या है?

(A) यहां बहुत गर्मी होती है
(B) यहां जल उपलब्ध नहीं है और इस प्रकार हवाएं शुष्क रहती हैं
(C) हवाएं किसी प्रकार की बाधाओं को पार नहीं करती हैं, जिसके कारण ठंडा होने के लिए आवश्यक ऊंचाई प्राप्त नहीं होती है
(D) इस क्षेत्र में मॉनसून पहुंचने में असफल रहता है

14. भारत और चीन के बीच की सीमा रेखा को क्या कहते हैं?

(A) रेडक्लिफ रेखा
(B) इंदिरा प्वॉइंट
(C) डूरंड रेखा
(D) मैकमोहन रेखा

15. सारगैसो सागर किसका एक हिस्सा है?

(A) आर्कटिक महासागर का
(B) उत्तरी अटलांटिक महासागर का
(C) दक्षिणी अटलांटिक महासागर का
(D) हिंद महासागर का