करेंट अफेयर्स 2023

करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर 2023 – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं पर आधारित करेंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 से आप UPSC, State PSC, SSC, IBPS, Railway, Police जैसी परीक्षाओं व इंटरव्‍यू में पूछे प्रश्न का आसानी से जवाब देकर सफलता पा सकते है।

1. भारत का पहला स्वदेशी मोटर चालित व्हीलचेयर वाहन किसने विकसित किया?

(A) आईआईटी रुड़की
(B) आईआईटी कानपुर
(C) आईआईटी मद्रास
(D) आईआईटी दिल्ली

2. अफगानिस्तान से भारतीय लोगों भारत लाने के अभियान को क्या नाम दिया गया?

(A) ऑपरेशन काल चक्र
(B) ऑपरेशन महाशक्ति
(C) ऑपरेशन गरुड़
(D) ऑपरेशन देवी शक्ति

3. ऑपरेशन देवी शक्ति अभियान किससे संबंधित है?

(A) काबुल से भारतीय नागरिकों और अफगान सहयोगियों को सुरक्षित दूसरे देश ले जाने
(B) काबुल में अफगानी नागरिकों से भारतीयों को बचाना
(C) तालिबान से युद्ध
(D) काबुल से भारतीय नागरिकों और अफगान सहयोगियों को सुरक्षित भारत लाने

4. न्यूयॉर्क की पहली महिला गवर्नर कौन बनी है?

(A) सलीमा मजारी
(B) जैनेट डी फिओरे
(C) निक्की हेली
(D) कैथी होचुल

5. जर्मनी में भारत के नये राजदूत कौन है?

(A) राहुल श्रीवास्तव
(B) हरीश पर्वथानेनी
(C) विधु नायर
(D) गौरव अहलूवालिया

6. भारत का का सबसे ऊंचा हर्बल गार्डन कहां है?

(A) लद्दाख
(B) जम्मू कश्मीर
(C) उत्तराखंड
(D) हिमाचल प्रदेश

7. विश्व का पहला ‘आयुर्वेद बायो बैंक’ कहां स्थापित किया जायेगा?

(A) वाराणसी
(B) देहरादून
(C) एआईआईए, नई दिल्ली
(D) हरिद्वार

8. ‘अम्ब्रेला हेड’ वाली शैवाल प्रजाति की खोज कहां की गई है?

(A) लक्षद्वीप
(B) अंडमान और निकोबार
(C) श्रीहरीकोटा
(D) इनमें से कोई नहीं

9. गोरखधंधा शब्द पर किस राज्य सरकार ने प्रतिबंध लगाया है?

(A) बिहार
(B) हरियाणा
(C) तमिलनाडु
(D) झारखंड

10. स्वतंत्रता दिवस 2021 की थीम क्या थी?
11. विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस किस दिन मनाया जायेगा?

(A) 10 अगस्‍त
(B) 12 अगस्‍त
(C) 14 अगस्‍त
(D) 15 अगस्‍त

12. देश को आजाद हुए कितने साल हो गए?

(A) 72 साल
(B) 74 साल
(C) 75 साल
(D) 77 साल

13. 15 अगस्त 2022 को कौन सा स्वतंत्रता दिवस है?

(A) 74वां
(B) 75वां
(C) 76वां
(D) 77वां

14. 15 अगस्त 2021 को कौन सा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया?

(A) 73वां
(B) 74वां
(C) 75वां
(D) 76वां

15. भारत का पहला वाटर प्लस शहर कौन बना है?

(A) जबलपुर
(B) इंदौर
(C) कूम्भा
(D) ग्वालियर