करेंट अफेयर्स 2023

करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर 2023 – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं पर आधारित करेंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 से आप UPSC, State PSC, SSC, IBPS, Railway, Police जैसी परीक्षाओं व इंटरव्‍यू में पूछे प्रश्न का आसानी से जवाब देकर सफलता पा सकते है।

1. इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अध्यक्ष कौन है 2021

(A) प्रो. गोवर्धन मेहता
(B) राहुल कुमार
(C) आशीष कुमार चौहान
(D) प्रो. संगीता श्रीवास्तव

2. विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2021 में भारत का स्थान है?

(A) 124वां स्थान
(B) 140वां स्थान
(C) 142वां स्थान
(D) 145वां स्थान

3. राइट लाइवलीहुड अवार्ड्स 2020 किसे प्रदान किया गया?
Question Asked : Uttarakhand Forest Gaurd Exam 2018

(A) एलेस बालियात्स्की
(B) नसरीन सोतौडेह
(C) ब्रायन स्टीवेंसन
(D) उपर्युक्त सभी

4. मिस यूनिवर्स 2020 विजेता कौन है?

(A) जोजिबिनी तुंजी (Zozibini Tunzi)
(B) एंड्रिया मेजा (Andrea Meza)
(C) पिया वुर्ट्ज़बाक (Pia Wurtzbach)
(D) आइरिस मितेनेयर (Iris Mittenaere)

5. वन्य अन्वेषक पुरस्कार 2021 किसे दिया गया?

(A) डॉ. कृति कारंथ
(B) राहुल कुमार
(C) ज़हीदुल हुसैन
(D) पल्लवी घक्काडबी

6. कलकत्ता हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश कौन है?

(A) राजेश बिंदल
(B) अजय कुमार मित्तल
(C) आनंदी बेन पटेल
(D) रामलिंगम सुधाकर

7. इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति कौन है?

(A) प्रो. रतन लाल हांगलू
(B) प्रो. नागेश्वर राव
(C) प्रो. पंकज मोहन
(D) प्रो. संगीता श्रीवास्तव

8. ऑपरेशन दुर्गा का शुभारंभ कब हुआ?

(A) 14 अप्रैल 2017
(B) 15 मार्च 2017
(C) 15 अगस्त 2017
(D) इनमें से कोई नहीं

9. विश्व कला दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 25 मई
(B) 15 अप्रैल
(C) 12 अगस्त
(D) 16 जनवरी

10. जलवायु परिवर्तन के लिए कानून लाने वाला पहला देश कौन बना है?

(A) पाकिस्तान
(B) संजय श्रीनेत
(C) जापान
(D) नेपाल

11. भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक के अध्यक्ष कौन है?

(A) मोहम्मद मुस्तफा
(B) शिव सुब्रमणियम रमण
(C) राजीव गुप्ता
(D) अनिल गुप्ता

12. विश्व में सबसे तेज कोरोना टीकाकरण वाला देश कौन बना है?

(A) भारत
(B) चीन
(C) अमेरिका
(D) जापान

13. UAE की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री कौन बनी है?

(A) क्लाउडी हेंगेरे
(B) एलेन ओकोआ
(C) नौरा अल मतरोशी
(D) मार्गरेट रिया सेडन

14. घनश्याम दास बिड़ला वैज्ञानिक शोध पुरस्कार 2020 विजेता कौन है?

(A) प्रो. राजीव कुमार वार्ष्णेय
(B) प्रो. रूप मलिक
(C) प्रो. सुमन चक्रवर्ती
(D) डॉ राजन शंकरनारायण

15. हर व्यक्ति को स्वास्थ्य बीमा देने वाला पहला राज्य कौन बना है?

(A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C) केरल
(D) मध्य प्रदेश