करेंट अफेयर्स 2023

करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर 2023 – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं पर आधारित करेंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 से आप UPSC, State PSC, SSC, IBPS, Railway, Police जैसी परीक्षाओं व इंटरव्‍यू में पूछे प्रश्न का आसानी से जवाब देकर सफलता पा सकते है।

1. दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति कौन है?

(A) प्रो. योगेश सिंह
(B) पीबी शर्मा
(C) अनिल बैजल
(D) अभिषेक सिंह

2. ‘कैच द रेन’ अभियान किससे संबंधित है?

(A) जल संरक्षण
(B) कृषि विकास
(C) गरीब उत्थान
(D) खेल सुधार

3. मुद्रा लोन पर कितनी रकम ली जा सकती है?

(A) 5 लाख
(B) 10 लाख
(C) 12 लाख
(D) 15 लाख

4. जम्मू एम्स के निदेशक कौन बने है?

(A) डा. अंजली नादिर भट्ट
(B) डॉ. बी. बी. दीक्षित
(C) डा. शक्ति कुमार गुप्ता
(D) डॉ. रविकांत

5. नीति आयोग ने शिक्षा और स्वास्थ्य हेतु राज्यों के साथ कौन सी योजना शुरू की है?

(A) शिक्षा और स्वास्थ्य प्रोग्राम
(B) शिक्षा और स्वास्थ्य नव प्रवर्तन प्रोग्राम
(C) साथ (SATH) प्रोग्राम
(D) स्वास्थ्य के साथ शिक्षा योजना

6. किस देश ने कोरोना की स्पूतनिक वैक्सीन विकसित की है?

(A) भारत
(B) चीन
(C) रूस
(D) कनाडा

7. भारत में प्रथम अंडरवाटर मेट्रो प्रोजेक्ट की शुरुआत कहां होगी?

(A) मुंबई
(B) कन्नूर
(C) कोलकाता
(D) कोच्चि

8. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन की स्थापना कब हुई?

(A) वर्ष 1965
(B) वर्ष 1969
(C) वर्ष 1958
(D) वर्ष 1962

9. मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का संबंध किससे है?

(A) विद्यार्थियों को निःशुल्क प्रशिक्षण
(B) बुजुर्गों का मुफ्त अनाज
(C) ऑनलाइन खरीद बिक्री
(D) बुजुर्गों की बेहतर देखभाल

10. अटल वयो अभ्युदय योजना का संबंध किससे है?

(A) विद्यार्थियों को निःशुल्क प्रशिक्षण
(B) बुजुर्गों का मुफ्त अनाज
(C) बुजुर्गों की बेहतर देखभाल
(D) ऑनलाइन सलाह

11. भारत में सबसे कम उम्र की पायलट कौन बनी है?

(A) भावना
(B) शिवांगी सिंह
(C) आयशा अजीज
(D) स्वाती साहनी

12. लोकतंत्र सूचकांक 2020 में भारत का स्थान कौन सा है?

(A) 27वां स्थान
(B) 51वां स्थान
(C) 53वां स्थान
(D) 35वां स्थान

13. उत्तर प्रदेश विधान परिषद के प्रोटेम स्पीकर कौन बने है?

(A) रमेश चंद यादव
(B) कुंवर मानवेंद्र सिंह
(C) योगी आदित्यनाथ
(D) आनंदीबेन पटेल

14. गढ़वाल राइफल्स के प्रमुख कौन बने है?

(A) ले. जनरल एसके उपाध्याय
(B) ले. जनरल राजेंद्र सिंह
(C) ले. जनरल जयवीर नेगी
(D) ले. जनरल सवनीत सिंह

15. सीबीआई (CBI) के वर्तमान निदेशक कौन है?

(A) ऋषि कुमार शुक्ला
(B) राकेश अस्थाना
(C) प्रवीण सिन्हा
(D) एम. नागेश्वर राव