मध्य प्रदेश

1. इंदौर से जयपुर को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग कौन सा है?

(A) राजमार्ग 52
(B) राजमार्ग 472
(C) राजमार्ग 03
(D) राजमार्ग 46

2. मांडू किस जिले में है?

(A) ओरछा
(B) धार
(C) ग्वालियर
(D) चंदेरी

3. हिंडोला महल कहां पर स्थित है?

(A) ओरछा
(B) मांडू
(C) ग्वालियर
(D) चंदेरी

4. मध्य प्रदेश का पहला समाचार पत्र कौन सा है?

(A) नवभारत
(B) अखबार ग्वालियर
(C) मालवा अखबार
(D) नई दुनिया

5. ग्वालियर राज्य की स्थापना किसने की थी?

(A) माधवराव सिंधिया
(B) बाजीराव सिंधिया
(C) महादजी सिंधिया
(D) जीवाजी राव सिंधिया

6. मध्य प्रदेश में अवंतिकापुरी किसे कहा जाता था?

(A) विदिशा
(B) उज्जैन
(C) इंदौर
(D) धार

7. भीमबेटका किसके लिए प्रसिद्ध है?

(A) गुफाओं के लिए
(B) खनिज
(C) बौद्ध
(D) सोन नदी का उद्गम

8. बूढ़ा देव किस जनजाति के प्रमुख देवता है?

(A) कोल जनजाति
(B) भिलाला जनजाति
(C) भील जनजाति
(D) बैगा जनजाति

9. बधाई कहां का लोक नृत्य है?

(A) बुंदेलखंड
(B) मालवा
(C) भोपाल
(D) खजुराहो

10. आल्हा-ऊदल किससे संबंधित थे?

(A) चंदेरी से
(B) विदिशा से
(C) महोबा से
(D) पन्ना से

11. रानी दुर्गावती कहां की रानी थी?

(A) मंडला
(B) मांडू
(C) असीरगढ़
(D) रामगढ़

12. मध्य प्रदेश में रावण की पूजा कहां होती है?

(A) सागर जिले का ढाना गाँव
(B) शाजापुर जिले का भादखेड़ी
(C) जलबपुर जिले का सीहोरा
(D) मंदसौर में

13. परमार वंश का संस्थापक कौन था?

(A) धूमराज
(B) राजा भोज
(C) उपेंद्र कृष्णराज
(D) भारमल कछवा

14. कालिदास के किस ग्रंथ में अमरकंटक के सौंदर्य का चित्रण है?

(A) कुमारसम्भवम्
(B) शाकुंतलम्
(C) मेघदूतम्
(D) ऋतु-संहार

15. तानसेन का मकबरा कहां है?

(A) ग्वालियर
(B) शिवपुरी
(C) भोपाल
(D) आगरा