मध्य प्रदेश

1. मध्य प्रदेश में सबसे अधिक क्षेत्र में कौन-सी फसल बोई जाती है?
Question Asked : MPPCS Pre. 1995

(A) चावल
(B) गेहूं
(C) सोयाबीन
(D) ज्वार

2. मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कौन है 2023

(A) रामेश्वर शर्मा
(B) नरोत्तम मिश्रा
(C) शिवराज सिंह चौहान
(D) गिरीश गौतम

3. मध्य प्रदेश की पुरानी राजधानी क्या थी?

(A) ग्वालियर
(B) विदिशा
(C) सागर
(D) नागपुर

4. मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा गुफा समूह कौन सा है?

(A) पांडव गुफाएँ
(B) शंकराचार्य की गुफाएँ
(C) भीमबेटका की गुफाएँ
(D) इनमें से कोई नहीं

5. मध्य प्रदेश के किस जिले को ‘दक्षिण का प्रवेश द्वार’ कहा जाता है?

(A) बुरहानपुर
(C) छतरपुर
(B) सागर
(D) दमोह

6. भोपाल से पहले मध्य प्रदेश की राजधानी कहाँ थी?

(A) ग्वालियर
(B) विदिशा
(C) सागर
(D) नागपुर

7. मध्य प्रदेश गान किसने लिखा और किसने गाया था?

(A) बालकवि बैरागी
(B) माखनलाल चतुर्वेदी
(C) महेश श्रीवास्तव
(D) दीपक तिवारी

8. मध्य प्रदेश का नामकरण किसने किया?

(A) भीमराव रामजी आंबेडकर
(B) महादेवी वर्मा
(C) पंडित जवाहर लाल नेहरू
(D) इनमे से कोई नहीं

9. मध्यप्रदेश का राजकीय गान कौन सा है?

मध्यप्रदेश का राजकीय गान (State Anthem of Madhya Pradesh in Hindi) : मध्य प्रदेश गान के रचयिता महेश श्रीवास्तव है। मध्य प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार शासकीय कार्यालयों, कॉलेजों और स्कूलों के साथ ही शासकीय कार्यक्रमों में जहां भी राष्ट्र गान या राष्ट्र गीत का गायन होता है, वहां मध्य प्रदेश गान का भी गायन अनिवार्य है। इसके आदेश राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने 8 जुलाई 2011 को जारी किये थे।सुख का दाता सबका साथी अपना मध्य प्रदेश है को मध्य प्रदेश का राज्य गान है।

मध्यप्रदेश का राजकीय गान/गीत

सुख का दाता, सब का साथी, शुभ का यह संदेश है,
मां की गोद, पिता का आश्रय, मेरा मध्यप्रदेश है।

विंध्याचल सा भाल, नर्मदा का जल जिसके पास है,
यहां ताप्ती और बेतवा का पावन इतिहास है।
उर्वर भूमि, सघन वन, रत्न सम्पदा जहां अशेष है,
स्वर-सौरभ-सुषमा से मंडित, मेरा मध्यप्रदेश है।

सुख का दाता, सब का साथी, शुभ का यह संदेश है,
मां की गोद, पिता का आश्रय, मेरा मध्यप्रदेश है।

क्षिप्रा में अमृत घट छलका, मिला कृष्ण को ज्ञान यहां,
महाकाल को तिलक लगाने, मिला हमें वरदान यहां।
कविता, न्याय, वीरता, गायन, सब कुछ यहां विशेष है,
हृदय देश का यह, मैं इसका, मेरा मध्यप्रदेश है।

सुख का दाता, सब का साथी, शुभ का यह संदेश है,
मां की गोद, पिता का आश्रय, मेरा मध्यप्रदेश है।

चंबल की कल-कल से गुंजित, कथा तान, बलिदान की,
खजुराहो में कथा कला की, चित्रकूट में राम की।
भीमबैठका आदिकला का, पत्थर पर अभिषेक है,
अमृतकुंड अमरकंटक में, ऐसा मध्यप्रदेश है।

सुख का दाता, सब का साथी, शुभ का यह संदेश है,
मां की गोद, पिता का आश्रय, मेरा मध्यप्रदेश है।

10. भारत की सबसे बड़ी मस्जिद कहां पर स्थित है?

(A) ग्वालियर
(B) भोपाल
(C) उज्जैन
(D) मुरैना

11. मैहर मंदिर में कितनी सीढ़ियां हैं?

(A) 1053 सीढ़ियां
(B) 1063 सीढ़ियां
(C) 1100 सीढ़ियां
(D) 1630 सीढ़ियां

12. मध्यप्रदेश में कर्क रेखा कितने जिलों से होकर गुजरती है?

(A) 10 जिलों से
(B) 4 जिलों से
(C) 11 जिलों से
(D)14 जिलों से

13. मालवा पठार कहां स्थित है?

(A) मध्य प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) केरल
(D) उत्तर प्रदेश

14. मालवा क्षेत्र में कौन सी मिट्टी पाई जाती है?

(A) मिश्रित मिट्टी
(B) जलोढ़ मिट्टी
(C) लाल-पीली मिट्टी
(D) काली मिट्टी

15. तुर्रा कलंगी लोकनाट्य किस क्षेत्र में प्रसिद्ध है?

(A) मालवा
(B) निमाड़
(C) बुंदेललखंड
(D) बघेलखंड