मध्य प्रदेश

1. खजुराहो में कितने मंदिर हैं?

(A) 15 मंदिर
(B) 20 मंदिर
(C) 22 मंदिर
(D) 25 मंदिर

2. सांची स्तूप की खोज किसने की थी?

(A) राजा भोज
(B) सर जॉन मार्शल
(C) महादेवी सांची
(D) जनरल टेलर

3. सांची स्तूप का निर्माण किसने करवाया था?

(A) चन्द्रगुप्त
(B) गातम बुद्ध
(C) महावीर
(D) अशोक

4. अखिल भारतीय शास्त्रीय नृत्य उत्सव कहां आयोजित होता है?

(A) पंचमढ़ी
(B) खजुराहो
(C) ग्वालियर
(D) ओरछा

5. फड़के स्टूडियो कहां स्थित है?

(A) ग्वालियर
(B) रीवा
(C) धार
(D) भोपाल

6. मांडू का जहाज महल किसने बनवाया था?

(A) गयासुद्दीन
(B) राजा आनंद देव
(C) अलाउद्दीन खाँ
(D) होसांग शाह

7. मांडू का किला किसने बनवाया था?

(A) गयासुद्दीन
(B) राजा आनंद देव
(C) अलाउद्दीन खाँ
(D) होसांग शाह

8. मांडू किससे संबंधित है?

(A) जीवाजी राव
(B) रानी रूपमति
(C) अलाउद्दीन खाँ
(D) झलकारी बाई

9. मध्य प्रदेश में कितने ज्योतिर्लिंग है?

(A) 1 ज्योतिर्लिंग
(B) 2 ज्योतिर्लिंग
(C) 3 ज्योतिर्लिंग
(D) 4 ज्योतिर्लिंग

10. रानी लक्ष्मी बाई की समाधि कहां पर है?

(A) मंडला
(B) मांडू
(C) जबलपुर
(D) ग्वालियर

11. मध्य प्रदेश का प्रसिद्ध वस्त्र प्रकार है?

(A) कोटा
(B) तंतुज
(C) खद्दर
(D) चंदेरी

12. भीमबेटका की गुफाएं कहां स्थित है?

(A) भोपाल
(B) पंचमढ़ी
(C) सिंगरौली
(D) अब्दुल्लागंज-रायसेन

13. गौर नृत्य का संबंध किस जनजाति से है?

(A) बैगा
(B) मुड़िया
(C) दंडामी माड़िया
(D) कोरकू

14. मध्यप्रदेश में निमाड़ उत्सव कहां आयोजित होता है?

(A) खजुराहो
(B) महेश्वर
(C) ओंकारेश्वर
(D) मांडू

15. खजुराहो स्थित मंदिरों का निर्माण किसने किया था?

(A) बघेल वंश
(B) परमार वंश
(C) चंदेल वंश
(D) बुंदेला वंश