सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. पुस्तकालय विज्ञान के जनक कौन है?

(A) जगदीश प्रसाद
(B) डॉ. एस आर रंगानाथन
(C) अरिंधम चौधरी
(D) प्रोफेसर गुरुदत्त सोंधी

2. भारत के प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त कौन थे?
Question Asked : RRB, SSC Exams

(A) के. वी. के. सुंदरम
(B) सुकुमार सेन
(C) ओम प्रकाश रावत
(D) एस. पी. सेन वर्मा

3. मुख्य चुनाव आयुक्त का वेतन कितना है?

(A) Rs. 50,000
(B) Rs. 1,50,000
(C) Rs. 2,00,000
(D) Rs. 2,50,000

4. राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन हैं?

(A) लललिता कुमारमंगलम
(B) रेखा शर्मा
(C) प्रतिमा पुरी
(D) जयंती पटनायक

5. नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक का वेतन कितना है?

(A) Rs. 50,000
(B) Rs. 80,000
(C) Rs. 90,000
(D) Rs. 1,00,000

6. नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति कौन करता है?

(A) प्रधानमंत्री
(B) वित्त मंत्री
(C) संसद
(D) राष्ट्रपति

7. राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन है?

(A) मोहसिन रजा
(B) एम.आर. मसान
(C) रिजवान अहमद
(D) न्यायमूर्ति एम.एच. बेग

8. Who inaugurated first Asian Games?

(A) Pt. Jawaharlal Nehru
(B) Dr. Rajendra Prasad
(C) Mahatma Gandhi
(D) Indira Gandhi

9. What is the Motto of the Asian Games?

(A) Ever Onward
(B) Goodwill and Love
(C) Play the game, in the spirit of the game
(D) Promote Sports

10. एशियाई खेलों का सर्वप्रथम आयोजन कब हुआ था?

(A) टोक्यो, जापान
(B) जकार्ता, इंडोनेशिया
(C) नई दिल्ली, भारत
(D) मनीला, फिलिपींस

11. एशियाई खेल का मोटो क्या है?

(A) हमेशा आगे की ओर
(B) सद्भाव और प्रेम
(C) भारतीय लोगों को खेलों के प्रति जगाना
(D) खेलों को बढ़ावा

12. एशियाई खेल के जनक कौन है?

(A) महात्मा गांधी
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) इंदिरा गांधी
(D) प्रोफेसर गुरुदत्त सोंधी

13. 1966 में भारत पहली बार किस खेल में फाइनल में आया?

(A) हॉकी
(B) कबड्डी
(C) घुड़सवारी
(D) गोल्फ

14. प्रथम एशियाई खेल का आयोजन कहाँ हुआ था?

(A) टोक्यो, जापान
(B) जकार्ता, इंडोनेशिया
(C) नई दिल्ली, भारत
(D) मनीला, फिलिपींस

15. शिक्षा कितने प्रकार की होती है?

(A) 2 प्रकार
(B) 3 प्रकार
(C) 4 प्रकार
(D) 5 प्रकार