सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. विश्व विरासत दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 21 जून
(B) 18 अप्रैल
(C) 8 अप्रैल
(D) 7 अप्रैल

2. विश्व धरोहर दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 21 जून
(B) 18 अप्रैल
(C) 8 अप्रैल
(D) 7 अप्रैल

3. विश्व स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 21 जून
(B) 2 मई
(C) 2 अप्रैल
(D) 7 अप्रैल

4. विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 21 जून
(B) 2 मई
(C) 2 अप्रैल
(D) 20 जुलाई

5. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 10 सितम्बर
(B) 11 मई
(C) 29 अगस्त
(D) 11 जुलाई

6. हिन्दू मजदूर सभा 1948 के संस्थापक कौन थे?
Question Asked : Civil Services (Preliminary) Examination, 2018

(A) बी. कृष्ण पिल्लई, ईएमएस नम्बूदिरिपाद और केसी जॉर्ज
(B) जयप्रकाश नारायण, दीन दयाल उपाध्याय और एमएन रॉय
(C) सीपी रामास्वामी अययर, के कामकाज और वीरेशलिंगम पंतुलु
(D) अशोक मेहता, टीएस रामानुजम और जीजी मेहता

7. भारतीय तिरंगा किस व्यक्ति ने बनाया था?

(A) हनुमंतारायडु
(B) जे.बी. कृपलानी
(C) हाकिम अजमल खान
(D) पिंगली वेंकैया

8. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के सदस्यों की संख्या कितनी है?
Question Asked : MPPSC Prelims Exam 2018

(A) 188 सदस्य
(B) 189 सदस्य
(C) 187 सदस्य
(D) 190 सदस्य

9. अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है?
Question Asked : MPPSC Prelims Exam 2018

(A) 20 अप्रैल
(B) 5 जून
(C) 22 अप्रैल
(D) 3 मार्च

10. भारत का सबसे पहला जैविक खेती पर आधारित राज्य कौन-सा है?
Question Asked : MPPSC Prelims Exam 2018

(A) मध्य प्रदेश
(B) केरल
(C) सिक्किम
(D) अरुणाचल प्रदेश

11. मध्य प्रदेश का राजकीय पक्षी क्या है?
Question Asked : MPPSC Prelims Exam 2018

(A) मोर
(B) मूरहेन
(C) शाही बुलबुल (पैराडजइस फ्लाइकैचर)
(D) तोता

12. टेलीविजन पर सबसे लंबे समय तक चलने वाला हिंदी धारावाहिक कौनसा है?

(A) बालिका वधू
(B) उतरन
(C) रामायण
(D) हम लोग

13. भारत में दूरदर्शन की शुरुआत कब हुई?

(A) 1 सितंबर, 1959
(B) 5 सितंबर, 1959
(C) 9 अगस्‍त 1959
(D) 9 अगस्‍त 1984

 

14. 1000 एपिसोड पार करने वाला पहला हिंदी सीरियल कौन सा है?

(A) बालिका वधू
(B) उतरन
(C) रामायण
(D) हम लोग

15. भारत में कितने राष्ट्रीय दल है?

(A) 5 राष्ट्रीय दल
(B) 6 राष्ट्रीय दल
(C) 7 राष्ट्रीय दल
(D) 8 राष्ट्रीय दल