सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. वंदना कटारिया किस खेल से संबंधित है?

(A) हॉकी
(B) फ्रीस्टाइल कुश्ती
(C) बास्केटबाल
(D) वॉलीबाल

2. गगन नारंग किस खेल से संबंधित है?

(A) बिलियर्डस्
(B) निशानेबाजी
(C) हॉकी
(D) वॉलीबाल

3. धनराज पिल्लै किस खेल से संबंधित है?

(A) बिलियर्डस्
(B) निशानेबाजी
(C) हॉकी
(D) वॉलीबाल

4. संजीव राजपूत किस खेल से संबंधित है?

(A) टेनिस
(B) निशानेबाजी
(C) बिलियर्डस्
(D) वॉलीबाल

5. अभिनव बिंद्रा किस खेल से संबंधित है?

(A) निशानेबाजी
(B) टेनिस
(C) बिलियर्डस्
(D) वॉलीबाल

6. पंकज आडवाणी किस खेल से संबंधित है?

(A) बैडमिंटन
(B) टेनिस
(C) बिलियर्डस्
(D) वॉलीबाल

7. साक्षी मलिक किस खेल से संबंधित है?

(A) बैडमिंटन
(B) फ्रीस्टाइल कुश्ती
(C) बास्केटबाल
(D) वॉलीबाल

8. वरुण सिंह भाटी किस खेल से संबंधित है?

(A) बैडमिंटन
(B) टेनिस
(C) पैरा-एथलीट
(D) वॉलीबाल

9. संसद भवन किसने बनवाया था?

(A) वायसराय लार्ड इरविन
(B) एडविन लटियन्स
(C) हर्बर्ट बेकर
(D) ड्यूक आफ कनाट

10. संसद भवन में कितने खम्बे है?

(A) 100 खम्बे
(B) 114 खम्बे
(C) 115 खम्बे
(D) 200 खम्बे

11. संसद भवन में कितने कमरे है?

(A) 100 कमरें
(B) 150 कमरें
(C) 250 कमरें
(D) रिकॉर्ड मौजूद नहीं

12. पारसनाथ की ऊंचाई कितनी है?

(A) 1,350 मीटर
(B) 1,370 मीटर
(C) 1,470 मीटर
(D) ज्ञात नहीं की गयी

13. चीन की दीवार की ऊंचाई कितनी है?

(A) 25 फ़ीट
(B) 30 फ़ीट
(C) 35 फ़ीट
(D) ज्ञात नहीं की गयी

14. कैलाश पर्वत की ऊंचाई कितनी है?

(A) 6,628 मीटर
(B) 6,638 मीटर
(C) 6,658 मीटर
(D) ज्ञात नहीं की गयी

15. शाहजहां ने ताजमहल कब बनवाया?

(A) वर्ष 1630 से 1650 तक
(B) वर्ष 1631 से 1653 तक
(C) वर्ष 1635 से 1653 तक
(D) वर्ष 1641 से 1657 तक