गगन नारंग किस खेल से संबंधित है?
(A) बिलियर्डस्
(B) निशानेबाजी
(C) हॉकी
(D) वॉलीबाल
गगन नारंग निशानेबाजी खेल से संबंधित है। वह वर्ष 2012 में लंदन ओलंपिक में भारत की ऐस एयर राइफल निशानेबाजी में एक व्यक्तिगत पदक जीतने वाले पहले भारतीय हैं। नारंग ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में 701.1 के अंतिम स्कोर के साथ कांस्य पदक और 701.5 स्कोर के साथ रजत पदक जीता था। 6 मई 1983 को चेन्नई, तमिलनाडु में जन्में गगन नारंग मूल रूप से हरियाणा, पानीपत के निवासी हैं।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : खेल करेंट अफेयर्स, खेल जगत प्रश्नोत्तरी, खेल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams