सामान्य विज्ञान

1. परमाणु बम का विकास किसने किया था?
Question Asked : SSC 2002

(A) जे रॉबर्ट ओपेन हीमर
(B) वर्नर वॉन ब्रॉन
(C) एडवर्ड टेलर
(D) सैमुएल कोहेन

2. एक्स-रे का आविष्कार किसने किया था?
Question Asked : RRB 2003

(A) हॉपकिन्स
(B) रॉन्टजन
(C) मार्कोनी
(D) मोर्स

3. टेलीविजन का आविष्कार किसने किया था?
Question Asked : RRB 2002

(A) डब्ल्यू रैमजे
(B) रॉबर्ट मालेज
(C) जॉन लॉगी बेयर्ड
(D) जॉनसन

4. अल्फ्रेड नोबेल ने किसकी खोज की थी?
Question Asked : UPPCS 2011, 2015

(A) हवाई जहाज
(B) टेलीफोन
(C) सेफ्टी लैंप
(D) डायनामाइट

5. रडार (Radar) के आविष्कारक कौन थे?
Question Asked : UPPCS 2011, 2015

(A) जे एच वान टैसेल
(B) बिल्हेल्म के रॉन्टजन
(C) पी टी फार्न्सवर्थ
(D) रॉबर्ट वाट्सन

6. कॉस्मिक किरणों की खोज किसने की थी?
Question Asked : UPPCS 2011, 2015

(A) ब्रूनो रोसी
(B) विक्टर हेस
(C) कॉपरनिकस
(D) एडविन हबल

7. आकाशीय पिंडों का अध्ययन क्या कहलाता है?
Question Asked : UPPCS 2011, 2015

(A) एस्ट्रोफिजिक्स
(B) एस्ट्रोनॉमी
(C) एस्ट्रॉनाटिक्स
(D) एस्ट्रॉलॉजी

8. ब्लैक होल के सिद्धांत को किसने प्रतिपादित किया था?
Question Asked : UPPCS 2011, 2015

(A) सी बी रमन
(B) एच जे भाभा
(C) एस चंद्रशेखर
(D) एच. खुराना

9. एक खगोलीय इकाई के बीच की औसत दूरी क्या है?
Question Asked : MPPSC 2010

(A) पृथ्वी और सूर्य
(B) पृथ्वी और चंद्रमा
(C) बृहस्पति और सूर्य
(D) प्लूटो और सूर्य

10. पृथ्वी सूर्य का एक चक्कर कितने दिनों में लगाती है?
Question Asked : Uttarakhand B.ED 2013

(A) 360 दिन
(B) 364 दिन
(C) 365.25 दिन
(D) 24 घंटे

11. लाल ग्रह के नाम से कौन सा ग्रह जाना जाता है?
Question Asked : Uttarakhand B.ED 2013

(A) बुध ग्रह
(B) शुक्र ग्रह
(C) मंगल ग्रह
(D) शनि ग्रह

12. अंतरिक्ष यात्री को आकाश का रंग कैसा दिखाई देता है?
Question Asked : Bihar Polytechnic 2007, MP (Ji) 2014)

(A) नीला
(B) लाल
(C) सफेद
(D) काला

13. हैली का धूमकेतु सूर्य की परिक्रमा कितने वर्षों में करता है?
Question Asked : Bihar Polytechnic 2007, MP (Ji) 2014)

(A) 40 वर्षों में
(B) 46 वर्षों में
(C) 60 वर्षों में
(D) 76 वर्षों में

14. सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह कौन सा है?
Question Asked : Bihar Polytechnic 2007, MP (Ji) 2014)

(A) शनि
(B) बृहस्पति
(C) मंगल
(D) प्लूटो

15. सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह कौन सा है?
Question Asked : UP Subordinate 2016

(A) बुध
(B) शुक्र
(C) पृथ्वी
(D) मंगल